Business Idea: यह खेती करके किसान बन सकते है कम समय में मालामाल, जाने विस्तार से

Farming Business Idea: भारत की अधिकांश जनसँख्या कृषि पर निर्भर है लेकिन यहाँ का किसान कृषि से कुछ ज्यादा फायदा नहीं कर पाते है जिसके कारण किसान दिन-प्रतिदिन गरीब होते जा रहे है इसी समस्या को देखते हुए हम आपके साथ कुछ ऐसे खेती के बारे में बताएँगे जिसको करके आप कम समय से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है|

अगर आप कृषि के बिज़नस में अपना करियर बना चाहते है तो आपको सही समय में सही खेती ही करना चाहिए ताकि आप कम से कम भूमि का इस्तेमाल करके उसमे कीमती और ज्यादा कमाई देने वाले फसलों का उपजाऊ कर सके|

इस पोस्ट में बताये ग्स्ये सभी खेती आपको मालामाल कर सकती है इसीलिए अगर आप एक किसाम है तो आपको यह सब खेती अवश्य अजमाना चाहिए|

शतावरी की खेती (Asparagus Cultivation)

शतावरी एक प्रकार का सब्जी है और इसे आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण इसका मांग मार्किट में तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसका खेती बहुत कम किसान करते है जिसके कारण इसका मूल्य बढ़ते जा रहा है इसी का लाभ लेकर आप शतावरी की खेती कर सकते है और उससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है| शातावती का वर्तमान मूल्य 1200 रुपया से लेकर 1500 रुपया तक है|

Read Also:  Travel Agent Business कैसे शुरू करें?

चेरी टमाटर की खेती (Cherry Tomato Cultivation)

चेरी टमाटर संजी के अंतर्गत आता है और यह सब्जी पोष्टिक तत्व से भरपूर होता है जिसके कारण डॉक्टर भी चेरी टमाटर को सलाद के रूप में खाने का सलाह देते है परन्तु वर्तमान समय में चेरी टमाटर की खेती बहुत कम किसाम करते है इसीलिए यह एक अच्छा समय हो सकता है चेरी टमाटर की खेती शुरू करने का और इससे लाखों में पैसा कमाने का| वर्तमान समय में 1 किलोग्राम चेरी टमाटर का मूल्य भारतीय बाज़ार में लगभग 400 रुपया है|

बोक चाय की खेती (Bok Tea Cultivation)

यह एक प्रकार का सब्जी है जिसका प्रचलन भारत में बहुत कम होता है लेकिन वर्त्मा समय में लोग अपने स्वस्थ के प्रति ध्यान देना प्रारंभ कर दिए है जिसके कारण इस सब्जी का डिमांड भी मार्किट में तेजी से बढ़ रहा है| यह एक प्रकार का सब्जी है जिसका तने को खाया जाता है और इसके एक तना का किमर करीब 120 रुपया होता है| इसीलिए यह खेती आपको कम समय में ही मालामाल कर सकती है|

Read Also:  Business Idea:यह बिज़नस दे सकता है छोटी इन्वेस्टमेंट में बड़ी कमाई, शुरू करे मात्र 10000 से और कमाए लाखों

Read Also- Cleaning service Business: इस बिज़नस को शुरू करके महीने के 1 लाख तक कमा सकते है, जानिए विस्तार से