IQ Option App Kya Hai: आज के इस पोस्ट में हमलोग IQ Option App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, साथ-ही यह भी समीक्षा करेंगे कि क्या इस तरह की एप्प से सही में रुपया कमाया जा सकता है या यह लोगों को धोखा दे रही है| सारी चीजो के बारे में विस्तार से जानने के लिए आज का यह पोस्ट पूरा जरुर पढ़े|
जैसा कि हम सबको मालूम है आज के आधुनिक समय में भारत बहुत तेज़ी से डिजिटल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, कोरोना काल के दौरान से ही भारत में ट्रेडिंग का प्रचलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है| तो आइसे जानते है कि IQ Option में जो ट्रेड किया जाता है, क्या इससे सही में लाखो रुपया अमय जा सकता है|
IQ Option App क्या है?
यह एक बायनरी ट्रेडिंग एप्प है जिसमे कई एसेट मौजूद होते है और आपको इसमें मौजूद एसेट को select करके उसके ग्राफ को देखकर यह अनुमान लगाना होता है कि आने वाले 30 सेकंड तक ग्राफ ऊपर की ओर जायेगा या निचे की ओर| अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपको प्रॉफिट होता है वही अगर आपका अनुमान गलत होता है तो आपके द्वारा लगाया गया रुपया loss हो जाता है|
Google के Play Store से इस एप्प को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प की रेटिंग 5 में से 4.2 है जो यह दर्शाता है कि लोगों को यह एप्प बहुत ही पसंद आ रहा है| लेकिन सिर्फ इसके रेटिंग के बेसिस पे कभी भी इसमें निवेश न करे| निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकरी जरुर प्राप्त कर ले| जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े|
IQ Option App को डाउनलोड कैसे करे?
IQ Option एप्प Google के Play Store में उपलब्ध है, आप इसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है| डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में IQ Option लिखकर सर्च करना पड़ेगा, सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे ऊपर यह एप्प दिखाई देगा, जिसपे क्लिक करके आप इस एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है|
IQ Option App में अकाउंट कैसे बनाये?
बाकि सभी बायनरी ट्रेडिंग एप्प जैसे Bharat option आदि कि तरह IQ Option App में डेमो अकाउंट की सुविशा नहीं दी गयी है जो शायद इस एप्प की एक बहुत बड़ी कमी हो सकती है| अगर आप भी इस एप्प में अपना अकाउंट नकर ट्रेड करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करे|
- सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर ले
- उसके बाद आप जैसे ही इस एप्प को ओपन करोगे आपके सामने Registration और Login का आप्शन मिल जायेगा|
- यहाँ आप Email और कोई भी Password डालकर अकाउंट बना सकते है अथवा Google से Sign up कर सकते है|
- इतना करने के बाद अपना अकाउंट इस एप्प में बनकर तैयार हो जाता है आप deposit करके ट्रेड कर सकते है|
IQ Option App में deposit कैसे करे?
अगर आप भी IQ Option App में ट्रेड करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ रुपया निवेश करना पड़ेगा| अपने IQ Option अकाउंट में रुपया deposit करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करे|
- सबसे पहले IQ Option एप्प को ओपन कर ले|
- यह आपको दाए साइड ऊपर की ओर deposit का बूओं देखने को मिल जायेगा|
- उसपर क्लिक करके अपना Payment Method चुन ले|
- फिर आप कितना रुपया deposit करना चाहते है, उतना डालके पेमेंट कर दे|
- इतना करने के बाद आपके IQ Option अकाउंट में रुपया deposit हो जायेगा|
IQ Option App में ट्रेड करके पैसा कैसे कमाए?
अगर आप भी इस एप्प में रदे करके पैसा कमाना चाहते है तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को जरुर अच्छे से समझ ले|
- सबसे पहले अपने अकाउंट में रुपया deposit कर ले
- उसके बाद यहाँ 3 एसेट देखने को मिल जाता है, आप उस एसेट को चुने जिसपे आप ट्रेड करना चाहते है|
- अब आपके सामने आपके द्वारा चुने गये एसेट का ग्राफ दिखाया जायेगा|
- अब आपको इस ग्राफ में यह अनुमान करना है की ग्राफ की movement ऊपर की ओर होगी या निचे की ओर
- अगर आपका अनुमान ऊपर की ओर है तो आप call में क्लिक करके ट्रेड में कर सकते है|
- अगर अगले 30 सेकंड तक ग्राफ का movement ऊपर की ही और रहता है तो आपका ट्रेड सफल ह जाता है और आपके द्वारा लगाया गया रुपया लगभग दोगुना हो जाता है|
- वहीँ अगर आपका अनुमान गलत हो जाता है तो आपका ट्रेड लोस हो जाता है ओर आपके द्वारा लगाया गया रुपया आपको लोस हो जायेगा|
IQ Option App से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल
यहाँ हम इस एप्प से जुड़े आपके कुछ महत्वपूर्ण सवालो का जवाब सरल भाषा में देने का कोशिश करेंगे|
Q- क्या IQ Option App में ट्रेड करना सही है?
Ans- यह सवाल उन सबके मन में आ रहा हो जो इस एप्प में निवेश करके पैसा कमाना चाहते है, मेरा इस सवाल का जबाव है , नहीं कभी भी इस तरह के एप्प में निवेश करना सही नहीं है| क्युकि इस तरह के एप्प में हमारे द्वारा किये गए निवेश का कोई भी security नहीं होता है| इसीलिए ऐसे एप्प में निवेश करने से हमेशा बचने का प्रयत्न करे|
Q– IQ Option App से कितना पैसा कमा सकते है?
Ans- जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक बायनरी ट्रेडिंग बेस एप्प है इसीलिए इसमें आपका जीतने का जितना संभावना है उससे ज्यादा आपका हारने का संभावना है| हो सकता है आप लकी हो तो कभी पैसे जीत भी जाओ लेकिन overall देखा जाये तो इस तरह के एप्प से आज तक कोई भी पैसा नहीं कमा आया है| ऐसी एप्प सिर्फ विज्ञापन के वजह से लोकप्रिय हो जाते है और बाद में लोगों का रुपया लूट का भाग जाती है| इसीलिए पूरा रिसर्च करने के बाद में इस तरह के एप्प में निवेश करे|
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने चर्चा किया कि IQ Option App क्या है? और IQ Option App से पैसे कमाए? उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी| अगर पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
Read Also
iPhone 13 में मिल रहा है 27 हज़ार का जबरदस्त डिस्काउंट, जाने कहा से ख़रीदे
Saving Account में भी यह बैंक देता है जबरदस्त ब्याज, जाने विस्तार से
Redmi Note 12 और Redmi 12C का सेल शुरू, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है महज 8 हज़ार रूपये में