Micromax In 1 Review In Hindi: शायद आप सभी लोगों को पता होगा कि Micromax ने अपना एक नया ब्रांड भारत में लांच किया है जिसका नाम IN रखा गया है| और आज हमलोग Micromax In का आने वाला पहला स्मार्टफोन In 1 का विस्तार से रिव्यु करेंगे और जानेंगे कि लगभग 11000 रूपये में आने वाला यह स्मार्टफोन हमें खरीदना चाहिए या नहीं|
Micromax In 1 की बॉक्स में मिलने वाली सामग्री
बॉक्स में बाकि के स्मार्टफोन के तरह कुछ key स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाती है साथ-ही-साथ In for India का branding भी हमे देखने को मिलती है जो यह दर्शाता है कि यह स्मार्टफोन भारत में भारत के लोगों के लिए ही बना है| आइए जानते है बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा और क्या-क्या देखने को मिलता है|
- In-Protection plans जिसका इस्तेमाल इस स्मार्टफोन की वारंटी को बढ़ने के लिए किया जा सकता है|
- Sim Ejector पिन
- एक यूजर गाइड
- साथ-ही स्क्रीन गार्ड और एक silicon कवर भी मिल जाता है|
- इसके अलावा एक 18 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है|
- USB तो USB type C डाटा cable
Build Quality
स्मार्टफोन की finishing काफी बढ़िया है वैसे इसकी जो बॉडी है वो प्लास्टिक की बनी है लेकिन दिखता काफी आकर्षक है| पीछे एक तरह का X type का डिजाईन पैटर्न देखने को मिलता है एक तरह है यह gradient finish के साथ में आता है| जब भी आप इस स्मार्टफोन को Move करते है तो Gradient finish के कारण एक आकर्षक lighting पैटर्न देखने को मिलती है जो overall इस स्मार्टफोन को एक cool और good looking स्मार्टफोन बनती है|
स्मार्टफोन के पीछे fingerprint सेंसर और 3 कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके बारें में हमलोग आगे विस्तार से बात करेंगे|
अगर हम इस फ़ोन की साइड में नज़र डाले तो साइड में भी हमे gradient finish देखने को मिलता है जैसे हमे इस स्मार्टफोन के पीछे यानि Back साइड में देखने को मिलता है|
Power Button और Volume से जुड़ी बटन फोन के दायें साइड देखने को मिलती है वही ऊपर हमे secondary microphone देखने को मिलता है| साथ-ही अगर बाएं साइड की बात करे तो यहाँ आपको एक Sim ट्रे और google assistant के लिए एक अलग से बटन मिल जाता है| निचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पॉइंट, स्पीकर, Primary Mic और 3.5 mm audio jack देखने को मिलती है|
Overall मुझे इस स्मार्टफोन का डिजाईन बहुत पसंद आया डिजाईन के मामले में मुझे कोई कमी इस फोन में देखने को नहीं मिली|
Micromax In 1 Review In Hindi: Display
डिस्प्ले साइज़ | 16.94 cm (6.67 इंच) |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Resolution Type | Full HD+ IPS डिस्प्ले |
GPU | ARM Mali G52 |
डिस्प्ले टाइप | Full HD+ LCD Display |
डिस्प्ले फीचर | 2.5D Curved Glass |
इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का Full HD Plus (FHD+) IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है| वर्तमान समय में बहुत कम ही ऐसी कंपनी है जो इस price में FHD+ IPS डिस्प्ले देती है| साथ-ही बेज़ल और chin भी काफी कम देखने को मिलती है जो शायद इस price range के स्मार्टफोन में हमे देखने को नहीं मिलती|
इसकी डिस्प्ले की कलर भी काफी ज्यादा vibrant है जब भी आप इसके अंदर कोई विडियो देखोगे तो आपको ऐसा महसूस नही होगा की आप एक बजट स्मार्टफोन में देख रहे हो| साथ-ही इसकी viewing angle नही मुझे काफी अच्छा लगा|
इसकी डिस्प्ले की जो pick brightness है वो 440nits की है, आप इस फ़ोन का sunlight में भी उपयोग करोगे तो आपको उतनी ज्यादा problem नहीं आएगी जितना इस price range के स्मार्टफोन में आती है|
लेकिन में आपको एक बात बता हूँ आप इस स्मार्टफोन में full HD विडियो को देख सकते है, HDR का सपोर्ट इस स्मार्टफोन में हमे देखने को नहीं मिलता है जिसकी वजह से HDR quality में आप विडियो का लुप्त नहीं उठा सकते है|
Overall मुझे इस फोन का डिस्प्ले बहुत ज्यादा पसंद आया| डिस्प्ले में हमें कोई कोई प्रोबेल्म देखने को नहीं मिली|
Android Version and UI
एंड्राइड version | Android 10 |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G80 |
प्रोसेसर Core | Octa Core |
Primary Clock Speed | 2 GHz |
इस स्मार्टफोन में आपको Pure stock android देखने को मिलता है| सबसे अच्छी बात यह है कि इसका UI बिलकुल साफ-सुथरा रखा गया है जो मुझे थोड़ी बहुत अच्छी लगी| लेकिन मेरे अनुसार इसको थोड़ा बेहतर बनाया जा सकता है| क्युकी मुझे इसमें कभी-कभी थोड़ी बहुत frame-drop देखने को मिली| लेकिन इसे अपडेट के द्वारा ठीक किया जा सकता है और शायद Micromax जल्द ही इस problem को अपडेट के द्वारा ठीक कर देगा|
लेकिन फिर भी मेरा इस स्मार्टफोन के साथ काफी अच्छा Experience रहा, मुझे कोई बड़ी problem नहीं हुई|
वर्तमान समय में इसके अंदर हमे android 10 देखने को मिलती है लेकिन Micromax ने बताया है ही हमे जल्दी ही android 11 का अपडेट मिल जायेगा|
Overall बात किया जाये इसके UI में मुझे कोई बड़ी problem देखने को नहीं मिली और न ही इसके UI में हमें किसी प्रकार का विज्ञापन देखने को मिला जो मुझे काफी ज्यादा अच्छा लगा|
Processor
इस स्मार्टफोन में हमे mediatek G80 प्रोसेसर देखने को मिलता है, और यह एक काफी अच्छा बजट प्रोसेसर है| इसकी performance में हमें कोई problem देखने को नहीं मिलती है| आप इस फोन का उपयोग दैनिक जीवन में बिना की समस्या के कर सकते है साथ-ही आप इसके विडियो गेम्स जैसे COD, FreeFire…आदि को आराम से खेल सकते है| लेकिन एक छोटी की समस्या जो हमें देखने को मिली वो है जब आप इस फोन का इस्तेमाल लगातार ज्यादा समय तक गेम खेलने के लिए करते है तो phone गर्म हो जाता है| शायद यह समस्या सभी बजट फोन में हमे देखने को मिलती है|
Performance के मामले में भी यह फोन आपको काफी अच्छा performance दे रहा है| हमे कोई भी समस्या देखने को नही मिली जैसे यूजर इंटरफ़ेस भी अच्छा है, डिस्प्ले भी अच्छा है और गेमिंग experience भी ठीक-ठाक है|
Camera
Back Camera | 48MP + 2MP + 2MP |
Front Camera | 8MP |
Flash | Rear – LED Flash | Front – Screen Flash |
HD Recording | Yes |
Video Recording | Yes |
Frame Rate | 30FPS |
Features | Portrait, Night Mode, HDR, AI, Slow Motion Mode, Panoroma |

अगर हम कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन के back में हमें 48 megapixel, 2 megapixel और 2 megapixel के तिन सेंसर देखने को मिल जाता है| अगर हम कैमरा के quality की बात करे तो शायद अगर 2 megapixels के जगह 5 या 8 megapixel का ultrawide सेंसर होता तो फोटो की quality हमें और अच्छी देखने को मिलती| इसका main कैमरा जो 48 megapixel का है निसंदेह काफी अच्छा परफॉर्म करता है| फोटो भी काफी अच्छा देखने को मिलता है| फोटो की कलर भी हमें ठीक-ठाक देखने को मिलती है|
अगर हम front कैमरा की बात करे तो यहाँ हमें 8 megapixel का कैमरा सेंसर देखने को मिलता है| अगर इसकी picture quality की बात की जाये तो इसमें शायद picture की कलर और बेहतर हो सकती थी| साथ-ही detailing में भी शायद थोड़ी सुधर की जरूरत है|
Overall कैमरा की बात करे तो कैमरा quality ठीक-ठाक ही है, अगर हम price देखे तो, लेकिन शायद कैमरा quality थोड़ी और बेहतर होती तो शायद यह बजट range का सबसे अच्छा फोन होता|
Micromax In 1 Review In Hindi: Battery
यहाँ पर हमें 5000mAh का बैटरी देखने को मिल जाती है| एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह स्मार्टफोन आराम से 1 दिन की backup दे देती है| साथ ही यह फोन 18 वाट की fast चार्जिंग के आता आता है जो इसकी बैटरी को मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज कर देती है जो मुझे काफी अच्छा लगा|
Speakers

अगर हम इसकी speakers की बात करे तो यहाँ हमें बहुत अच्छी quality की laud speakers मिलती है, जो मुझे काफी ज्यादा पसंद है| speakers की आउटपुट भी clear है जो सच में बहुत अच्छा sound experience देती है|
ये भी जाने-
इसमें हमें एक fast fingerprint सेंसर देखने को मिलती है जो phone को बहुत कम समय में ही उन्लोकक कर देती है जो मुझे इसकी खास बात लगी|
साथ-ही इसकी audio jack की आउटपुट भी काफी अच्छा है, लेकिन बॉक्स में हमें earphone देखने को नहीं मिलता है| आजकल कोई भी कंपनी earphone provide नहीं करती जो मुझे काफी खराब लगता है|
इस फोन में dual 4G का सपोर्ट मिलता है यानि आप एक साथ दो 4G सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे|
साथ-ही इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलता है| इसमें हमें dedicated सिम स्लॉट देखने को मिलता है जिसमे एक बार में आप दो nano सिम और एक मेमोरी कार्ड insert कर सकते है जो मुझे काफी ज्यादा पसंद आया|
यह स्मार्टफोन दो variant में मार्किट में उपलब्ध है एक 4 GB Ram और 64 GB स्टोरेज के साथ जिसकी वर्तमान मूल्य 9999 रुपया है और दूसरा 6 GB Ram और 128 GB स्टोरेज के साथ जिसका मूल्य 11499 रूपये है|
साथ-ही बाकि के सभी स्मार्टफोन के भांति इसमें भी हमें 1 साल की वारंटी मिल जाती है|
मेरा राय
वास्तव में, यह phone बड़े-बड़े ब्रांड के बजट फोन को टक्कर देती है और बहुत से features के मामले में कुछ महंगे phone से भी आगे निकल जाती है| अगर आप एक अच्छी performance वाली फोन की तलास में है तो शायद यह Micromax In 1 आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा|
अगर आपकी विशेषता अच्छी कैमरा वाली स्मार्टफोन लेने के है तो शायद आप इस स्मार्टफोन से थोड़ा नाराज़ हो सकते है|
Overall फोन की quality काफी अच्छी है| आप इसे ऑनलाइन 10000 से 11000 तक में खरीद सकते है| इसकी 2 variant आती है| Lower variant का मूल्य 9999 रूपये तथा Higher variant का वर्तमान मूल्य 11499 रूपये है|
आशा करता हूँ की आपको Micromax in 1 का रिव्यु (Micromax In 1 Review In Hindi) पसंद आया होगा| अगर आपके पास इस स्मार्टफोन से जुडी कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट में पूछना न भूले| साथ-ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमारी सपोर्ट जरुर करे| धन्यवाद्|
इसे भी पढ़े-
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से