आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम चर्चा करेंगे की Moving Average इंडिकेटर क्या है? (Moving Average Indicator in Hindi) और साथ ही यह भी जानेंगे की कैसे हम इस इंडिकेटर का इस्तेमाल टेक्निकल चार्ट में करके मुनाफा वाला ट्रेड कर सकते है|
जैसा कि हम सब जानते है, मूविंग एवरेज यानि चालित औसत एक बहुत ही प्रसिद्ध टेक्निकल एनालिसिस करने वाली इंडिकेटर है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर ट्रेडर इंट्राडे ट्रेड और शोर्ट टर्म के साथ-साथ निवेश करके के लिए भी करते है| आज के इस पोस्ट का मकसद आपको Moving Average के बारे में विस्तार से बताने का है, ताकि आप भी इस इंडिकेटर का इस्तेमाल करके ट्रेड कर सके और मुनाफा कमा सके|
Moving Average इंडिकेटर क्या है?
Moving Average को हिंदी भाषा में चालित औसत या गतिशील औसत भी बोला जाता है, क्योंकि यह ऐसा औसत मान है जो समय से साथ-साथ निश्चित टाइम फ्रेम में आगे बढती रहती है| साथ-ही इसे Multiple Time Frame का औसत भी कहा जाता है, क्योंकि यह इंडिकेटर अलग-अलग टाइम फ्रेम में किसी भी चार्ट के गतिशील औसत को दर्शाता है|
Moving Average को सामान्य भाषा में Simple Moving Average यानि SMA के नाम से भी जाना जाता है| इसका मतलब यह है कि MA और SMA में किसी भी प्रकार की भिन्नता नहीं होती है|
Moving Average किसी भी स्टॉक के पीछे मूवमेंट के आधार पर एक औसत दर्शाता है, जिससे ट्रेडर को यह समझने में आसानी होती है कि आगे उस स्टॉक में किस प्रकार की मूवमेंट आने वाली है|
Moving Average में हम अपने अनुसार समय को सेट कर सकते है, मतलब अगर हम पिछले 10 दिन गतिशील औसर के अनुसार ट्रेड करना चाहे तो, Moving Average इंडिकेटर के इनपुट में 10 दिन सेट कर सकते है|
इंट्राडे ट्रेड के लिए 20 दिन का मूविंग एवरेज सबसे अच्छा माना जाता है, शोर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए 50 दिन का मूविंग एवरेज को सबसे अच्छा माना जाता है वहीं अगर आप निवेश करना चाहते है तो 200 दिन का मूविंग एवरेज सबसे अच्छा माना जाता है|
अब तक हम यह समझ चुके है कि Moving Average इंडिकेटर क्या है? और यह कैसे काम करती है, आइये अब हम यह जानते है कि हम कैसे इस इंडिकेटर की मदद से ट्रेड कर सकते है|
इसे भी पढ़े– MACD इंडिकेटर क्या है? इसका इस्तेमाल करके ट्रेड कैसे करे?
Moving Average इंडिकेटर करके ट्रेड कैसे करें?
ट्रेड करने के पीछे का कारण पैसा कामना ही होता है, इसीलिए आइये जानते है कैसे हम इस इंडिकेटर की मदद से ट्रेड कर सकते है और पैसा कमा सकते है| आइये इस फोटो की मदद से आसानी से समझते है|

इस इंडिकेटर के बारे में आसानी से समझने के लिए हमने HDFCLIFE के शेयर में 20 दिन का Moving Average इंडिकेटर को लगाया है| अब आपके इसके चार्ट में एक लाइन दिख रही जो, वह लाइन मूविंग एवरेज इंडिकेटर की है|
हमे कोई भी शेयर तब खरीदना चाहिए जब शेयर का मुल्ह्या मूविंग एवरेज की लाइन में सपोर्ट लेकर Bullish का Sign दे| और बेचना तब चाहिए मूविंग एवरेज को break down करके Bearish का Sign दे|
इस इंडिकेटर का इस्तेमाल शोर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है| लेकिन आपको यह बात ध्यान में जरुर रखना चाहिए कि किसी भी इंडिकेटर के भरोसे अपना पूरा पैसा को लेकर ट्रेड न करे, क्योंकि कोई भी इंडिकेटर कभी भी 100 प्रतिशत सही नहीं होता है|
शुरुआत के समय में इस इंडिकेटर का इस्तेमाल करके कम Quantity में ही ट्रेड करे, जैसे-जैसे आपका Experience इसके साथ बढ़ जाए, अपनी Quantity को बढ़ाते रहे|
अंतिम शब्द
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Moving Average इंडिकेटर क्या है? (Moving Average Indicator in Hindi)| उम्मीद है कि इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे|
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से