Home Decoration Business: सजावट का बिजनेस का स्तर बहुत ही बड़ा होता है। यह होम डेकोरेशन का काम सभी सीजन के लिए सालभर यह काम चलता रहता है। चाहे शादी का सीजन हो , बर्थडे पार्टी के डेकोरेशन या फिर कोई भी छोटी से छोटी पार्टी के लिए होम डेकोरेशन किया जाता है और अब इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । होम डेकोरेशन का बिज़नेस बड़े स्तर पर काम शुरू करने के लिए बड़ी टीम और बड़ा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है। छोटे स्तर पर भी होम डेकोरेशन का बिज़नेस कम इन्वेस्टमेंट में 10 हजार तक निवेश करके भी काम शुरू किया जा सकता है।
- अपनी सजावट की दुकान खोल करके हैं होम डेकोरेशन की बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं
- ऑनलाइन एक वेबसाइट बनाकर भी काम की शुरुआत की जा सकती है।

होम डेकोरेशन सामान बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस
इस बिजनेस में किसी लाइसेंस की कोई आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि यह लघु व्यवसाय की श्रेणी में आता है और इसके साथ घर से किया जाने वाला व्यवसाय है इसलिए इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।
लेकिन यदि बिजनेस की बिक्री को बढ़ाने के लिए दुकान खोलते है तो इसके लिए नगर निकाय से अपने बिजनेस शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते है।
सजावटी सामान बनाने का प्रोसेस
होम डेकोरेशन बिजनेस के लिए सजावट की बहुत सारी चीजे बना सकते है। सजावटी सामान जैसे- पेपर के बने फुल, प्लास्टिक के फुल, झालर, तोरण, सजावटी दिया इत्यादि । सजावटी सामान को बनाने के लिए यूट्यूब या गूगल की मदद ले सकते है।
होम डेकोरेशन बिजनेस के लिए कच्चा माल
होम डेकोरेशन बिजनेस में सामान बनाने के लिए कई चीज़ों की जरूरत पड़ती है। सजावटी सामान बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल में जैसे- कई तरीकों के रंग बिरंगे पेपर, तार, काटने के लिए चाकू , तार, गोंद, मोती, जरी, फुल, गुब्बारे इत्यादि चीज़ों की आवश्यकता होती है।
ये चीजें स्थानीय बाजार से आसानी से खरीद सकते है और इनसे सुंदर और आकर्षक सजावटी सामान बना सकते है। ये सभी चीज़ ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
होम डेकोरेशन बिजनेस के लिए कुल लागत
सजावटी सामान बनाने के व्यवसाय लागत के बारे में बात करें तो इसमें बस कच्चे माल का खर्च आता है क्योंकि इस व्यवसाय को घर में ही आसानी से कर सकते है, किसी स्थान के भाड़े की लागत बचती है। सजावटी सामान बनाने के लिए कुल लागत 8 से 12 हजार तक आ सकती है।
Read Also
Keyboard से कंप्यूटर Restart कैसे करें?
Cash Raja Referral Code E5581C53DF | Earn Real Money
OPPO A1 PRO: 20 हज़ार से कम में Curved डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ, यह फ़ोन बन रहा है लोगों का पहला पसंद