JUBLFOOD Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

आज के इस पोस्ट में माध्यम से हम आपके साथ JUBLFOOD Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में चर्चा करेंगे, अगर आप शेयर बाज़ार में निवेश करते है तो आप कई कंपनी के बारे में जानकारी रखते होंगे| JUBLFOOD अर्थात Jubilant FoodWorks Limited फ़ूड बिज़नस सर्विस के क्षेत्र में एक बहुत ही अच्छा कम्पनी है| JUBLFOOD की भारत में Domino’s Pizza के बिज़नस को  develop and operate करती है|

JUBLFOOD फ़ूड इंडस्ट्री में एक बहुत ही अच्छा कम्पनी है, फ़ूड का डिमांड जनसँख्या वृद्धि के साथ-साथ बढती जाएगी इसीलिए ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि JUBLFOOD का शेयर भविष्य में अपने निवेशकों को बहुत अच्छा मुनाफा देगी| ऐसे में अगर आप भी इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ले, क्योंकि इस पोस्ट को पढने के बाद आप JUBLFOOD के अनुमानित टारगेट को जान पाएंगे और उसी के अनुरूप इन्वेस्ट कर सकते है|

JUBLFOOD Share Price Target

YEARFIRST TARGETSECOND TARGET
JUBLFOOD Share Price Target 2022650700
JUBLFOOD Share Price Target 2023850900
JUBLFOOD Share Price Target 202511001200
JUBLFOOD Share Price Target 203025003000

JUBLFOOD फ़ूड चैन सर्विस बिज़नस में काम करती है और इसका बिज़नस दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है| दरअसल इसके पास दो बड़ी कंपनी Domino’s Pizza और Dunkin’ Donuts इन दो ब्रांड के मास्टर फ्रैंचाइज़ी है, अर्थात अगर आप भारत में इन दोनों कम्पनी का फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपको Jubilant FoodWorks Limited से ही लेना परेगा|

Read Also:  Tata Power Analysis in Hindi (टाटा पॉवर स्टॉक एनालिसिस)

और ऐसा देखा जा रहा है कि इन दोनों ब्रांड का फ्रैंचाइज़ी अब छोटे-छोटे शहरों में भी खोला जा रहा है जिसका असल JUBLFOOD में बहुत ही सकारात्मक देखने को मिलेगा| ऐसे में यह एक अच्छा समय हो सकता है इसके स्टॉक में निवेश करने का| अगर आप JUBLFOOD में निवेश करने का प्लान कर रहे है तो आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहिए ताकि आप इसके स्टॉक के ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके|

JUBLFOOD Share Price Target

JUBLFOOD Share Price Target 2022

Jubilant FoodWorks Limited, Domino’s Pizza के बिज़नस को भारत के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में भी संभालती है और ऐसा भरोषा किया जा रहा है कि आगे आने वाले समय में और भी कई देशों में संभालेगी, ऐसे में इस असर इसके स्टॉक में बहुत ही सकारात्मक देखने को मिलेगा|

वर्तमान समय में यह स्टोक 540 रूपये के मूल्य में ट्रेड कर रही है, अगर इसके 2022 के टारगेट की बात की जाये तो 2022 के अंत तक यह स्टॉक हमे 700 के आस पास ट्रेड करता हुआ दिखेगा| वर्तमान समय में महंगाई के कारन इसका स्टॉक प्राइस घटा हुआ है परन्तु आने वाले समय में इसके स्टॉक में अच्छा तेजी देखने को मिल सकता है| इसीलिए इन्वेस्ट करना का यह सबसे अच्छा समय हो सकता है|

Read Also:  Hindenburg Effect: महज 7 दिनों में हुआ अडानी ग्रुप को 9 लाख करोड़ का नुकसान, अब अमेरिका से भी झटका, जाने क्या है मामला

JUBLFOOD Share Price Target 2023

अगर इस स्टॉक की अगले साल की टारगेट की बात की जाये तो, अगर अगले साल किसी भू तरह का बुरा समाचार हमने देखने को नहीं मिलता है तो इस स्टॉक में जबर्दस्त तेजी का अनुमान किया जा रह है, और ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि 2023 के अंत तक यह स्टॉक जबरदस्त रिटर्न्स देगी|

ऐसे में अगर टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च के आधार पर कहा जाये तो यह स्टोक हमे अगले साल 900 रूपये के भाव पर ट्रेड करता हुआ दिख सकता है| ऐसे में जिस प्रकार कंपनी मार्केटिंग इ काम कर रही है, उसका अच्छा असर हमे इसके स्टॉक प्राइस पर भी देखने को मिलगा|

अगर 2023 के पहला टारगेट की बात की जाये तो पहला टारगेट 850 रुपया का है वही दूसरा टारगेट 900 रुपया का है जो सहयक हमे पूरा होता हुआ अवश्य दिखेगा|

JUBLFOOD Share Price Target 2025

लम्बे समय में यह स्टॉक बिना किसी संदेह के अच्छा रिटर्न्स देने वाला है क्योंकि कंपनी अपनी मार्केटिंग और बिज़नस को बढ़ने के लिए नए-नए फ़सलें लेती रहती है, जिसका असर लम्बे समय में बहुत ही अच्छा देखने को मिल सकता है, और ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि आगे आने वाले समय में Jubilant FoodWorks Limited, Domino’s Pizza के बिज़नस को और कई छोटे-छोटे देशों में संभालेगी जो इसके निवेशालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है|

Read Also:  Federal Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न्स

अगर 2025 तक की टारगेट की बात की जाए तो 2025 तक का पहला टारगेट 1100 रुपया है, और दूसरा टारगेट 1200 को जो सहयक आसानी से पूरा होता हुआ दिखेगा|

JUBLFOOD Share Price Target 2030

अगर आप एक ऐसे इन्वेस्टर है जो काफी लम्बे समय तक के लिए किसी भी स्टॉक को खरीदते है तो आप सबसे सफल इन्वेस्टर है| अगर आप 2030 तक के लिए इस स्टॉक को खरीदना चाहते है तो आप बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कामा सकते है| क्योंकि 2030 तक इसका स्टॉक प्राइस काफी ज्यादा बढ़ने का अनुमान है|

क्योंकि कम्पनी जिस प्रकार काम कर रही है आगे आने वाले कुछ वर्षों में इस कम्पनी का बिज़नस बहुत ही तेजी से ग्रो होता हुआ दिखेगा ऐसे में इसका सकारात्मक प्रभाव इसके शर एमे भी देखने को मिलेगा|

अगर 2030 तक इस स्टॉक के टारगेट की बात की जाये तो यह स्टॉक हमने 2030 तक आसानी से 2500 रुपया से 3000 रुपया के बीच ट्रेड करता हुआ दिखेगा और आप अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे होंगे|

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने JUBLFOOD Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बार में चर्चा किया, अगर आप इस स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो आप अपने से रिसर्च कर ले अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर के अवश्य पूछ ले| इस पोस्ट का मकसद आपके जानकारी शेयर करना था|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-