ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? ICICI Bank Personal Loan Process in Hindi

ICICI Bank Personal Loan Process in Hindi, क्या आप भी ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है लेकिन आपको यह अच्छे से नहीं पता कि ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है|

इस पोस्ट में हम आपके साथ ICICI बैंक के पर्सनल लोन लेने का पूरा प्रोसेस को बिलकुल आसान भाषा में समझायेंगे, ताकि आप उसी प्रोसेस का अनुसरण करके आसानी से पर्सनल लोन ले सके| साथ-ही हम इसी पोस्ट में इसके ब्याज दर को भी आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि लोन लेने से पहले हमलोगों को यह जान लेना चाहिए कि हमे कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा और हमारे लोन का EMI कितना होगा|

ऐसे तो ICICI बैंक 25 लाख तक का पर्सनल लोन 10.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के दर से देता है, परन्तु क्या सभी ICICI उपभोक्ता को यह लोन मिल सकता है, तो इसका जवाब होगा नहीं किसी भी बैंक में लोन लेने के लिए आपको उस बैंक के प्रोसेस को फॉलो करना होगा, और उसके बाद यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपको कितना लोन दिया जायेगा और कितने समय अवधी के लिए दिया जायेगा|

ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे ले?

दोस्तों क्या आपका भी अकाउंट ICICI बैंक में है और आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आप ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो|

ICICI बैंक में भी पर्सनल लोन की प्रक्रिया अन्य बैंकों की तरह ही है, जिसमे आपके इनकम तथा क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन लिया जाता है| अगर आप ICICI बैंक से पहले लोन ले चुके है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको महज़ कुछ ही मिनटों में लोन मिल सकता है|

अगर आप पहली बार लोन ले रहे है और आपको कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो आपको लोन लेने में 10 से 20 दिन तक का समय लग सकता है| ICICI बैंक से आप 25 हज़ार से लेकर 25 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है| इसमें पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 25 हज़ार होना चाहिए|

Read Also:  CashBean App क्या हैं? CashBean App से Instant लोन कैसे लें?

ICICI Bank Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

अगर आप ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने का सोच रहे है तो आप इसका आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दनो माध्यम से कर सकते है| अगर आप छोटे शहर या ग्रामीण इलाके में रहते है तो आपको डायरेक्ट बैंक ब्रांच जाकर आवेदन करना चाहिए, क्योंकि छोटे शहरो तथा ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन आवेदन करने से कई बार आवेदन की क्रिया को बैंक द्वारा उतना ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है|

अगर आप बड़े नगरों में रहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्लिखित है-

  • सबसे पहले ICICI बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट में जाये|
  • यहाँ आपको मेनू में पर्सनल लोन का आप्शन मिलेगा|
  • पर्सनल लोन के आप्शन में जाकर सम्पूर्ण डिटेल्स को अच्छे से भरे|
  • सारा डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे|
  • फॉर्म सबमिट करने के कुछ ही दिन बाद आपको बैंक एजेंट का कॉल आएगा, जिसमे आपके और भी कई डिटेल्स के बारे में पूछा जायेगा|
  • अगर आप लोन लेने योग्य होते है तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता होगी|
  • बैंक जाकर आपको सभी जरुरी दस्तेवेज दिखाना और और उसका फोटोकॉपी में हस्ताक्षर करने जमा करना होगा|
  • इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपका लोन लिया गया राशी आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा|

ICICI Bank Personal Loan की मुख्य बातें

  • Loan Amount – 25000-2500000/-
  • Loan Tenure – Up to 5 Years
  • Loan Interest – More the 10.50%
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष होना चाहिए|
  • अगर व्यक्ति कोई बिज़नस करता है तो ऐसी स्थिति में आयु कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होना चाहिए|

ICICI Bank Personal Loan के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपकेपास कुछ जरुरी दस्तावेज का अहोना बहुत ही आवश्यक है, आवेदन की प्रक्रिया में आपके पास नीचे बताये गए दस्तावेज की आवश्कयता अवश्य पड़ेगी|

वेतनभोगी कर्मचारी के लिए

  • ID Proof – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि|
  • Residence Proof – आदर कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड आदि|
  • पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट (जिसमे आपका वेतन आता हो)
  • पिछले तिन महीने का वेतन पर्ची
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
Read Also:  Saving Account में भी यह बैंक देता है जबरदस्त ब्याज, जाने विस्तार से

स्वरोजगार या बिज़नस करने वालों के लिए-

  • ID Proof – आदर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि|
  • Residence Proof – आदर कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड आदि|
  • आय का प्रूफ (जिससे आपकी वार्षिक आय का पता चले)
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • आपके कार्यस्थान या दुकान का पता
  • व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो

अगर आप ICICI Bank Personal Loan लेना चाहते है तो आपको इन सभी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी|

ICICI Bank Personal Loan की क्यों चुने?

जैसे कि हम सब जानते है कि लगभग सभी बैंक पर्सनल लोन अपने ग्राहकों को देती है, ऐसे में आपको ICICI बैंक से पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए, इसका कई कारण हो सकता है| किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको उसके बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना पड़ता है| अगर आपका बैंक अकाउंट ICICI बैंक में है तो आपको ICICI बैंक से ही पर्सनल लोन लेना चाहिए| ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे भी हो सकते है, जैसे –

  • ICICI बैंक से आप 25 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है|
  • इसमें पर्सनल लोन का ब्याज वार्षिक 10.50 प्रतिशत है|
  • इसमें लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही जल्दी हो जाती है|
  • आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
  • कम से कम कागजी कार्यवाही से गुजरना पड़ता है|
  • लोन की अमाउंट को आसान किस्तों में भर सकते है|
  • लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है|

ICICI Bank Personal Loan कौन-कौन ले सकता है?

ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ क्राइटेरिया है, अगर आप इन सभी क्राइटेरिया के अंतर्गत आते है तब ही ICICI बैंक आपको पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है| इसमें लोन लेने के लिए बस कुछ बेसिक क्राइटेरिया है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए|
  • अगर आवेदन करना कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी करता है तो उसकी आयु कम से कम 23 वर्ष और अधिकतक 58 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • अगर आवेदन करता कोई स्वरोजगार या दुकान या बिज़नस करता है तो उसकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होना चाहिए|
  • अगर आप शहर से रहते है तो आपका मासिक आय कम से कम 25 हज़ार होना आवश्यक है|
  • अगर आप ग्रामीण इलाके में रखते है तो आपका मासिक आय कम से कम 15 हज़ार होना आवश्यक है|
  • साथ ही आपका अकाउंट ICICI बैंक में होना अनिवार्य है|
Read Also:  High Returns Stocks: 2021 में इन 5 कंपनी के shares ने दिया बम्पर रिटर्न्स, जाने कौन से है वो stocks

Note:- आपके मासिक आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही यह तय किया जाता है कि आपको कितना रुपया तक का पर्सनल लोन दिया जायेगा|

ICICI Personal Loan क्यों लिया जाता है?

ICICI बैंक से पर्सनल लोन आप कई परिस्थिति में ले सकते है, जैसे आप पैसो की तंगी से गुजर रहे हो अथवा आपको कुछ सामान खरीदना हो, पर्सनल लोन का मकसद आपके छोटे-छोटे जरूरत को पूरा करने में आपकी सहायता करना है|

पर्सनल लोन 5 वर्ष तक के अवधि के समय के लिए लिया जाता है, कुछ-कुछ बैंक 10 वर्षों तक के लिए भी देती है परन्तु ICICI बैंक 5 वर्षों तक के अवधी के लिए देता है| यह लोन आप तब ले सकते है जब आपके घर में कसी का शादी हो, कोई फंक्शन हो, घर की मरम्मत करना हो या कोई अन्य कार्य हो|

इस लोन को लेने का प्रोसेस बहुत ही सरल होता है, आप बैंक जाकर सभी दस्तावेज को दिखाकर भी इस लोन को ले सकते है|

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने चर्चा किया कि ICICI Bank se Personal Loan Kaise Le? उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गया होगा| अगर इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-