[PDF] Jharkhand Caste Certificate Form 2021 Download PDF

Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF, झारखंड जाति प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़, Download PDF of Jharkhand Caste Certificate Application Form. अगर आप झारखंड से है और अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाला चाहिए है तो आप इस पोस्ट में शेयर किये फॉर्म को भरकर आसानी से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है|

बाकि सभी राज्यों के तरह झारखंड राज्य जो बिहार से 2000 ईस्वी में अलग हुई थी, अपने निवासी को जाति के आधार पर बाटती है इसीलिए अपने निवासी को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करती है| अक्सर हमे जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए पड़ता है|

क्युकि कोई भी राज्य जाति के आधार पर भी सब्सिडी देती है| झारखंड के लोगों को झारखंड सरकार के चार वर्गों में बाटा है, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जन जाति (SC), (OBC) अन्य पिछड़ा वर्ग और जनरल| in सभी वर्गों के आधार पर ही सरकार सब्सिडी तथा अनुदान सुनिच्चित करता है| यानि अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा अनुदान दिया जाता है|वहीँ जनरल वर्ग के लोगों को अनुदान बहुत ही कम मिलता है|

Read Also:  जाने कैसे ठगा Power Bank App | Power Bank App Scam ko

अगर आप झारखंड में रहते है और अपना जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो आपके पास झारखंड के निवासी होने का प्रमाण होना चाहिए यानि आपक स्थायी रूप से झारखंड के निवासी होना चाहिए|

Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF

यहाँ से आप आसानी से Jharkhand Caste Certificate Application Form PDF को डाउनलोड कर सकते है, और इसे भरकर इसके साथ जरुरी दस्तावेज के साथ अपने अंचल में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है| आवेदन के कुछ दिन बाद आपका जाति प्रमाण पत्र बन जाता है जिसे लेने पुनह आपको अपने अंचल जाना होता है|

फॉर्मJharkhand Caste Certificate Form Download PDF
भाषाहिंदी
लाभार्थीआरक्षण
 Official WebsiteClick Here
 PDF Form LinkDownload Now
Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF

जाति प्रमाण पत्र का आवेदन के लिए आपके पास इस फॉर्म के साथ साथ, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, स्व घोषणा शपथ पत्र या और भी अन्य आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए| आप जाति प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति की जाँच इन्टरनेट के मध्यम से ऑनलाइन ही कर सकते है| अगर आप आवेदन कर चुके है तो आप अपनी आवेदन की स्थिति की जाँच  www.serviceonline.jharkhand.gov.in पर जाकर कर सकते है| स्थिति की जाँच के लिए आपके पास आवेदन संख्या का होना आवश्यक है जो आपको आवेदन के समय प्राप्त होगा|

Read Also:  [PDF] श्री सूक्त पाठ | Shree Suktam in Hindi PDF Download

झारखंड जाति प्रमाण पत्र का उपयोग

जैसे की हमने पहले ही चर्चा किया कि जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता हमे अक्सर सरकारी अनुदान प्राप्त करने के लिए ही होता है| और अगर आप कॉलेज में भर्ती के लिए स्कालरशिप लेना चाहते है तो भी हमे जाति प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है| जाती प्रमाण पत्र के कुछ उप्गोग को निचे क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है|

  • जाति प्रमाण पत्र का जरूरत सरकारी नौकरी पाने के क्रम में पड़ती है|
  • स्कूल तथा कॉलेज में भर्ती के लिए
  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए
  • सरकारी अनुदान का लाभ पाने के लिए

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?

वैसे तो प्रमाण पत्र की कोई वैध्यता नहीं होती है लेकिन जाति प्रमाण पत्र के लिए झारखंड सरकार ने 2 वर्ष की वैध्यता तय की है| इसीलिए आपको प्रत्येक 2 वर्ष के बाद आपको अपना जाती प्रमाण पत्र को Renew करना पड़ेगा|

अंतिम शब्द

उम्मीद है कि आप इस पोस्ट “Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF” को मदद से Jharkhand Caste Certificate Application Form PDF डाउनलोड कर चुके होंगे| अगर आपको डाउनलोड करने मे कोई problem आये तो हमे कमेंट में जरुर बताये| आप अपना कीमती सुझाव हमें कमेन्ट करके दे सकते है| अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद्|

Read Also:  [PDF] उत्तर प्रदेश बोर्ड 12th रसायन विज्ञान नोट्स - UP Board Class 12 Chemistry Notes PDF