Expert Option App क्या है? Expert Option से पैसे कैसे कमाए?

Expert Option App Kya hai? आज के इस पोस्ट के माध्यम expert option app क्या है? और इसमें ट्रेड करके पैसा कैसे कमा सकते है साथ-ही हमलोग यह भी चर्चा करेंगे कि क्या इसतरह के एप्प में पैसा इन्वेस्ट करना safe है या नहीं|

हाल-फ़िलहाल में ट्रेडिंग का प्रचालन भारत में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और खासकर युवा वर्ग के लोग ट्रिंग से जुड़ रहे है| जिसमे कुछ को लाभ भी होता है और कुछ को हानि| expert option में ट्रेड करना शेयर मरत के तरह नहीं है| इसमें न तो आप stoploss लगा सकते है न ही टारगेट, आइए जानते है इस एप्प के बारे में विस्तार से|

Expert Option App क्या है?

यह एक बायनरी ट्रेडिंग पर अआधारित एक एप्प है जिसमे आपके सामने एक ग्राफ movement करते रहता है और आपको यह अनुमान लगाना पढता है की ग्राप ऊपर की दिशा में जायेगा या निचे की दिशा में, अगर आप अनुमान ऊपर की दिशा में है तो और अगले 30 सेकंड तक ग्राफ ऊपर की और रहता है तो आपके द्वारा लगाया गया पिया लगभग दोगुना हो जाता है. लेकिन वहीँ अगर आपका अनुमान गलत होता है तो आपके द्वारा लगाया गया रुपया शुन्य हो जाता है यानि अनुमान गलत होने पर आपको कुछ भी नहीं मिलता|

इस तरह के एप्प में ट्रेड करना कभी भी safe नहीं माना जाता है, अगर फिर भी आप इसमें ट्रेड करना चाहते है तो हमेशा उतना ही पैसा इसमें लगाये जितना का अगर नुक्सान भी हो जाये तो आपको अफ़सोस न हो| वैसे इस तरह के एप्प में जितने के बाद भी कभी-कभी रुपया हमे वापस नहीं मिलता है, इसीलिए इस तरह के एप्प में पैसा लगाने से अच्छा है आप stock मार्किट में ट्रेड करे| stock मार्किट में ट्रेड करने के लिए आप angel broking app का मदद ले सकते है| हमने angel broking app क्या है? इसमें एक संपूर्ण विवरण दिया है इसे एक बार जरुर पढ़ ले|

Read Also:  Junglee Rummy App से पैसे कैसे कमाए?

Expert Option App को Download कैसे करे?

इस एप्प को आप गूगल के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है| डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर क ओपन करे और सर्च बॉक्स में Expert Option सर्च करे, यहाँ आपको यह एप्प मिल जायेगा आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इस एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है|

इस एप का google play store पर रेटिंग 5 में से 4 है जो यह दर्शाता है कि लोगों को यह एप्प पसंद आ रहा है, इस एप्प का साइज़ 17 MB क है इसीलिए इसे कोई भी एंड्राइड phone में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है|

Expert Option App में डेमो अकाउंट क्या है?

Bharat Option App की बनती इसमें भी डेमो अकाउंट दिया जाता है जिसमे 10000 डॉलर का बैलेंस दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप यह सीख सकते है कि यह एप्प कैसे काम करता है, और इसमें हम कैसे ट्रेड कर सकते है| डेमो अकाउंट के पैसों का withdraw आप नहीं कर सकते है, डेमो अकाउंट Expert Option के तरफ से इसीलिए दिया जाता है ताकि आप इस एप्प के फीचर को समझ सके|

Expert Option App में अकाउंट कैसे बनाये

इस एप्प में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी पप्रकार का कोई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पढ़ती है बस आपको एक फोन नंबर और एक ईमेल चाहिए| इसमें अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे|

  • सबसे पहले Expert Option एप्प को अपने फोन में डाउनलोड करे
  • अब एप्प को ओपन करते ही आपके सामने ग्राप ऊपर निचे करते हुए दिखने लगेगा
  • यहाँ आपको ऊपर में लिखा Deposit में क्लिक करना है
  • आप चाहे तो Facebook या Google से भी अकाउंट बना सकते है
  • अथवा अपना ईमेल डाले और एक पासवर्ड डालकर Create Account पर क्लिक करे|
  • आप इस एप्प में अकाउंट बनकर तैयार हो गया इसमें और कोई भी details आपको भरने की जरुर नहीं है|
Read Also:  Galo App क्या है? इससे पैसा कैसे कमाए?

Expert Option App में Deposit कैसे करे?

इस एप्प में Deposit अर्ना बहुत ही आसान है इसके लिए आप इचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है|

  • सबसे पहले इस एप्प को ओपन कर ले
  • उसके बाद आपको ऊपर की तरफ Deposit का बटन देखने को मिल जाता है उसमे क्लिक करे
  • अब आप इसमें जितना अमाउंट deposit करना चाहते है उनता select करे
  • फिर आपको निचे continue के बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर दीजिये
  • इतना करने के बाद आपके अकाउंट में fund add हो जायेगा और आप उस fund से ट्रेड करके पैसा कम सकते है|

Expert Option App में Trade करके पैसा कैसे कमाए

अगर आप भी इस एप्प में ट्रेड करके पैसा कमाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे-

  • सबसे पहले एप्प को ओपन करके fund add कर ले
  • यहाँ आपको बहुत सरे Asset मिल जाता है आप उस एसेट को select करे जिसमे आप ट्रेड करना चाहते है|
  • अप आपके सामने उस एसेट का गग्रप्घ दिखाया जायेगा जो movement करते रहेगा|
  • अब आपको यह अनुमान करना है कि ग्रप्घ ऊपर की ओर जायेगा या निचे की ओर
  • अगर आपको अनुमान निचे की ओर है तो आपको निचे Sell के बटन पर क्लिक करना है|
  • अगर ग्राफ अगले 30 सेकंड तक निचे की ओर ही रहता है तो आपको आपके द्वारा लगाये गए रुपयों का लगभग दोगुना रिटर्न्स मिलता है|
  • अगर ग्रप्घ आपके अनुमान के विपरीत दिशा में जाता है तो आपके द्वारा लगाया गया रुपया आपको लोस को जाता है|
Read Also:  Small Business Ideas in India PDF Download

Q- क्या Expert Option App में ट्रेड करना safe है?

Ans- यह एक बायनरी ट्रेडिंग एप्प है जिसमे ट्रेड करना कभी भी safe नही माना जाता है| इसमें जितने का संभावना हमेशा हारने से कम होता है| इसीलिए आपको कभी भी इसतरह के एप्प में निवेश नहीं करना चाहिए| अगर आप फिर भी करना चाहते है तो कम से कम रुपया ही इन्वेस्ट करे|

Q- Expert Option App में किसे ट्रेड करना चाहए?

Ans- इस तरह का एप्प सरकार के द्वारा सर्टिफाइड नहीं होता है इसीलिए अगर आपके द्वारा लगाया या जीता गया पैसा आपके अच्कोउन्द में नहीं आता है तो भी आप कुछ नहीं कर सकते, इसीलिए बेहतर यही है कि इस तरह के एप्प से दूर ही रहा जाये| ऐसी एप्प में कभी भी किसी को भी निवेश नहीं करना चाहिए|

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने चर्चा किया कि Expert Option App क्या है? और Expert Option App में कैसे ट्रेड करके पैसा कमा सकते है? साथ ही क्या Expert Option App safe है इस्पे भी चर्चा किया| उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर किया गया जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा| इसी र्तारह के पोस्ट को पढने के लिए हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे और अपने दोस्तों को भी पोस्ट जरुर शेयर करे|