Facebook se paisa kaise kamaye: अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते तो लेकिन आपको यह पता नहीं है की आखिर हम फेसबुक का इस्तेमाल करके कैसे लाखो रुपया कमा सकते है तो कोई बात नहीं, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम विस्तार से चर्चा करेंगे की फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? और हम फेस से कितना रुपया तक कमा सकते है?
वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन सबसे पहले हमलोग फेसबुक के द्वारा लांच किये गए प्रोग्राम Facebook Watch के बारे में विस्तार से जानेंगे कि कैसे कोई भी व्यक्ति फेसबुक वाच प्रोग्राम का फायदा उठाकर लाखो रुपया कमा सकता है|
Facebook Watch क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
अगर आप रोजाना फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो आपको फेसबुक वाच के बारे में पता ही होगा कि Facebook Watch फेसबुक के द्वारा की लाया गया एक प्रोग्राम है|
फेसबुक वाच की मदद से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक फेसबुक पेज का होना आवश्यक है जिसमे आप वीडियो को अपलोड करोगे| फेसबुक वाच बिलकुल youtube के तरह की कार्य करता है| इसमें आप जो भी अपने विडियो को अपलोड करते हो फेसबुक उसमे Ads दिखाती है और उसकी कमाई का कुछ प्रतिशत काटकर आपको दिया जाता है|
आइए जानते है फेसबुक वाच से पैसा कैसे कमाए?
Facebook Watch से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक पेज की जरूरत पड़ेगी| लेकिन फेसबुक वाच में लिस्ट होने अपने पेज के विडियो को monetize करने के लिए फेसबुक के कुछ नियम है जो निचे पॉइंट के माध्यम से बताया गया है-
- सबसे पहले आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिसमे कम से कम 10 हज़ार followers होने चाहिए|
- आपके पेज में उपलब्ध videos में अंतिम 60 दिनों में कम से कम 30000 views होना चाहिए|
- याद रहे फेसबुक views तब ही गिनती करता है जब विडियो को कम से कम 1 मिनट से ज्यादा समय तक देखा गया हो|
- फेसबुक वाच से पैसा कमाने के लिए आपका विडियो कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए|
अगर आपका फेसबुक पेज इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप फेसबुक वाच प्रोग्राम ज्वाइन करके लाखों में कमा सकते है| आइए अब जानते है फेसबुक वाच प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन कर सकते है|
Facebook Watch Program Kaise Join kaise aur Paisa Kamaye
अगर आपका फेसबुक पेज ऊपर बताये गए सभी क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आपको आपके द्वारा अपलोड किये जाने वाले विडियो में एड्स लगाने के लिए फेसबुक वाच प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा| आइए जानते है इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके का प्रोसेस-
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में Facebook for Creator को ओपन कर ले|
- आगे के प्रक्रिया को करने के लिए आप अपना फेसबुक के id और पासवर्ड को डालके login कर ले|
- लॉग इन करने के बाद आपको यहाँ आपके द्वारा बनाये गए पेज देखने को मिल जायेगा|
- अब आप आपका उस पेज पर क्लिक करे जो ऊपर बताये गए क्राइटेरिया को पूरा करता है|
- अगर आपका पेज फेसबुक वाच के लिए eligible हो जाता है तो आपको वहां Join Now का बटन देखने को मिल जाता है|
- आप जैसे ही इस Join Now के बटन में क्लिक करके ज्वाइन करते है तो आपके पेज के videos में एड्स आना शुरू हो जाता है और आपकी फेसबुक वाच के कमी शुरू हो जाती है|
- आप अपना इनकम यही से देख पाएंगे की आपको कितना इनकम हो रहा है और आपके द्वारा कमाए गए पैसो को डायरेक्ट अकाउंट में भेज दिया जाता है|
Facebook se paisa kaise kamaye
अभी हमने फेसबुक वाच से पैसा कैसे कमाए? इसपर विस्तार से चर्चा किया लेकिन अगर आप एक विडियो क्रिएटर नहीं है फिर भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहिए है तो यह भी संभव है| आप बिना विडियो बनाये भी फेसबुक से अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है| आइए जानते है कैसे-
- Sponsor Post डाल कर
- Affiliate Marketing करके
- Product Reselling करके
- Article Post करके
- फेसबुक पेज बेचकर
फेसबुक में Sponsor Post डालके कैसे कमाए
अगर आपके पास कोई भी फेसबुक पेज है जिसमे अच्छे खासे followers है तब ही आप इस माध्यम से फेसबुक से पैसे कमा सकते है| फेसबुक में स्पोंसर से पैसे कमाने के लिए आपके पेज में कम से कम 5 हज़ार followers तो होने ही चाहिए तब ही आपको कोई ब्रांड प्रमोशन के लिए चुनेगी|
दरअसल स्पोंसर पोस्ट का मतलब है कि कोई ब्रांड आपके पेज में उसके पप्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहती है इसीलिए sponsorship से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेज की followers को बढ़ाना परेगा|
फेसबुक पेज में followers को बढाने के लिए आपको रोजाना अच्छे-अच्छे कंटेंट पोस्ट करना पड़ेगा| अगर आप ऐसा 2 से 3 महीने तक प्रतिदिन करते है तो आपका पेज का followers खुद व् खुद बढ़ जायेंगे, तत्पश्चात आपको स्पोंसर पोस्ट के लिए ऑफर आने शुरू हो जायेंगे|
Affiliate Marketing Karke Facebook se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing भी फेस से पैसे कमाने का एक अच्छा और बहुत ही सरल तरीका है| दरअसल एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ होता है आप किसी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके दुसरे से खरीदवाते हो और इसके बदले में आप जिसका प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हो वह आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में देता है|
एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमाने के लिए आपको पेज की जरूरत पर सकती है अथवा अगर group और पर्सनल मेसेज के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हो|
आपके पास जितना ज्यादा लोगों तक पहुच होगा आप उतना ही ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग करके कमा सकते है|एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए सको पहले आपको Affiliate Network को ज्वाइन करना परेगा|
वैसे वर्त्तमान समय में बहुत सारे एफिलिएट नेटवर्क है जिसके साथ जुड़कर आप कमा सकते है| लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय Amazon Affiliate Program है| आप भी amazon के इस प्रोग्राम से जुड़कर Amazon में मौजूद प्रोडक्ट को अपने Audience को प्रमोट कर सकते है| अगर आपके प्रोमोट किये गए लिंक के माध्यम से कोई भी Amazon के वेबसाइट पर जाता है और 24 घंटे के अंदर कुछ भी खरीदता है तो आपको खड़े गए वास्तु का 4 से प्रतिसत कमीशन के रूप में मिलता है, इसीलिए Amazon एफिलिएट प्रोग्राम को सबसे अच्छा माना ज्याता है और ज्ज्यदातर लोग इसी प्रोग्राम से जुड़कर लाखो रुपया कमा रहे है|
Product Reselling करके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?
अगर आप सोशल मिदा का उसे करते है तो कभी न कभी Meesho, Glowroad जैसे कंपनी का विज्ञापन तो देखे ही होंगे| दरअसल ये सभी आप reselling बेसिस पर काम करती है यानि आप इन एप्प्स में उपलब्ध वस्तु को किसी को भी बेचकर कमा सकते है| आप इसमें अपना मुनाफा अपने अनुसार चुन सकते है|
उदाहरण के तौर पर अगर आप Meesho में 200 रूपये में उप्बब्ध किसी टीशर्ट को अपने किसी client को बेचना चाहते है तो आप अपने अनुसार 50 या 100 या उससे भी ज्यादा का मुनाफा जोड़ सकते है| client को जो बिल मिलता है उसमे मुनाफा भी जुड़ा रहता है इसीलिए आपका client यह पता नहीं कर सकता की आपको इस प्रोडक्ट में कितना मुनाफा होगा|
अगर आप reselling करके पैसा कमाना चाहते है और इसके बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है तो हमारा पोस्ट Glowroad app से पैसा कैसे कामये? जरुर पढ़े|
आर्टिकल पोस्ट करके – Facebook se paisa kaise kamaye
अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो आप फेसबुक के माध्यम से अच्छा खासा पसिया कमा सकते है| इसके लिए आपको एक ब्लॉग की जरूरत परेगी जिसमे आपको आर्टिकल पब्लिश करनी है| पैसा कमाने के लिए आपको अपना ब्लॉग monetize करना परेगा अर्थात आपको विज्ञापन लगाना परेगा जिसका आपको पैसा मिलेगा|
ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर किसी भी ad network का विज्ञापन लगा सकते है लेकिन वर्तमान समय में भारत में Google AdSense बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है|
आप आप अपने आर्टिकल को फेसबुक शेयर करके उसमे ट्रैफिक ला सकते है| जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग में आयेंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी|
यह प्रक्रिया आप दुसरे के ब्लॉग के साथ भी कर सकते है| अगर आपके पगेबूक पेज में अच्छा खासा followers है तो आप दुसरे ब्लॉगर के आर्टिकल को प्रमोट कर सकते है| दुसरे के आर्टिकल को प्रोमोट करके के लिए आप उससे आपके followers के अनुसार चार्ज कर सकते है|
Facebook Page ko Bech kar Paise kaise kamaye
अभी के समय में बहुत सारे लोग अपने फेसबुक पेज को बेच कर लाखो में रुपया कमा रहे है| अगर आपके भी फेसबुक पेज में हजारो में followers है तो आप भी अपना पेज को बेच सकते है| इसमें आपको आपके followers के और पेज के केटेगरी के अनुसार रुपया मिलता है| जैसे अगर आपके पास टेक केटेगरी का एक पेज है जिसमे 1 लाख followers है तो आप अपने पेज को 2 से 5 लाख रुपया में बेच सकते है| याद रहे आपको अपने पेज की अच्छी कीमत तब ही मिलेगी जब आप उसमे बिना स्पैम किये followers को बढ़ाएंगे|
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Facebook se paisa kaise kamaye? इस पोस्ट से हमे यह जानकरी प्राप्त हुई कि अगर हमे फेसबुक से ठीक ठाक पैसा कमाना है तो हमे एक पेज की जरूरत परेगी जिसमे कम से कम 10 हज़ार followers हो| उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से शेयर की गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा| आप अपना कोई भी सुझाव हमे कमेंट करके दे सकते है| अगर पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से