Moto E13: 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ हुआ यह फ़ोन मात्र 10,999 रुपया में लॉन्च, जाने सभी फीचर

Moto E13: मोटोरोला स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया फ़ोन लॉन्च करके अन्य सभी ब्रांड को कड़ी टक्कर दिया है| यह स्मार्टफोन लोगों का पहला पसंद बन सकता है क्योंकि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन का किमर 10 हज़ार के आस-पास रखा गया हाउ और वहीं इसमें 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है|

यह स्मार्टफोन उन सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है जो ज्यादा बड़ी बैटरी का स्मार्टफोन लेना चाहते है क्योंकि अगर आप इस स्मार्टफोन को एक बार अच्छे से चार्ज कर लेते है तो यह स्मार्टफोन कम से कम 2 दिन का बैटरी बैकअप नार्मल इस्तेमाल में अवश्य दे देगा|

Moto E13 का मुख्य फीचर

  • 5000mAh Battery
  • 6.5 inch HD+ IPS LCD Display
  • 269ppi Pixel Density
  • Android 13 Go Edition
  • 64 GB Internal Storage
  • 60Hz Refresh Rate
  • 20:9 Aspect Ratio
  • Mali-G57 MP1 GPU

Moto E13 का स्पेसिफिकेशन

यह स्मर्त्फोने एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है इसीलिए हमे इस फ़ोन में वैसे सभी फीचर मिल जायेंगे जो एक बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में आता है|

Read Also:  Nokia Mate Edge 5G: 7800 mAh बैटरी और 10 GB रैम वाला नोकिया का यह स्मार्टफोन लोगों का दिल जीत रहा है, जाने विस्तार से

इस स्मर्त्फोने में हमे 6.5 इंच का एक HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका पेक्सेल डेंसिटी 269ppi है इसी के साथ इसके डिस्प्ले का resolution 720×1600 दिया गया है जो प्राइस के हिसाब से अच्छा है|

डिस्प्ले का परफॉरमेंस को अच्छा बनाने के लिए इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका परफॉरमेंस ठीक ठाक होने वाला है|

साथ इस मोटोरोला के इस स्मर्त्फोने में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है| और इसमें हमे 2 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वर्शन देखने को मिल जाता है|

इसी के साथ यह स्मार्टफोनकई कलर वैरिएंट जैसे Cosmic Blach, Aurora Green और Creamy White में आता है| आप अपने अनुसार अपने पसंदीदा कलर में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है|

Moto E13 का कैमरा और बैटरी

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका आउटपुट ठीक ठाक है|

Read Also:  सबसे सस्ता ऑनलाइन शौपिंग एप्प - Sabse Sasta Online Shopping App

वहीं फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh का बैटरी दिया गया है जो 10 वाथ के चार्जिंग को सपोर्ट करता है| यह स्मार्टफोन चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेता है वहीं अगर आप इसको एक बार फुल चार्ज करते है तो 36 घंटे का बैटरी बैकअप देता है|

इसे भी पढ़े- Techno Phantom X2 Pro 5G: 12GB रैम और 50MP के दो कैमरा के साथ लांच हुआ यह शानदार फ़ोन, जाने सबकुछ