कामिका एकादशी व्रत कथा PDF Download

Kamika Ekadashi Vrat Katha PDF: कामिका एकादशी व्रत कथा को आप इस पोस्ट के माध्यम से आप PDF के रूप में डाउनलोड करके पढ़ सकते है|

कामिका एकादशी व्रत का अन्य नाम पवित्रा एकादशी भी है| इस व्रत में भगवान् विष्णु के उपेन्द्र स्वरुप को पूजा किया जाता है| एकादशी के व्रत को भारत देश तथा सनातन धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है| और यह कहा जाता है कि जो भी एकादशी का व्रत करता है उससे भगवान् बहुत ही प्रसन्न होते है और मनचाहा वरदान देते है| एकादशी का व्रत वर्ष में कई बार किया जाता है, लेकिन सभी एकादशी व्रत फल भी अलग-अलग होता है और उसका नाम भी अलग-अलग होता है| कामिका एकादशी उनमे से ही एक है|

कामिका एकादशी व्रत कथा

कामिका एकादशी व्रत कथा PDF

PDF NameKamika Ekadashi Vrat Katha PDF
LanguageHindi
No. of Pages9
PDF Size2 MB
CategoryReligious
QualityExcellent

कामिका एकादशी व्रत पूजा विधि

इस व्रत के कई लाभ है, अगर आपका जीवन भी कष्टमय तरीके से व्यतीत हो रहा है तो आपको कामिका एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इस व्रत के करने से आपके सटे पाप नष्ट हो जायेंगे और आपकी जीवन में भी सुख और समृधि आएगी|

  • कामिका एकादशी के दिन सुबह उठकर सबसे पहले नहा ले और व्रत करने का संकल्प ले|
  • उसके बाद भगवन विष्णु की पूजा आरम्भ करे|
  • पूजा में भगवान् विष्णु को फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत आदि का भोग अवश्य लगाये|
  • पूजा समाप्त होने के बाद भगवान् विष्णु के नाम का स्मरण करे और भजन करे अथवा सुने|
  • पूजा के एंगल दिन ब्राह्मण को भोजन और दान अवश्य करे, ताकि पूजा का उचित फल मिल सके|
Read Also:  CoinDCX App क्या हैं? CoinDCX में इन्वेस्ट कैसे करें?

Download कामिका एकादशी व्रत कथा PDF

नीचे दिए गए डाउनलोड बटन का अनुसरण करके आप कामिका एकादशी के सम्पूर्ण व्रत कथा को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करके पाठ कर सकते है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Kamika Ekadashi Vrat Katha PDF शेयर किया, उम्मीद है कि इस पीडीऍफ़ में दी गयी कथा आपको अवश्य पसंद आएगी| अगर पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-