Boat Rockerz 400 Review in Hindi – बोट Rockerz 400 का रिव्यु

Boat Rockerz 400 Review in Hindi: आज के समय में Bluetooth Headphone और Earphone का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है | आजकल इसे सबकोई उपयोग करने लगा है | इसीलिए हम आपलोगों के लिए लेकर आये है Boat Rockerz 400, Bluetooth Headset का Review और इस post के माध्यम से देखंगे की यह केसा है और इसकी अच्छाई क्या – क्या है |

Box Content :

 इसके साथ आपको एक user guide मिलता है जिसमे headphone के बारे में विस्तार से बताया गया है |

साथ ही Boat की तरफ से 1 साल की warranty card भी मिल जाती है जिसका इस्तेमाल headphone खराब होने पर मुफ्त में ठीक करने के लिए किया जाता है |

3.5mm वाले aux cable भी देखने को मिलता है |

इसके अलावा आपको micro USB charging cable भी मिल जायेगा और दोनों की quality आपको ठीक ठाक मिल जाएगी |

Built quality / Design :

Boat Rockerz 400 Review in Hindi
Boat Rockerz 400 Review in Hindi

यदि हम इसकी Built Quality की बात करे तो इसके side में Boat की Branding काफी अच्छी से दी गई है | ये जो materiyal है वो plastic का है और Finishing के साथ यह काफी बढ़िया look देता है |

Read Also:  जाने कैसे ठगा Power Bank App | Power Bank App Scam ko

तथा ऊपर की Head strip काफी flexible plastic का बना हुआ है और  यह काफी soft है जिसके कारण सिर में बहुत हल्का महसूस होता है |

इसके Head strap की size को कम ज्यादा किया जा सकता है, साथ में ये थोरा सा tilt भी होते है | जिसके कारण Head पर आराम से fit बेठता है | साथ ही यह आसानी से Fold भी हो जाती है जिसके कारण सफर के दौरान इसे carry करना बहुत आसान हो जाता है |

Headphone के एक spiker के ऊपर आपको देखने को मिल जाता है  volume Button, Play/Pause Button और 3.5mm का Audio port साथ ही साथ एक mic और LED notification Light |

Sound Quality :

यदि हम sound quality की बात करे तो Boat की तरह से आने वाले इस headphone में काफी साफ सुथरा और clear sound देखने को मिलता है | इसकी sound न तो बहुत ज्यादा loud और न ही बहुत ज्यादा कम | सीधे तौर में कहा जाये तो इसमें balanced sound देखने को मिलता है, साथ ही इस headphone में Bass का optimization भी सही ढंग से किया गया है,  और इसमें  Noise Isolation  भी काफी अच्छा देखने को मिल जाता है | overall देखा जाये तो इस headphone की sound quality काफी अच्छी है |

Read Also:  ओप्पो F19 रिव्यु | Oppo F19 Review in Hindi

Mic :

आज के जमाने में headphone में mic होना बहुत जरुरी है क्योकि आजकल calling या gaming में इसकी काफी ज्यादा used होती है | अगर इस headphone की mic की output की बात करे तो हमें इस headphone में बहुत अच्छी quality की calling देखने को मिल जाती है |

Connectivity :

इसमे Bluetooth का version 5.0 देखने को मिलता है | यदि headphone का charge ख़तम हो जाता है तो आप इसे ox cable के साथ भी इसे use कर सकते है और यह काफी अच्छी बात है | यदि आप Gaming के सोकिन है तो ox cable लगा करके ही इसे use करे |

Pros :

  •  साफ-सुथरा और बेहतरीन sound
  • Balanced bass
  • हल्का और Use करने में काफी comfortable
  • Premium लुक
  • 1 साल की वारंटी
  • Battery life: 8 hrs | Charging time: 2 hrs
  • Wireless range: 10 m
  • PUBG खलने में काफी comfort

Cons :

  • Water Resistant : NO

इसे भी पढ़े –

Boat Bassheads 152 Review in Hindi – क्या हमे Boat Bassheads 152 Earphone खरीदना चाहिए?

Boat Rockerz 400 पर मेरा राय

मेरे अनुसार यह headphone इस price range में एक अच्छा perform करने वाला headphone  है | जिसकी खरीदारी करना कोई गलत कदम नहीं होगा अगर आप एक अच्छा परफॉर्म करने वाला earphone 1500 रुपये के अंदर लेना चाहते है |

Read Also:  Micromax In 1 Review In Hindi - माइक्रोमेक्स In 1 का हिंदी में रिव्यु

आशा करता हूँ कि आपको Boat Rockerz 400, Bluetooth Headset की यह रिव्यु (Boat Rockerz 400Review in Hindi) में आपके सारे सवाल जो इस headphone के बारे में आपके पास था उसका उत्तर आपको मिल गया होगा|