KreditBee App क्या है? अगर आप भी instant लोन देने वाले एप्प की तलाश में है तो आप KreditBee App का नाम जरुर सुने होंगे| KreditBee App kya hai? और इससे instant लोन कैसे लिया जाता है, इसके बारे में हमलोग आज इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे|
आज के समय में अक्सर बहुत से लोग online loan lene के लिए एक अच्छे एप्प के तालाश में रहते है, और बहुत सारे ऐसी एप्प फ्रॉड भी करती है इसीलिए बिना किसी एप्प के बारे में जाने उसमे अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड न करे| KreditBee App में लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े| क्युकि इस पोस्ट में हम आपके साथ KreditBee App से जुड़े सारी जानकारी शेयर करेंगे जैसे KreditBee App kya hai? और KreditBee App se instant loan kaise le?
KreditBee App क्या है?
KreditBee App एक ऑनलाइन instant लोन provide करने वाली एप्प है, जिसमे कोई भी योग्य व्यक्ति अपने जरूरत के समय कुछ रुपया लोन में ले सकता है| इसमें लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस होती है यानि आपको कोई भी डॉक्यूमेंट कही भी भेजने की जरूरत नहीं, लेकिन लोन लेने के लिए आपको इसमें आपका PAN Card और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी|
यह एप्प Finnovation Tech Solution Pvt Ltd द्वारा लांच किया गया है जो NBFC के दावा registered है और RBI के गाइडलाइन्स के अनुसार ही लोन provide करती है|
मौजूदा समय में इस एप्प को 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और google play store में इसकी रेटिंग 4 से अधिक है जो यह दर्शाता है की लोगों को यह एप्प कितना पसंद आया है|
आपको बता दे KreditBee App भारत में रहने वाले सभी लोगों को लोन provide करती है लेकिन आपके पास आपका income सोर्स होना चाहिए| अगर आप बिज़नस करते है या कोई भी जॉब करते है तो आप इस एप्प से आसानी से लोन ले सकते है|
KreditBee App में कैसे लोन ले
KreditBee App में लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसमें आपको सबसे पहले अपना PAN Card और आधार कार्ड की मदद से इसमें अपना अकाउंट बनाना परेगा| जब आपका अकाउंट approved हो जाये तब आप इसमें लोन के लिए अप्लाई कर सकते है|
लोन की अप्लाई करने से पहले आपको यह एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा| इस एप्प में अपना अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे|
- सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड कर ले
- अब इसे ओपन करे और अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल id भरके उसे वेरीफाई करे
- अब आपको अपना आधार details भरकर वेरीफाई करना परेगा
- इसके बाद आपको अपना PAN कार्ड का फोटो इसमें अपलोड करना पड़ेगा
- लास्ट में आपको अपना एक सेल्फी क्लिक करके सबमिट करना है|
- अब आपका अकाउंट KreditBee App द्वारा वेरीफाई किया जायेगा जिसमे 2 दिन तक का समय लग सकता है|
अब आपका अकाउंट approve होने के बाद आपको अपना उस बैंक का details भरना है जिसमे आप लोन की अमाउंट को लेना चाहते है| अपना बैंक details इस एप्प में भरने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे|
- सबसे पहले KreditBee App को ओपन कर ले
- यहाँ आपको दायें तरफ निचे अकाउंट का आप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करे
- अब बैंक अकाउंट के आप्शन में क्लिक करे
- और अपना बैंक details भरके सबमिट करे
- यहाँ बैंक ऐड करने प्रक्रिया समाप्त होती है|
इतना details को सही-सही भरने के बाद अब आप इस एप्प में लोन ले सकते है| लोन लेने के लिए होम पेज में आपको आपका लोन का अमाउंट दिखाया जायेगा| यहाँ GET NOW के आप्शन में क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है| लोन लेने से पहले आपको ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के बारे में बता दिया जायेगा|
KreditBee App के लोन में कितना ब्याज लगता है?
अगर आप KreditBee App के माध्यम से लोन लेते है तो आपको लगभग 36% सालाना से हिसाब से ब्याज देना पड़ता है और साथ प्रोसेसिंग फीस, GST आपको अतिरिक्त देना पड़ता है| कुल-मिलाकर का जाये तो लगभग 45% से ज्यादा सालाना ब्याज का बुग्तन आपको करना पड़ेगा, अगर आपको इस एप्प से लोन लेते है तो|
KreditBee App में कौन-कौन लोन ले सकता है ?
इस एप्प में लोन का अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए|
- आप भारत के नागरिक तो होने ही चाहए
- आपका आयु 18 से 50 के बीच का होना चाहिए
- आपके पास PAN कार्ड और आधार कार्ड का होना जरुरी है
- आपके पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए
- कोई भी कमाई का श्रोत होना चाहिए
अगर आपके पास ऊपर बताये गए योग्यता है तो आप इस एप्प से आसानी से लोन ले सकते है|
KreditBee App में लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस एप्प की सहायता से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट जरुर होने चाहिए
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- सेल्फी
- बैंक अकाउंट
- income Proof
क्या KreditBee एप्प से लोन लेना सही है?
अगर आप भी इस एप्प में लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आता होगा की क्या इसमें लोन लेना सही है| तो हम आपको बता दे आप इसमें तभी लोन ले जब आपको पैसो की जरूरत किसी भी तरह से पूरा न हो रहा हो| क्युकि सभी चार्ज को लगाकर इसमें करीब 40 प्रतिशत सालाना का ब्याज तक आपको भुगतान करना पर सकता है, जो काफी ज्यादा होता है इसीलिए इस तरह के एप्प से लोन लेने से पहले अच्छे से सभी चीजो का पता जरुर कर ले और बहुत जरुरी होने पर ही ले|
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
- True Balance क्या है? इससे लोन कैसे ले
- Money View App क्या है? इससे लोन कैसे लें
- Bullet App क्या है? बुलेट Pay Later क्या है?
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमलोग KreditBee App kya hai? और इससे कैसे instant लोन ले इसके बारे में विस्तार से चर्चा किया, उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पढने के बाद KreditBee App क्या है? और इसके बारे में सारी जानकारी के बारे में पता हो गया होगा| अगर अब भी आपके मन में इस एप्प से जुड़े कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके पूछना न भूले|
Read Also
iPhone 13 में मिल रहा है 27 हज़ार का जबरदस्त डिस्काउंट, जाने कहा से ख़रीदे
Saving Account में भी यह बैंक देता है जबरदस्त ब्याज, जाने विस्तार से
Redmi Note 12 और Redmi 12C का सेल शुरू, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है महज 8 हज़ार रूपये में