[Romantic] Diwali Wishes For Wife in Hindi – Latest and Unique

Diwali Wishes For Wife in Hindi, दीपावली शुभकामनाये, दीपावली विश फॉर वाइफ, किसी भी स्पेशल त्यौहार में अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराना, पति-पत्नी के बीच के रिश्ता को और ही मजबूत करता है| ऐसे में दीपावली भारत का सबसे खाश और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है इसीलिए अपनी वाइफ को कुछ स्पेशल तरीके से विश जरुर करे, आप अपनी वाइफ को इस पोस्ट में शेयर किये गए रोमांटिक और प्यारा मेसेज और विशेस का इस्तेमाल करके विः कर सकते है|

दीपावली भारत के लगभग सभी राज्यों में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, दीपावली में घर की सजावट भी जाति है लोग एक दुसरे को मिठाई खिलाकर और दिया जलाकर इस खुबसूरत त्यौहार को मनाते है| आज के इस पोस्ट का मकसद आपतक Diwali Wishes For Wife in Hindi पहुचाना है जिसका इस्तेमाल आप अपनी पत्नी को दीपावली विश करने के लिए कर सकते है|

Diwali Wishes For Wife in Hindi – पत्नी के लिए दिवाली की शुभकामनाये

यहाँ हम आपके साथ कई दिवाली शुभकामनाये सन्देश शेयर करेंगे, जिसका उपयोग करके आप अपनी पति को स्पेशल तरीके से दीपावली विश कर सकते है|

Diwali Wishes For Wife in Hindi

मेरे हर ख़ुशी का राज़ है बाते तेरी
सांसो में छुपी है साँसे तेरी
मैं दो पल भी नहीं बिता सकता बिना तेरे
मेरा हज धड़कन, हर दिवाली है तेरी

Read Also:  साईं कष्ट निवारण मंत्र PDF Download

Romantic Diwali Wishes For Wife in Hindi

सब मिल गया पाकर तुम्हे
हर गम मिट गया पाकर तुम्हे
सवर गयी है हमारी हर दिवाली
जिंदगी का हिस्सा बनाकर तुम्हे


Lovely Romantic Diwali Wishes For Wife in Hindi

दिल का मेरा चाहता है करना तुमसे प्यार
करना चाहता है अपनी मोहब्बत का इज़हार
देखा है जब से तुम्हे पहली बार
बनना चाहता है तुम्हारे दिल का दिया हज़ार बार


Lovely Romantic Diwali Wishes For Wife in Hindi

जब तुम न होती हो घर पर
राते सुख जाति है मेरी विस्तार पर
दिल की दिवाली हो तुम मेरी
हर पल याद आती हो, हो तुम मेरे दिल पर


Lovely Romantic Diwali Wishes For Wife in Hindi

होकर गुजरता है मेरे हर ख़ुशी का रास्ता तुमसे
बनना चाहता है तुम्हारे हर ख़ुशी का कारण
अब ये मत पूछना क्यों,
Love you my sweet wife, Happy Diwali

Romantic Diwali Wishes For Wife

रोमाटिक दिवाली सन्देश पति-पत्नी के बीच के प्यार को बढ़ता है इसीलिए अगर आप विवाहित है तो यह सन्देश आपके लिए बहुत ही महत्वूर्ण है|

Diwali Wishes For Wife in Hindi

दिवाली तो साल में एक बार आती है
जो दिलों में प्यार जगाता है
लेकिन तुम मेरी वो दिवाली हो
जो मेरे दिल में प्यार की दीप जलती हो

Read Also:  मंशा महादेव व्रत कथा PDF (Free Download)

Diwali Wishes For Wife in Hindi

जब जिंदगी में आता है तूफ़ान
तब आता है मेरे जुबान पर तेरा नाम
बधाई हो तुम्हे यह प्यारा दिवाली
तेरे होने से ही होता है मेरा सारा काम
Happy Diwali Wifey;


Diwali Wishes For Wife in Hindi

तुम हो जैसे दिवाली की दीप
तो मैं हूँ तुम्हारा दिवाली
जब तक यह दिवाली है
कोई न बुझा सकेगा इस दीप को
Happy Diwali; Love You


Diwali Wishes For Wife in Hindi

मैं तेरे प्यार में रहता हूँ पागल
तुम हो मेरे साथ जन्मो की साथी
मैं सदा तुमसे ही करूंगा प्यार
अब बन जाओ न तुम मेरे दिल की हाथी


Diwali Wishes For Wife in Hindi

न होती तुम तो पता नहीं कैसी होती ये दिवाली
बधाई को तुमको दिवाली, दुनिया की सबसे अच्छी घरवाली
Happy Diwali, Love You Dear

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Diwali Wishes For Wife in Hindi शशेयर किया, उम्मीद है कि इस दिवाली यह संदश आपके लिए जरुर उपयोगी होगा और आपको यह सन्देश जरुर पसंद आया होगा| अगर पसनद आया तो अपनी प्यारी पत्नी को इन सन्देश के माध्यम से जरुर विश करे| अगर पोस्ट पसंद आई तो शेयर जरुर करे|

Read Also:  [PDF] बिहार बोर्ड 12th संस्कृत नोट्स - Bihar Board Class 12 Sanskrit Notes PDF