Galo App क्या है? इससे पैसा कैसे कमाए?

Galo App Se Paisa Kaise Kamaye? आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग चर्चा करेंगे कि Galo App क्या है? और Galo App से पैसा कैसे कमाया जा सकता है|

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने वाले एप्प का खोज करते है तो आप Galo App के बारे में जरुर सुने होंगे क्युकि अर्तमान समय में यह एप्प बहुत ही प्रचलित है| लेकिन क्या हम सच में इस एप्प की मदद से पैसा कमा सकते है? अगर कम्मा भी सकते है तो महीने का कितना कमा सकते है? आज के इस पोस्ट में हम Galo App का विस्तार से समीक्षा करेंगे , इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े-

Galo App क्या है?

Galo एक ऐसा एप्प है जिसमे मुख्यतः ऑनलाइन गेम खेलकर आप पैसा कमा सकते है| लेकिन इसके साथ-साथ आप इसमें Video देखकर, Refer & Earn, Task Complete, Lucky Draw में भाग लेकर भी पैसा कमा सकते है| इस एप्प को आप रेफेर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जो Galo App से कमाने का सबसे अच्छा तरीका है| अगर आप इस एप्प को अपने 2 दोस्तों के साथ रेफेर करते है तो आप 240 रूपये तक कमा सकते है|

Galo App, Google के Play Store में उपलब्ध है, आप इस एप्प को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है| हालांकि प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 5 में से 3.1 ही है लें अगर आप गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो आप इस 12 MB के एप्प को डाउनलोड करके खेल सकते है| अगर आप पैसा कमाने वाले एप्प का खोज कर रहे है तो आप IQ Option App से भी पैसा कमाने के बारे में पढ़ सकते है|

Read Also:  V option क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए?

Galo App कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते है तो आपके फोन में Play Store उपलब्ध होगा, आप प्ले स्टोर से इस एप्प को अपने फोंमे आसानी से इनस्टॉल कर सकते है| लेकिन अगर आप इस एप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल नहीं करना चाहते है तो एप्प को किसी भी ब्राउज़र से भी डाउनलोड कर सकते है|

Galo App में अकाउंट कैसे बनाये?

अगर आप इस एप्प को डाउनलोड कर चुके है तो इसमें आपको अपना एक अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी| निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस एप्प में आसानी से अकाउंट बना सकते है|

  • सबसे पहले इस एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल कर ले
  • उसके बाद इसे ओपन करे
  • अब आपसे यह एप्प परमिशन मांगेगा जिसे आपको Allow करना है|
  • इसके आप आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा
  • याद रहे की आप इमे अपना Paytm नंबर ही डाले
  • ताकि आप इसमें कमाए गए पैसो की आसानी से निकासी कर सके
  • आब आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा
  • साप सही-सही OTP दर्ज जरुर करे
  • यहाँ आपका अकाउंट बनाने का प्रोसेस ख़त्म होता है
  • अब आपका अकाउंट बनके तैयार है|
Read Also:  Banana Powder Business Idea: कम लागत में केले का पाउडर का बिज़नस करके कमा सकते है लाखो, जाने कैसे

Galo App से पैसा कैसे कमाए

इस एप्प में आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है जिसमे के सबसे अच्छे पैसा कमाने के तरीके के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है|

  1. Refer & earn

अन्य पैसा कमाने वाले एप्प की तरह आप इस एप्प को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसा कम सकते है| अगर आप सोशल media या किसी भी माध्यम से अपने दोस्तों को यह एप्प शेयर करते है तो आपको 240 रुपया तक प्राप्त होता है जिसे आप paytm के अध्यम से निकल भी सकते है|

2. Game खेलकर

इस एप्प में कई तरह के सेकड़ो गेम उपलब्ध है , आप अपने इच्छानुसार गेम का चयन करके खेल सकते है और थोड़े-बहुत पैसा भी कमा सकते है|

3. Game शेयर करके

आप इस एप्प में उपलब्ध गेम को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसा कमा सकते है| जब बी आप इस एप्प में उपलब्ध किसी भी गेम को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है तो उसके बदले आपको कॉइन प्राप्त होता है जिसे आप कैश में करके निकल भी सकते है|

Read Also:  [Top 5] Small Business Ideas in Bihar: बिहार में शुरू कर सकते है यह 5 बिज़नस और कमा सकते है 60000 रुपया प्रतिमाह, जाने कैसे

4. Lucky Spin

इस एप्प में आपको प्रतिदिन 10 Free Lucky Spin मिलते है| अगर आपका नसीब सही रहता है तो आप इससे भी पैसा कमा सकते है|

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने चर्चा किया कि Galo App क्या है? और Galo App से पैसा कैसे कमाए? लेकिन आपको बता दे कि अगर आप सही में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इस प्रकार की एप्प से आप कभी भी पैसा कमा नहीं सकते है| हो सकता है एक या दो बार आप इससे कुछ पैसा कमा ले लेकिन आप इससे इतना कभी भी उतना नहीं कम्मा सकते जितनी आपकी आवश्यकता होती है|

इसीलिए हमारी राय में कभी भी इस तरह के एप्प से पैसा कमाने का सोचकर अपना समय नस्त न करे| धन्यवाद्

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-