ICICI Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

ICICI Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030: भारत के लोकप्रिय प्राइवेट बैंकों की सूची में ICICI बैंक का नाम आता है। आईसीआईसीआई बैंक जॉब प्राइवेट बैंक होने के बावजूद भी भारत में इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ है, कि हर व्यक्ति आईसीआईसी बैंक के बारे में जानता है। ICICI बैंक की सबसे खास बात यह है, कि ICICI बैंक अपने कंप्यूटर पर सभी बैंकों को टक्कर देने में सबसे टॉप पर रहा है।

ICICI बैंक की सर्विस इतनी अच्छी है कि आप सभी डिजिटल सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी बाजार में काफी लोकप्रिय है। 

काफी लोग ICICI बैंक के शेयर खरीद रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को लेकर भविष्य में क्या होगा इसके बारे में हर व्यक्ति चिंतित होता है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको ICICI Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

ICICI Bank Share Price 

ICICI Bank Share Price Target

भारत में ICICI बैंक का प्रचलन जितना अधिक है। उसी तरह से आईसीआईसीआई बैंक की लोकप्रियता भी है ICICI बैंक के वर्तमान संपत्ति की बात की जाए तो वर्तमान में ICICI बैंक के पास 572745 करोड़ की संपत्ति है।

 इसी वजह से ICICI बैंक की लोकप्रियता भी काफी अधिक है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत वर्तमान में ICICI Share Price 823.30 रुपए प्रति शेयर है। भविष्य में यह शेयर और अधिक ऊंचाई हासिल करने वाला है। 

YearFirst TargetSecond Target
ICICI Bank Share Price Target 2022850870
ICICI Bank Share Price Target 202310001040
ICICI Bank Share Price Target 202514001450
ICICI Bank Share Price Target 20303000..

ICICI Bank Share Price Target 2022

Read Also:  Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2025, 2028, 2030 अच्छी रिटर्न्स

प्राइवेट क्षेत्रों में ICICI बैंक सबसे टॉप पर है और इसी वजह से ICICI बैंक के साल 2022 के टारगेट की बात करें ,तो आई सी आई सी ई का बिज़नस जिस प्रकार से बढ़ेगा। उसी प्रकार से आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। आईसीआईसी बैंक बहुत ही जल्द ज्यादा तेजी से अपने बिजनेस को ग्रो करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

ICICI बैंक के कमाई और प्रॉफिट भी अन्य बैंकों की तुलना में बहुत अधिक है। ICICI बैंक का इंश्योरेंस और ऐसे स्ट मैनेजमेंट इतना अच्छा है कि यह मार्केट Share को बढ़ाते हुए नजर आ रहा है। ICICI Bank Share Price Target 2022 का पहला टारगेट 850 रुपय देखने को मिलने वाला है और ICICI Bank Share Price Target 2022 का दूसरा टारगेट ₹870 के आसपास देखने को मिलने वाला है। 

ICICI Bank Share Price Target 2023

आईसीआईसीआई बैंक में सालों साल हो रही बढ़ोतरी ICICI  के भारत में ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर उन्नति देखने को मिल रही है। ICICI  का ब्रांच नेटवर्क भारत में होने के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर इस कदर बढ़ रहा है, कि अगले साल तक यह बैंक और अधिक लोकप्रिय होने वाला है। 

ICICI  बैंक की वर्तमान समय में इंटरनेशनल 5300 से अधिक ब्रांच है और इसी वजह से ICICI का नेटवर्क और अधिक मजबूत होने की गुंजाइश है। ICICI छोटे से लेकर बड़े शहर में अपनी ब्रांच और अपनी एटीएम सुविधा हर ग्राहक को दे रहे हैं। जिस प्रकार से ICICI का बिज़नस बढ़ रहा है।

Read Also:  SJVN Share Price Target 2023, 2025, 2028, 2030

उस प्रकार से साल 2023 में ICICI के शेयर की कीमत में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी होने वाली है। ICICI Bank Share का 2023 का पहला टारगेट ₹1000 तक देखने को मिल सकता है| और 2023 का दूसरा टारगेट ₹1040 तक पहुंच सकता है|

ICICI Bank Share Price Target 2025

बैंकिंग के क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक ने हमेशा अपना दबदबा बना के रखा है। ICICI टेक्नोलॉजी और सर्विस के मामले में आज भी इतनी बेहतरीन बैंक है। तो आने वाले 2 सालों में ICICI बैंक का टेक्नोलॉजी लेवल और अधिक हो जाने वाला है और जिसकी वजह से ICICI के सभी कस्टमर बैंक पहुंचे बिना साल 2025 तक सभी ट्रांजैक्शन घर बैठे कर सकते हैं। 

हर प्रकार की सुविधा घर बैठे ले सकते हैं ICICI बैंक के माध्यम से साल 2025 तक कस्टमर को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। वर्तमान समय में भी हर प्रकार की सुविधा और टेक्नोलॉजी से ICICI बैंक का हर कस्टमर रूबरू है। 

इसी के चलते ICICI बैंक का बिजनेस भी अच्छा बढ़ रहा है। अच्छी कमाई भी ICICI बैंक की बढ़ रही है और यह सीधा असर ICICI शेयर निवेशकों पर पड़ने वाला है। आईसीआईसीआई शेयर निवेश तक जो 2025 तक ICICI के शेयर को होल्ड करके रखेंगे उनको जबरदस्त फायदा होने वाला है। 

ICICI Bank के शेयर का 2025 का पहला टारगेट ₹1400 तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है और 2025 का दूसरा टारगेट ₹1450 तक पहुंच भी पहुच सकता है|

Read Also:  RBL Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न्स

ICICI Bank Share Price Target 2030

ICICI बैंक का लोन बहुत ही आसानी से मिलता है और लोन की ब्याज दर भी बहुत कम है। इसके अलावा लोन से जुड़े सिस्टम काफी बेहतरीन है। जो लोगों को पसंद आते हैं। साथ ही साथ ICICI बैंक का NPA कम करने के लिए ICICI बैंक पूरी कोशिश कर रहा है। जिससे ICICI बैंक रिटेल बिजनेस मैन को ऑन कर वाने में बढ़ोतरी हासिल करेगा।

 लोन और ब्याज की कमाई आईसीआईसीआई बैंक को साल 2030 तक जबरदस्त होने वाली है। एनपीए को कंट्रोल में रखने की कामयाबी ICICI बैंक साल 2030 तक हासिल कर देगा और आने वाले समय में साल 2030 तक प्राइवेट बैंकिंग क्षेत्र में ICICI बैंक सबसे टॉप नंबर पर दिखने वाला है।

यह इस तरह से परफॉर्मेंस कर रहा है इसी आधार पर ICICI बैंक का शेयर साल 2030 में आसमान छू जाएगा। ICICI Bank Share Price Target 2030 का अच्छा रिटर्न शेयर प्राइस के रूप में देखने को मिलेगा। शेयर प्राइस 2030 में ICICI बैंक की ₹3000 के आसपास पहुंच जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

निष्कर्ष

देश में जितने भी बैंक मौजूद है उनमें सबसे टॉप पर ICICI बैंक का नाम आता है। ICICI बैंक के शेयर वर्तमान में अच्छे ट्रेड कर रहे हैं और भविष्य में और अधिक जाने की गुंजाइश है। आज के आर्टिकल में हमने आपको ICICI Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Related post-