Aadhar Card Photo Change: दोस्तों आपलोगों को पता ही होगा की आज के जमाने में आधार कार्ड का कितना काम पड़ता हैं, यह हमारा सबसे ज्यादा valid ID माना जाता हैं| चाहे बैंक हो या कोई ऑनलाइन काम हर जगह इसका use होता हैं, इसके बिना आपका कोई काम नहीं होता हैं| ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड में धुंधली फोटो लगी हुआ है तो आपको कई मुसीबतों का सामना करना पर सकता है| आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा अर्थात नाम, पता, जन्म-तिथि,फिंगरप्रिंट आदि रहता है और इस कारण से यह सबसे ज्यादा सिक्योर भी माना जाता हैं| इसीलिए आप अपने आधार कार्ड को तुरंत ही फोटो को बदल ले ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी न हो|
Aadhar Card Photo Change: ऐसे लगाये साफ फोटो आसानी से आधार कार्ड में
दोस्तों बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता है की आधार कार्ड में कैसे कोई नाम, मोबाइल नंबर, तथा फोटो को बदला जाता हैं और यही बदलने की परक्रिया नहीं मालूम होने के करना आगे चलकर कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं| आज हम इस post के माध्यम से बताएँगे की आधार कार्ड में क्या-क्या होना जरुरी हैं|

आधार कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको नजदीकी आधार सेंटर में जाना होगा उहा से आपको फॉर्म मिल जायेगा या आप डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट https://uidia.gov.in/ से जाकर भी कर सकते हैं|
- जो फॉर्म मिलेगा उसको भरकर जमा करना होगा और आपको उसके साथ अपना वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ का जरुरत पढ़ सकता हैं|
- आधार सेंटर में ही आपका बायोमेट्रिक होगा और आपको एक स्लिप दिया जायेगा जिसपर ERN नंबर रहता है और इसी की मदत से आप अपना आधार का स्टेटस को चैक कर सकते हैं|
- इस प्रक्रिया के दौरान आपको 40 रुपया भुक्तान करना होगा और 15 दिन के दौरान दिए गए पते में पहुच जायेगा|
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में आधार कार्ड से रिलेटेड बात की चर्चा की है जिसमे हमने धुंधला फोटो और इसको कैसे सुधार जाये इसको बताया है उमीद है आपको पसंद आया होगा |
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से