[PDF] Aadhar Gazetted Form pdf Download 2021 | Printable | Editable

Aadhar Gazetted Form pdf Download, Aadhaar Enrollment Form PDF, Aadhaar Gazetted Correction Form PDF को डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ से बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है|

आजकल हमलोग को आधार कार्ड की जरूरत लगभग सभी कार्यों में होती ही है, बिना आधार कार्ड के भारत में रहना अभी नामुमकिन सा हो गया है| आधार कार्ड एक परिचय पत्र है जो सिर्फ भारतीय नागरिक के लिए ही है|

आपको बता दे अगर आप आधार कार्ड बनवाने चाहते है तो आपके पास पहले से ही एक valid परिचय पत्र होना चाहए ताकि यह पता चल सके की आप भारत के ही नागरिक है| लेकिन अगर आपके पास पहले से कोई valid ID कार्ड नहीं है तो ऐसी स्तिथि में आप Aadhaar Enrollment Form की मदद से अपने नजदीकी आधार सेंटर जाके आधार कार्ड बनवा सकते है|

आज के इस पोस्ट में हमलोग Aadhar Gazetted Form के बारें में इनफार्मेशन शेयर करेंगे, आधार करेक्शन या नया आधार कार्ड बनवाने से पहले आपको यह बात जरुरु जानना चाहिए|

Read Also:  NiyoX banking क्या है? जाने विस्तार से

Aadhaar Enrollment Certificate

Aadhar Gazetted Form pdf Download 2021

आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट की आवश्यकता आधार कार्ड बनवाने के लिए भारत के उन नागरिको को पढ़ती है जिसके पास कोई भी valid परिचय पत्र नहीं है| आप आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट की सहायता से आप अपने आधार कार्ड में सुधार भी कर सकते है|

आपको शायद पता ही होगा आधार कार्ड UIDAI यानि Unique Identification Authority of India द्वारा जारी किया जाता है| वर्तमान समय में आधार कार्ड भारत का प्रमुख परिचय पत्र है| जो भारत में सभी सरकारी कार्य के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है| आप आधार कार्ड के बिना भारत सरकार से किसी भी तरह के अनुदान से वंचित रह जायेंगे| इसीलिए भारत के नागरीक होने के कारण हमलोग को आधार कार्ड बनवाना ही चाहिए|

Download Aadhar Gazetted Form pdf

निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप Aadhar Gazetted Form की PDF को डाउनलोड कर सकते है और अच्छे quality में प्रिंट करके इसका इस्तेमाल आधार कार्ड बनवाने या सुधारने के लिए कर सकते है|

उम्मीद है की आप ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट की form को डाउनलोड कर चुके होंगे| अगर डाउनलोड के दौरान कोई भी परेशानी आये तो हमें कमेंट जरुर करे|

Read Also:  Shiv Chalisa in Bengali PDF (Free Download)

Aadhaar Enrollment Certificate कौन-कौन जारी कर सकता है

आधार कार्ड बनवाने या करेक्शन करने के लिए Aadhaar Enrollment Certificate निम्न अधिकारी जारी कर सकता है|

  • तहसीलदार
  • ग्राम पंचायत प्रधान या प्रमुख
  • सांसद, विधायक
  • नगर पार्षद
  • एक अन्य उच्च स्थर पर कार्यरत पधादिकारी

सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट फॉर्म कैसे भरें ?

Aadhar Gazetted Form डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे इस form के pdf को प्रिंटर की सहायता से निकलना पड़ेगा| और उसके बाद आपको एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की भी आवश्यकता पड़ती है| इसीलिए form बढ़ने से पहले अपने पास अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो जरुर रख ले| आपको यह form का सत्यापन ऊपर दिए गए अधिकारी में से किसी से भी करवाना होगा, उसके बाद आप उस form को की सहायता से आधार कार्ड बनवा सकते है या पहले से उपलब्ध आधार कार्ड को सुधार कर सकते है|

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट में हमने आपके साथ Aadhar Gazetted Form pdf Download शेयर किया उम्मीद है की आप यहाँ से Aadhaar Gazetted Correction Form PDF को डाउनलोड कर चुके होंगे| आप आप इस फॉर्म को भरकर और सत्यापन करके अपना आधार कार्ड बनवा या सुधार कर सकते है|

Read Also:  सरस्वती आरती PDF | Saraswati Aarti in Hindi PDF

आधार कार्ड से जुड़े और भी सुचना या जानकारी के लिए के लिए कृपया आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट जरुर करे क्युकि वह आपको आधार कार्ड से जुड़े कोई भी जानकारी विस्तार से प्राप्त हो जाएगी|