हार्दिक पांडिया का जीवन परिचय | Hardik Pandiya Biography in Hindi

दोस्तों, आज हम आप सभी के साथ हार्दिक पांडिया का जीवन परिचय (Hardik Pandiya Biography) को शेयर करने वाले है, उम्मीद है आप सभी को पसंद आएगी| यदि आप हार्दिक के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े|

हार्दिक पांडिया भारतीय क्रिकेट के उभरता हुआ खिलाड़ी है| इसका खेलने का अंदाज के कारण यह क्रिकेट के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं| क्योंकि इसे तेज गति से रन बनाना पसंद है| तो आइये नीचे हार्दिक के बारे में जानने की कौशिश करते हैं|

Hardik Pandiya Biography in Hindi

दोस्तों, हार्दिक पांडिया का जन्म 11 Oct 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था| उनके पिता का नाम हिमांशु पांडिया और माता का नाम नलिनी पांडिया है| उनके बड़े भाई कुनाल और हार्दिक को बचपन से ही क्रिकेट के सौकीन थे| हार्दिक का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था| उनके पिता हार्दिक की क्रिकेट के प्रति दिलचस्वी देखकर अपना बसा बसाया कार का कारोबार छोड़कर सूरत से वडोदरा आ गए, ताकि उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिल सकें|

हार्दिक का पिताजी ने दोनों भाइयों को किरण मौर्य एकेडमी में एडमिशन दिलवा दिया और दोनों भाई दिन रात मन लगाकर मेहनत करने लगें| और फिर उन्होंने अकेले के दम पर जूनियर क्रिकेट टीम को जितवाया और जल्दी ही वह वडोदरा क्रिकेट टीम में शामिल हो गया|

Read Also:  डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय | Dewald Brevis Biography in Hindi

Hardik Pandiya की कैरियर की शुरुवात:

2 अप्रैल 2011 को रात के 10 बजें वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने 28 साल बाद World Cup जीता था| सभी खिलाड़ी एक दुसरे को बधाई दे रहे थे, स्टेडियम के बहार लोगों की इकट्ठी थी और सभी लोग जश्न मन रहे थे| उन्हीं लोगो में से एक अठारह साल का लड़का भी था| जिसका सपना मानना ही नहीं बल्कि अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना भी था|

अपने पिता के साथ वडोदरा शिफ्ट हो जाने के बाद जब उनका पिता उन्हें किरण मौर्य अकैडमी में एडमिशन करवाया तो अकैडमी ने ट्रेनिंग देने से मन कर दिया, क्योंकि उनका उम्र केवल उस समय 10 साल का था| परंतु हार्दिक के खेल के प्रदर्शन को देखकर अकैडमी ने उन्हें तिन साल फ्री में ट्रेनिंग दी| हार्दिक पांडिया अपना कड़ी मेहनत और लगन से अकेले ही कई मैच जिताए है| इसी बीच उनके पिता बीमार हो गए और उनलोगों का कार का कारोबार के साथ ही फाइनेंस स्थिति भी खराब होने लगी| परंतु वह हार नहीं माने और अपना कार्य जारी रखा|

साल 2014 के विजय हजारी ट्रोफी के दौरान उनके पास खेलने के लिए बल्ला भी नहीं था फिर उनके टीममेट इरफ़ान पठान ने उन्हें दो बल्ला खेलने के लिए दिए जो अभी भी उनके साथ रहता हैं| हार्दिक पांडिया ने एक डोमेस्टिक मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम पर जाहिर खान और धवल कुलकर्णी के खिलाफ खेलते हुए 57 गेंदों में 82 रन बनाये थे|

Read Also:  [PDF] कार्ल मार्क्स का जीवन परिचय | Karl Marx Biography in Hindi PDF

Hardik Pandiya की क्रिकेट के दुनियाँ में उज्जवल भविष्य:

वानखेड़े स्टेडियम में मैच जितने के बाद मुबई का कप्तान उन्हें अगले साल IPL सीजन में अपने टीम में 10 लाख रुपया में शामिल कर कर लेते हैं| हार्दिक ने पहले IPL में चैन्नई सुपर किंग के खिलाप 8 गेंदों में 21 रन की पारी खेला और फिर कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 31 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी में उन्हें एक स्टार बना दिया|

सचिन तेंदुलकर के कहने पर अगले एक साल के लिए वह भारत के तरफ से खेला| साल 26 जनवरी 2016 के दिन हार्दिक का नीली जर्सी में खेलने का सपना पूरा हो गया| और उसी साल एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 8 रन देकर तिन विकेट लिए, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम 83 के स्कोर पर ढेर हो गए| और इस तरह हार्दिक पांडिया के अन्तराष्ट्रीय करियर में एक अलग स्थान प्राप्त हो गया| 2018 को इंग्लेंड के खिलाफ इण्डिया ने 38 रन देकर 4 विकेट लिए और 14 गेंदों में, 35 रन लेकर भारत को जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी| शानदार प्रदर्शन के पश्चात हार्दिक T-20 के एक मैच में वह 4 विकेट और 30 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए| Oct 2016 में One Day Debut न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला और अपने पहले One Day Match में Man of The Match का अवार्ड पाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए|

Read Also:  संजय यादव का जीवन परिचय | Biography of Sanjay Yadav in Hindi

अगर टेस्ट मैच की बात की जाये तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में उन्होंने सीरिज के तीसरे मैच के पहले ही अपना सटक पूर्ण कर दिया, जो आज भी भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड में शामिल हैं| यदि बात की जाये हार्दिक के वर्तमान के बारे में तो वह अभी गुजरात टीम अर्थात् अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) के कप्तान बन गए है और गुजरात के तरफ स ही IPL खेलेंगे|

निष्कर्ष:

इस प्रकार Hardik Pandiya का सम्पूर्ण जीवन प्रारंभ से लेकर अभी तक कष्टों और कठिनायों से आगे बढ़ते हुए अपनी कड़ी मेहनत के बल पर क्रिकेट के दुनिया में अपना उच्च स्थान प्राप्त किया, जो आज भी लोगो के दिलों में मौजूद हैं|

इस पोस्ट के द्वारा हमने आप सभी के साथ हार्दिक पांडिया के जीवन परिचय का वर्णन किया है, हमें उम्मीद है इसमें दी गई जानकारी आप सभी को पसनद आई होंगी| यह आप जानकारी पंसद आई हो तो इस पोस्ट को अपना समझकर जरुर शेयर करें|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-