Jio News: कम हुई Jio यूजर की संख्या, लेकिन डाटा खपत में हुई वृद्धि

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ भारत में लगातार सबसे ज्यादा Users के साथ नंबर 1 पर है| जैसा कि हम सबको मालूम है कि भारत में सर्वप्रथम 4G इन्टरनेट की शुरुआत , भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी की कम्पनी Jio ने ही की थी|

पिछले तिमाही में, रिलायंस जिओ इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या में कमी आई है, सूत्रों के मुताबिक जिओ को लगभग 1 करोड़ 11 लाख यूजर का घटा हुआ है| कम्पनी के अनुसार उसे अपने ग्राहकों का घाटा होने का कारण, covid-19 के कारण हुई महामारी को बताया है|

Jio News: कम हुई Jio यूजर की संख्या, लेकिन डाटा खपत में हुई वृद्धि

वैसे तो पिछले तिमाही में जिओ को लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों का घाटा हुआ है, लेकिन डाटा खपत में पिछले वर्ष की तुलना लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है| वैसे देखा जाये तो यह कोई बड़ा नुकसान नहीं है क्युकि भारत में अभी भी जिओ सबसे बड़ा टेलिकॉम कंपनी है|

Read Also:  सबसे सस्ता ऑनलाइन शौपिंग एप्प - Sabse Sasta Online Shopping App

जिओ के एक रिपोर्ट के मुताबिक जिओ का प्रत्येक ग्राहक लगभग महीने में औसत 840 मिनट बात करता है, इससे आप यह अनुमान लगा सकते है कि लोग जिओ के सर्विस से कितना खुश है|

Jio Phone Next का लांच का संभावना

जैसे कि जिओ कंपनी ने कुछ समय पहले ही यह घोषणा की थी की जिओ अपना नया फोन लांच करने वाली है| सूत्रों के मुताबिक जिओ अपना नया phone दिवाली से पहले ही लांच कर सकती है| यह फोन सस्ता होने के साथ-साथ इसमें पिछले जिओ फोन की तुलना बहुत अच्छा फीचर देखने को मिलेगा| साथ-ही इसका मूल्य भी दुसरे फोन की तुलना कम ही होगा|