विंक कोइन क्या है? Wink Coin (WIN) in Hindi

Wink Coin (WIN) in Hindi, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग चर्चा करेंगे कि विंक कॉइन क्या है? और हम कैसे विंक कॉइन में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है?

ऐसा देखा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से बढ़ रही है क्युकि हमने देखा की बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी बहुत ही कम समय से उसके इवेशाको को बहुत अच्छा रिटर्न्स दिया, इसीलिए लोग आज के समय में क्रिप्टो में निवेश करना चाहते है| लेकिन क्रिप्टो में निवेश करने से पहले हमने उस करेंसी के बारे में अच्छे से जानकारी अर्जित कर लेना चाहिए जिसमे हम निवेश करना चाहते है| अगर आप भी Wink Coin (WIN) में निवेश करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े|

विंक कोइन क्या है? What is Wink Coin in Hindi

हाल फिलहाल से क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और लोग छोटे-छोटे कॉइन जैसे SHIBA INU, DOGECOIN के हाई रिटर्न्स को देखकर ऐसे ही छोटे कॉइन में निवेश करना चाहते है| विंक कॉइन भी एक इसी प्रकार का क्रिप्टो करेंसी की कॉइन है, वास्तव में Wink एक ब्लॉकचैन है, यह सॉफ्टवेर डेवलपर्स को Decentralized गेम्स बनाने में मदद करता है| इस ब्लॉकचैन को खासतौर पर गेमिंग प्लातेफ़ोर्म के लिए ही बनाया गया है|

Read Also:  CashBean App क्या हैं? CashBean App से Instant लोन कैसे लें?

आपको बता दे कि विंक का नाम पहले TRONBet था जो जिसे TRON नेटवर्क की सहायता से बनाया गया था| इसे Tron नेटवर्क की सहायता से बनाया गया था इसीलिए इसे Decentralized TRC20 टोकन भी कहा जाता है| साथ-ही यह विंक ब्लॉकचैन को कूद की क्रिप्टोकरेंसी होने के कारण इसी Wink Coin के नाम से भी जाना जाता है|

विंक कॉइन का इतिहास- Wink Coin History

Wink Coin के प्रोजेक्ट को वर्ष 2019 के जुलाई माह में शुरू किया गया था, जब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी थी, तब यह कुछ खाश परफॉर्म नहीं कर रहा था| जाब अहली बार इस कॉइन को वर्ष 2019 में 2 अगस्त के दिन Coin Market Website में लिस्ट किया गया था तब उस समय इस कॉइन का कीमत लगभग $0.0004081 था|

लेकिन मार्किट में लिस्ट होने के बाद यह कॉइन का मूल्य बढ़ने के बजे बहुत ही तेजी से घटने लगा| लिस्ट होने के महज 5 महीने में ही इसका मूल्य $0.0004081से घटकर $0.000093 पहुच गया था, जिससे इस कॉइन में निवेश करने वाले निवेशको को भरी नुक्सान का सामना करना पड़ा|

Read Also:  Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से

इस कॉइन का कीमत बहुत तेज़ी से घटते-बढ़ते रहता है, इसीलिए अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो इसके बारे में अच्छे से निवेश जरुर कर ले|

Wink Coin कैसे काम करता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि विंक कॉइन एक TRC-20 टोकन है, यह एक ब्लॉकचैन भी है जो खासकर गेमिंग इंडस्ट्री को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है| जब भी कोई किसी प्रकार का गेम बनाने के लिए विंक का उपयोग करता है, और किसी भी प्रकार का लेन-देन के लिए विंक कॉइन का स्तेमाल करता है तो इसका प्रभाव विंक कॉइन के कीमत पर पड़ता है|

Wink Coin का भविष्य

समय से साथ-साथ क्रुप्तो में निवेश करने वे निवेशको की संख्या भी बढती जा रही है, ऐसा देखा जा रहा है कि पिछले वर्ष से युवा वर्ग के लोगों का रुझान क्रिप्टो में निवेश करने का बढ़ते जा रहा है| क्रिप्टो में निवेश करने वाले निवेशको का मानना है कि Wink Coin छोटा निवेश के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है| कभी भी इस तरह के छोटे कॉइन में ज्यादा रुपया निवेश न करे| क्रिप्टो की लोकप्रियता को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस कॉइन का मूल्य भविष्य में बढेगा और इसके निवेशको को अच्छा रिटर्न्स देगा|

Read Also:  Octa FX क्या है? Octa FX से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने चर्चा किया कि विंक कोइन क्या है? What is Wink Coin in Hindi. उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा| अगर पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|