जेम्स माइकल टेलर 90 के दशक के मशहूर टेलीविज़न शो friends में गंथर का किरदार निभाया था, सूत्रों के मुताबिक बीती रात उनका निधन हो गया है, जिसकी जानकारी friends शो के ऑफिसियल twitter हैंडल से twit करके दिया गया|
जानकारी के मुताबिक जेम्स वर्ष 2018 से ही कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे, दरअसल जेम्स को प्रथम बार 2018 में यह पता चला की उन्हें चौथे स्टेज के प्रोस्टेट कैंसर है और वह इससे चुकारा पाने के लिए कीमोथेरेपी भी करवा रहे थे लेकिन बीती रात जेम्स कैंसर से इस लड़ाई में हार गया और इस दुनिया को छोर के चला गया|
जेम्स के मृत्यु का समाचार मिलने उपरांत से ही जेम्स के फैन्स में दुःख का पहद टूट पड़ा क्युकि जेम्स एक अच्छा अभिनेता होने के साथ-साथ बहुत अच्छे आदमी भी थे, उन्हें जरुर मंद लोगों का मदद करना बहुत पसंद था|
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेम्स माइकल टेलर का बीती रात हुआ निधन
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस साल आये शो friends रीयूनियन में जेम्स माइकल टेलर ज़ूम विडियो कॉल के द्वारा जुड़े थे, ब्राइट ने twit कर यह जानकारी दी की हमारे शो के जान गंथर यानि जेम्स माइकल टेलर का बीती रात निधन हो गया, यह बड़ी दुःख की बात है और जेम्स अपने अंतिम दिनों को जरूरतमंद लोगों के मदद करने के गुजरा है, ईस्वर ऐसे महान आत्मा को शांति दे|
जेम्स के मेनेजर ने जेम्स के बारे में बताते हुए कहा कि लोग जेम्स को friends के गंथर के नाम से जानते है परन्तु वह एक अभिनेता, संगीतकार, कैंसर जागरुकता अधिवक्ता और एक प्यारे पति भी थे| friends टीवी शो में उन्होंने गन्तार का रोल निभाया था जो एक होटल में वेटर का काम करते थे, उन्हें इसी टीवी शो के बाद लोकप्रियता मिली, इसीलिए लोग उनके friends टीवी शो के सातवें friends के नाम से भी जानते है|
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से