Mellon Trust App Real or Fake | Mellon Trust App Review in Hindi

Mellon Trust App Real or Fake: मेलोन ट्रस्ट एप्लीकेशन सबसे कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन है I इस एप्लीकेशन ने एम एल एम स्कीम को अपनाया| इस एप्लीकेशन में कई सारे प्रोजेक्ट है, जिसमें आप आसानी से पैसे लगा सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको ₹9000 इन्वेस्ट करने हैं और इसका लाभ आपको 365 दिन तक मिलता रहेगा| इसमें चैरिटी 10 रूपए है आपको इसमें प्रतिदिन 30 रूपए दिए जाएंगे इस एप्लीकेशन में बहुत बड़े-बड़े इन्वेस्टमेंट है आप जितनी चाहे उतनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, और आपको इसमें अलग-अलग तरह के पैकेजेस दिए जाते हैं जो आप अपनी मर्जी से पैकेज चुन सकते हैं| इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे आपको जो सही लगे आप उस कंपनी के साथ जुडकर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं|

Mellon Trust App Real or Fake

Mellon Trust App Real or Fake

ये सारी बातें सुनने के बाद कभी भी नहीं लगेगा कि ऐसे ऑफर देने वाली कंपनी इतनी ज्यादा फ्रॉड हो सकती है और लोग झांसे में आ जाते हैं I इस तरह के कई सारे एप्लीकेशन पहले भी आ चुके हैं और कई सारे फ्रॉड भी हुए है| और मेलोन ट्रस्ट भी उसी मे से एक एप्लीकेशन है| शुरुआत में लोगों को कई सारे झांसे दिए और लोगों को पूरी तरह से लूट लिया और भागने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन इस एप्लीकेशन में इतने ज्यादा लोग इन्वेस्ट कर चुके थे और इतनी ज्यादा तादाद में पैसे इन्वेस्ट कर चुके थे जिसके वजह से यह बात बहुत बढ़ती चली गई| शुरुआत में लोगों ने अच्छे पैसे कमाए तो लोगों को लगा कि यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी और जेनुइन है लेकिन धीरे-धीरे एप्लीकेशन की सच्चाई भी सामने आई कुछ दिनों बाद इस एप्लीकेशन में कई सारे झांसे दिए गए और पेमेंट रुक गया|लोगों ने भी पैसों की लालच में न जाने कितनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर दी|

Read Also:  Micromax In 1 Review In Hindi - माइक्रोमेक्स In 1 का हिंदी में रिव्यु

इस तरह के जितने भी एप्लिकेशन मार्केट में आए हैं शुरुआत में वह लोगों को बहुत लालच देते हैं और अच्छे पैसे रिफंड करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे वह अपनी असलियत दिखाते हैं और लोगों से बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करवा कर भाग जाते हैं इसमें लोगों को बहुत ही आसानी से बेवकूफ बनाया जाता है कई सारे ऑफर्स निकालकर कई सारी स्कीम्स निकालकर यह सब देखकर लोग बेवकूफ बन जाते हैं और इन्वेस्ट कर देते हैं| अलग-अलग तरह के वीआईपी पैकेजेस भी आते हैं जो बहुत ही हाई रेटिंग पर होते हैं कई सारे लोग बेवकूफ बन कर इस पैकेजेस को खरीद भी लेते हैं और कुछ दिन जाने के बाद उन्हें पता चलता है कि उनके इन्वेस्ट किए गए पैसे डूब गए हैं|

Mellon Trust App Review in Hindi

यह बात हम सभी जानते हैं कि आजकल लोगों के साथ कितना फ्रॉड होने लगा है लोग हर छोटी-छोटी चीज में भी फ्रॉड गेम खेलने लगे हैं इसलिए पैसों को लेकर कभी भी रिस्क ना ले ऐसे किसी भी फेक एप्लीकेशन पर कभी इन्वेस्टर ना करें क्योंकि स्टार्टिंग में तो वह कई सारे अच्छे-अच्छे स्कीम बताते हैं लेकिन बाद में वह अपना असली रूप दिखाते हैं,और सबके पैसे लेकर भाग जाते हैं जैसे कि मेलोन ट्रस्ट एप्लीकेशन ने किया| आप यकीन नहीं करोगे इस एप्लीकेशन को लाखों-करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है और डाउनलोड करने के बाद इसमें एक ऐसी शर्त थी कि दूसरे लोगों को शेयर भी करनी पड़ती थी इसमें लोग वीआईपी अकाउंट के लिए पेमेंट करते थे इसमें जो पैसे डिपॉजिट होते थे वह पैसे 40 से ज्यादा सेल कंपनी में रूट होता था| इस एप्लीकेशन की पूरी अच्छी तरह से रिसर्च की गई तब पता चला कि इसमें इंडियन और चाइनीस लोग अलग-अलग समय पर डायरेक्टर बनते थे|

Read Also:  जाने कैसे ठगा Power Bank App | Power Bank App Scam ko

सीबीआई वालों ने पूरी अच्छी तरह रिसर्च करके मेलोन ट्रस्ट एप्लीकेशन के सारे फ्रॉड लोगों को अरेस्ट किया| इसमें 12 लोग अरेस्ट किए गए और उनसे सभी लोगों को पैसे वापस करने को कहा गया जिन लोगों का विड्रोल सक्सेसफुल नहीं हो रहा था, उन्हें उनका पैसा वापस दिया जाएगा उन सभी फ्रॉड लोगों को पैसे रिफंड करने के लिए कहा गया| इस एप्लीकेशन में दो-तीन महीने लोगों को बहुत फायदे दिए लेकिन धीरे-धीरे लोगों को विड्रॉल की प्रॉब्लम स्टार्ट होने लगी| लोग बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे क्योंकि कई लोगो ने बहुत ही ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर दिए थे और उन्हें विड्रॉल नही मिल रहा था लेकीन अब ये सारी प्रॉब्लम्स सॉल्व हो गई है अब जितने भी यूजर्स थे वह सभी अपने पैसे रिफंड प्राप्त कर सकते हैं|

अगर आप किसी भी एप्लीकेशन में इन्वेस्ट करते हैं तो ध्यान रहे कि वह एप्लीकेशन बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाला ना हो क्योंकि आप अगर धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको उसमें जल्दी-जल्दी विड्रॉल हो जाते हैं| मार्केट में कई सारे फ्रॉड एप्लीकेशन है जो कई सारे पैसे लूट लेते हैं मेलोन ट्रस्ट से तो सीबीआई वालों ने पैसे रिफंड करवा लिए लेकिन हो सकता है दूसरे एप्लीकेशन से रिफंड ना करवा पाए इसलिए कभी भी इन्वेस्ट करने से पहले सोच समझकर इन्वेस्ट करें पैसों की लालच में बचे हुए पैसे भी न गवा दें|

Read Also:  ओप्पो F19 रिव्यु | Oppo F19 Review in Hindi

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Mellon Trust App Real or Fake के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर पोस्ट अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|