आज के इस पोस्ट में हमलोग इंटेल क्या है? (What is Intel in Hindi) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे| साथ-ही इंटेल से जुडी सारी चीजो को जानेंगे जिसकी जानकारी सभी कंप्यूटर या लैपटॉप उपयोगकर्ता को होनी चाहिए|
जब भी हमलोग कंप्यूटर या लैपटॉप लेने किसी भी दुकान या शोरूम में जाते है तो हमे बताया जाता है की इसमें इंटेल का i3 या i5 या i9 या अन्य कोई प्रोसेसर है| लेकिन हम समझ नही पते की हमारे लिए कौन का सबसे अच्छा है, तो कोई बात नहीं आज के बाद आप इंटेल तथा इसके सारे प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान जायेंगे|
इंटेल क्या है?

इंटेल एक विश्व व्यापक अर्धचालक यानि सेमीकंडक्टर कंपनी है जो अर्धचालक का इस्तेमल कर प्रोसेसिंग चिप बनती है| कंपनी का पूरा नाम इंटेल कारपोरेशन है जो शुरुआत के दिनों में माइक्रोप्रोसेसर बनती थी| आज के समय में इंटेल का प्रोसेसर बहुत ही लोकप्रिय है और कम कीमत में अच्छा से अच्छा परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है| साथ-ही अधिकतर कंप्यूटर निर्माता इंटेल का ही प्रोसेसर इस्तेमाल करते है|
इंटेल का इतिहास
शुरुआत के दिनों में इंटेल माइक्रोप्रोसेसर का निर्माण करता था जिसका इस्तेमाल करके माइक्रो कंप्यूटर बनाया जाता था| माइक्रो कंप्यूटर क्या है? हमलोग इसके बारे में चर्चा कर चुके है|
इंटेल के द्वारा बनाया गया पहला माइक्रो प्रोसेसर four-bit 4004 था जिसे इंटेल कारपोरेशन ने वर्ष 1971 ईस्वी में बेचा था| यह प्रोसेसर आते ही कंप्यूटर के क्षेत्र में एक क्रांति आई और माइक्रो कंप्यूटर विकास हुआ, जिससे आम लोग भी कंप्यूटर को खरीद सके| इंटेल का यह प्रोसेसर वैश्विक बाज़ार में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ|
इसके बाद इंटेल ने समय के साथ-साथ अपने प्रोसेसर का भी विकास करते गया| हाल-फ़िलहाल में इंटेल बहुत सारी प्रोसेसर का निर्माण करती है| हमलोग अपने कार्य के अनुसार प्रोसेसर का चयन करते है|
आज के समय में अधिकतर कंप्यूटर और लैपटॉप निर्माता कंपनी इंटेल का ही प्रोसेसर का उपयोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में करते है| क्युकि अधिकतर उपभोक्ता इंटेल प्रोसेसर के साथ आने वाला लैपटॉप या कंप्यूटर ही लेना पसंद करते है|
इंटेल i3, i5 और i7 क्या है?

जब भी हम या आप लैपटॉप लेने जाते है तो हमें यह जरुर बताया जाता है की यह लैपटॉप इंटेल के i3 या i7 प्रोसेसर के साथ आता है| क्या आपको इसका मतलब पता है, अगर पता भी है तो आपके लिए कौन का प्रोसेसर सबसे अच्छा है हमलोग इसके बारे में विवेचना करेंगे|
i3, i5 और i7 ये सभी इंटेल के प्रोसेसर के नाम है| इंटेल जैसे-जैसे अपने नया और अपग्रेडेड प्रोसेसर लेट गया वैसे ही उसका नाम में रखते गया यानि i5 प्रोसेसर i3 की तुलना ज्यादा अच्छे से और तेज काम करता है| आसान भाषा में बोला जाये तो इंटेल i7 प्रोसेसर में आप i3 प्रोसेसर की तुलना heavy और तेज काम कर सकते है| लेकिन i7 का मूल्य भी i3 की तुलना ज्यादा होती है|
अगर आप normal इस्तेमाल करते है जैसे की प्रेजेंटेशन बनाना, फिल्म देखना, डाटा एंटी करना या थोड़ा बहुत इन्टरनेट चलाना तो आप इंटेल i3 प्रोसेसर के साथ जा सकते है| आप i3 वाला लैपटॉप 30000 के अंदर खरीद सकते है|
वहीँ अगर आप प्रोग्रामिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग या ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम करते है तो आपको मेरे ख्याल से i5 प्रोसेसर के साथ जाना चाहिए| i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप के लिए आपको 40000 से 70000 रूपये तक का इन्वेस्टमेंट करना पर सकता है|
अगर आप heavy task जैसे विडियो एडिटिंग, गेमिंग और बड़े-बड़े app या वेबसाइट बनाने के लिए लैपटॉप लेना चाहते है तो मेरी राय में आपको इंटेल के i7 प्रोसेसर के साथ जाना चाहिए| i7 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को खरीदने के लिए 70000 से रूपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है|
इंटेल प्रोसेसर में जनरेशन

हम जब भी लैपटॉप या कंप्यूटर लेने किसी भी दुकान में जाते है तो हमें यह जरुर सुनने को मिलता है की इस लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटेल i3 का 7th या 8th जनरेशन का प्रोसेसर है और हम यहाँ कंफ्यूज हो जाते है की हमें कौन सा लेना चाहिए|
दरसल जनरेशन का मतलब है ही उस प्रोसेसर का लेटेस्ट version जैसे 8th जनरेशन का प्रोसेसर 7th जनरेशन के प्रोसेसर के बाद बनाया गया है और इसे 7th जनरेशन की तुलना अच्छे से optimised किया गया है|
आसान भाषा में कहा जाये तो जनरेशन का अर्थ प्रोसेसर के लेटेस्ट version से है| वैसे 7th और 8th जनरेशन के प्रोसेसर में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है, आप 7th जनरेशन के प्रोसेसर के साथ भी जा सकते है| लेकिन अगर आपको अच्छी परफॉरमेंस चाहिए तो आपको लेटेस्ट जनरेशन की प्रोसेसर को ही प्राथमिकता देनी चाहिए|
इंटेल और AMD में अंतर
AMB भी इंटेल की तरह एक प्रोसेसर निर्माता कंपनी है जो इंटेल की तरह तो नहीं लेकिन हल-फ़िलहाल में काफी ज्यादा पोपुलर हो रही है इसका श्रेय इसके द्वारा बनाये जाने वाले गेमिंग प्रोसेसर को जाता है|
साथ- ही अगर आप कम बजट में एक अच्छा परफॉरमेंस वाला लैपटॉप लेना चाहते है तो AMD एक अच्छा आप्शन हो सकता है|
लेकिन परफॉरमेंस के मामले में इंटेल का प्रोसेसर हमें ज्यादा अच्छा लगता है लेकिन इसका मूल्य AMD के प्रोसेसर की तुलना थोड़ा ज्यादा होता है|
दोनों प्रोसेसर अपने-अपने क्षेत्र में काफी अच्छा है आप अपने कार्य के अनुसार ही प्रोसेसर का चयन करे|
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमलोग इंटेल क्या है? और इसके जनरेशन के बारे में details के जानने की प्रयास किया उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप इंटेल के प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे| अगर अब भी आपके मन में इंटेल के जुडी कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछना न भूले| हम हमेशा आपके सवालों का जबाव देने के लिए उत्साहित रहते है| धन्यवाद!
Read Also
iPhone 13 में मिल रहा है 27 हज़ार का जबरदस्त डिस्काउंट, जाने कहा से ख़रीदे
Saving Account में भी यह बैंक देता है जबरदस्त ब्याज, जाने विस्तार से
Redmi Note 12 और Redmi 12C का सेल शुरू, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है महज 8 हज़ार रूपये में