Machli palan ke Liye Loan kaise le? अगर आप भी मछली पालन का उद्योग शुरू करना चाहते है और मछली पालन का बिज़नस करके ही पैसा कमाना चाहते है, लेकिन आपके पास मछली पालन उद्योग शुरू करने के लिए प्रयाप्त राशी नहीं है तो आप लोन की सहायता ले सकते है|
इस प्रकार के लोन का ब्याज दर भी कम होता है और आप इसके लिए आसानी से अप्लाई भी कर सकते है| आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग चर्चा करेंगे कि मछली पालन के लिए लोन करके लें? कैसे आप भी लोन लेकर मछली पालन यानि फिश फार्मिंग का बिज़नस शुरू कर सकते है|
Machli palan ke Liye Loan kaise le?
अगर आप एक ऐसा बिज़नस शुरू करना चाहते है जिसमे हानि की संभावना बहुत ही कम हो तो आप मत्स्य पालन यानि मछली पालन का व्यापर शुरू कर सकते है| क्युकि बढती जनसँख्या के साथ-साथ मछली खाने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है| इसीलिए इस व्यार को सदाबहार व्यापर से नाम से भी जाना जाता है| अगर आप मछली पालन बिज़नस शुरू करने का सोच रहे है तो आपको यह बिज़नस अवश्य ही शुरू करना चाहिए|
लेकिन हमारे पास यह समस्या उत्पन्न हो सकता है कि हम मछली पला के लिए जरुर सामानों के को खरीदने के लिए रुपया कहा से लाये| तो हम आपको बता दे की सरकार इस तरह के छोटे-छोटे उद्योगों को शुरू करने के लिए बहुत ही कम ब्याज डर पर लोन देती है, जिसका लाभ लेकर आप इस लघु उद्योग को शुरू कर सकते है|
मछली पालन हेतु सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सुविधाए
जैसे कि हमने आपको बताया मछली पालन जैसे छोटे उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार बहुत सारी सुविधायें दे रही है जैसे कम ब्याज दर पर लोन ले रही है| साथ-ही केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार मछली पालन से जुड़े योजना लाते रहते है| हाल ही में भारत सरकार के द्वारा पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY)लाया जाया है जिसका मकसद लोगों तक मछली पालन व्यापर के फायदे को लोगों तक पहुचाना है और साथ-ही-साथ मछली पालन बिज़नस को शुरू करने के लिए कम से कम ब्याद दर में लोन देना है|
मत्स्य पालन के लिए लोन कैसे लें (How To Get Loan For Fish Farming)
अगर आप भी मछली पालन व्यापर को शुरू करना चाहते है लेकिन इस व्यापर को शुरू करने के लिए आपके पास प्रयाप्त रुपया नहीं है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुर नहीं| यह व्यापर शुरू करने के लिए सरकार आपकी मदद करे| आप प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेकर मछली पालन के लिए लोन का अप्लाई कर सकते है| इस लोन के लिए आपके बहुत कम ब्याज लिया जायेगा|
लेकिन इस लोन का अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज तथा ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बारे में इस पोस्ट में निचे विस्तार से बताया गया है|
अगर आप अपने जमीन में तालाब का निर्माण करके मछली पालन करना चाहते है तो भी सरकार आपकी मदद करेगी और लगभग 50 प्रतिशत तक का राशी आपको लोन या अनुदान के रूप में दिया जायेगा|
मछली पालन लोन कौन ले सकता है?
मछली पालन लोन के लिए मत्स्य पालक, स्वंय सहायता समूह, अनुसूची जाती तथा अनुसूची जनजाति की महिलाये आदि अप्लाई कर सकते है| लेकिन आपको बता दे सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए मत्स्य विभाग द्वारा दिए जाने प्रशिक्षण को प्राप्त करना आवश्यक होता है नहीं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते| अगर आप इस प्रशिक्षण में भाग लेते है तो प्रशिक्षण के दौरान आपको रोजाना 100 रूपये दिया जाता है|
मछली पालन लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप मछली पालन शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना आवश्यक है|
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन या तलब का ब्यौरा
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- साथ ही आवेदक को शपत पत्र देना होगा की वह बेरोजगार है|
मछली पालन लोन लेने की प्रक्रिया
मची पालन लोन लेने के लिए सम्बे पहले आपको आपके निकट स्थित मत्स्य विभाग में जाना चाहिये जहा आपको मछली पालन से जुड़े सबसे लेटेस्ट योजना के बारे में जनकारी प्राप्त होगीगी , साथ- ही वह आपको बताया जायेगा कि आप कैसे इस प्रकार के योजना का लाभ ले सकते है|
अथवा आप आपके निकट स्थित बेंक में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर मछली पालन के लिए लोन का अप्लाई कर सकते है| अगर आपके सभी सभी दस्तावेज मौजूद है तो कोई भी बैंक आपको मछली पालन व्यापर शुरू करने के लिए लोन जरुर दे देगी|
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने अचली पालन के लिए लोन कैसे लें? के ऊपर विस्यर से चर्चा किया| उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा| अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को आवश्य शेयर करे|
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से