जब भी बॉलीवुड के एक्टर या एक्ट्रेस की बात होती है तो यह चर्चा अवश्य होता है कि और ज्यादा अमीर है| और जैसा कि हम सबको मालूम है कि आने वाले 7 फ़रवरी को सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंधने वाले है तो सोशल मीडिया में यह बहुत जोर-शोर से चर्चा हो रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा में कौन ज्यादा अमीर है|
इस दोनों कलाकारों में बहुत कम समय में ही अच्छी एक्टिंग के बदोलत अपना नाम कमाया है और बहुत सारा पैसा भी कमाया है| लेकिन आज के इस पोस्ट में हम इन दोनों के संपत्ति का तुलना करेंगे और जानने का कोशिश करेंगे कि कौन ज्यादा अमीर है|
सिद्धार्थ-कियारा के पास करोड़ों की दौलत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना कैरिएर का शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से की थी जो कारण जोहर के द्वारा बनाया गया था| इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ वरुण धवन और अलिया भट भी थी| प्राप्त जानकारी की माने तो यह दोनों पिछले 4 वर्षो से एक दुसरे को डेट कर रहा है और अब अपने रिलेशनशिप को शादी का रूप देने जा रहा है|
अगर इस दोनों का कुल संपत्ति के बारे में देखा जाये तो दोनों का कुल संपत्ति लगभग 110 करोड़ रुपया है|
एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं दोनों
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़ रुपया चार्ज करते है और इसका कुल नेट वर्थ 85 करोड़ रुपया है| वहीं कियारा अडवानी एक फिल्म के लिए 1 से 3 करोड़ रुपया चार्ज करती है और इसका कुल नेट वर्थ 25 करोड़ रुपया है|
यह दोनों फिल्म के साथ-साथ कई अन्य सोर्स जैसे विज्ञापन आदि के माध्यम से भी पैसा कमाते है| नेट वर्थ के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा अडवानी से आगे है|
आलीशान घरों के मालिक हैं एक्टर्स
अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के बारे में बात करे तो इसके पास मुंबई के बांद्रा में स्थित एक सी फेसिंग आलिशान घर है जिसका डिजाईन गौरी खान यही शाहरुख़ खान की पत्नी ने किया है| वहीं कियारा आडवानी के पास भी एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है जो काफी ज्यादा आलिशान है|
Read Also- तहलका मचा रहा है “पठान” 11वें दिन में ही 400 करोड़ के पार पंहुचा कमाई, जाने सबकुछ
कार कलेक्शन मे है ये लग्जरी गाड़ियां
अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कार कलेक्शन की बात करे तो इसके पास लैंड रोवर है जिसका कीमत करीब 2.26 करोड़ है, इसी के साथ मर्सिडीज मेबैक जिसका कीमत 1.86 करोड़ रुपया है|
कियारा के पास ऑडी A89L जिसका कीमत 1.56 करोड़ रुपया है, इतना ही नहीं कियारा के पास मर्सिडीज बेंज E220D, BMW X5 और BMW 530D जैसी कारें भी है|
Read Also- Payal New Design 2023: नयी डिजाईन की यह पायल आपको देगा एक जबरदस्त लुक, देखें बेहतरीन पायल डिजाईन