Fake Loan App List: वर्तमान समय में लोन को लेकर बहुत ज्यादा स्कैन किया जा रहा है और बहुत सारे लोग इस स्कैन का शिकार होकर अपना मेहनत से कमाया हुआ पैसा भी गवाह बैठते हैं।
वर्तमान समय में अगर आप गूगल के प्ले स्टोर में लोन लिखकर सर्च करते हैं तो बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन आपके सामने नजर आते हैं जो 5 मिनट से कम समय में लोन देने का दावा करता है और इसी झांसे में बहुत सारे लोग आ भी जाते हैं।
यह Scam इतना ज्यादा भर चुका है कि कई कंपनियां करोड़ों रुपए लूटकर बंद हो जाते हैं इस पर शक्ति दिखाते हुए आरबीआई ने कुछ ऐसे एप्स के लिस्ट जारी किया है जो लोगों को लोन देने का झांसा देकर ठगी का काम करते हैं।
RBI Notice for Fake Loan App
आरबीआई ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपना जरूरी बेसिक डिटेल जैसे आधार संख्या बैंक डिटेल्स एटीएम डीटेल्स या ओटीपी जैसी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी किसी भी ऐसे ऐप में ना डालें जो ऑथेंटिक नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर आपका बैंक में रखा हुआ पैसा एसएमएस चोरी से निकल सकता है।
आरबीआई के जारी के किए गए इस लिस्ट में 50 से भी ज्यादा ऐसी एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन प्रक्रिया से कुछ ही समय में लोन देने का झांसा देकर ठगी का काम कर रहे हैं।
आरबीआई का कहना है कि इस तरह का ऐप सबसे पहले लोगों को कम समय में और बिना किसी झंझट के लोन देने का दावा करके उनसे कुछ बेसिक और महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स ओटीपी एटीएम डिटेल्स आदि को अपने अपने ऐप में सबमिट करने को बोलते हैं।
और जितने भी यूजर्स इस भाषा में आ जाते हैं और अपना डिटेल्स इस तरह के एप्प में सबमिट कर देते हैं तो ऐसी स्कैन करने वाली है, उनके इसी डिटेल्स का फायदा उठाकर बैंक में जमा किए गए रुपयों को निकलने का प्रयास करके पुनः ओटीपी का मांग करते हैं और यूजर अगर ओटीपी दे देता है तो उनका सारा बैंक बैलेंस ट्रांसफर करके निकाल लेते हैं।
Fake Loan App List
आईए जानते हैं आरबीआई के द्वारा जारी किए गए लिस्ट में किस-किस ऐप का नाम दिया गया है जो कुछ इस प्रकार है।
- Rupees King
- Rupeed King
- Fast Cash
- Fast Rupey
- Infinity kola app
- Caesh Cola
- Easy Credet Loan
- Money trep
- Credit waellet
- Cash pockets
- Hello rupees
- Small credits
- Star Loan
- Star Loan
- Cash lion
- Ok rupees loan
- Lucky wallet
- Mastermelon
- Cash era
- In cash
- Rupee pus
- Coco cash
- Credit finch
- Credit day
- Indian loan
- Tap credit
- Go to cash App
- Cash today
- Smile loan
- Quick cash
- Quick credit
- Micredit
- Play cash
- Panda rupees और
- Rupee plus आदि।
अगर आप ध्यान से इस लिस्ट को देखेंगे तो इसमें कुछ ऐसे भी ऐप्स है जिनका डाउनलोड मिलियंस में है या नहीं इस तरह के ऐप का स्कैन बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसका खत्म करना बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए आरबीआई इस पर शक्ति से तरह-तरह के नियम कानून ला रहे हैं।
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से