NEFT क्या है? NEFT से पैसा ट्रान्सफर कैसे किया जाता है?

NEFT Kya Hai? NEFT क्या है? NEFT से पैसा ट्रान्सफर कैसे किया जाता है? NEFT से एक बार में कितना रुपया तक ट्रान्सफर किया जाता है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आज का यह पोस्ट पूरा अवश्य पढ़े|

आज के इंटरनेट के दौर में लगभग सभी लोग इंटरनेट ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं इसकी मदद से बहुत आसानी से लोग ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करते हैं|

यह कई तरह से यूज किया जाता है एनईएफटी की मदद से लोग बैंक में पैसों के लेनदेन ऑनलाइन तरीके से आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए एनईएफटी का इस्तेमाल किया जाता है|

एनईएफटी की मदद से आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जीवन आसान करने के लिए एनईएफटी ने भी हमारी बहुत मदद की है क्योंकि एनईएफटी की मदद से लोगों का काफी समय बच जाता है|

जिन्हें पता नहीं है कि एनईएफटी क्या है ? यह कैसे काम करता है? इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? और यह कैसे पैसे ट्रांसफर करता है ? तो हम आपको बता दें कि यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है और इसकी मदद से आसानी से किसी को भी ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|

NEFT Kya Hai

NEFT क्या है? (What is NEFT in Hindi)

एनईएफटी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप घर बैठे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते हैं|

एनईएफटी के मदद से कई सारे लोगों को बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि आजकल सभी फंड ट्रांसफर ऑनलाइन किए जाते हैं इसके अलावा मोबाइल डीटीएच रिचार्ज, पानी ,गैस का बिजली का बिल भी हम अपने एंड्राइड मोबाइल की मदद से करते है इससे समय के साथ पैसों की बचत भी होती है और हम ऑनलाइन भुगतान कर देते है|

Read Also:  ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? ICICI Bank Personal Loan Process in Hindi

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी NEFT) में पैसा असली समय में क्रेडिट नहीं होता जब आप एनईएफटी के द्वारा किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे तो यह कम से कम दो घंटे का समय लेता है कभी-कभी यह 2 घंटे से भी अधिक समय ले लेता है I  

एनईएफटी की शुरुआत नवंबर 2005 में इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपर एंड रिसर्च बैंकिंग टेक्नोलॉजी के द्वारा की गई थी I एनईएफटी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेंटेन किया गया था|

एनईएफटी के काम करने की बेसिक तकनीक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना है इसके लिए आपको एनईएफटी फॉर्म में बैंक की पूरी जानकारी जमा करनी होगी फिर उसे दर्ज करना होगा|

एनईएफटी फॉर्म को जमा करने के बाद बैंक एक मैसेज जारी करता है और एनईएफटी सेंटर को भेज देता है जिसके बाद एनईएफटी सर्विस सेंटर को एनईएफटी की जानकारी प्राप्त होती है|

इसके बाद एनईएफटी सर्विस सेंटर में यह जानकारी एनईएफटी क्लीयरिंग सेंटर को दी जाती है साथ में यह जानकारी नेशनल क्लीयरिंग सेंटर के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक में भी दी जाती है I 

NEFT से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी  

एनईएफटी से आप 24 घंटे या पूरे हफ्ते इसकी सुविधा प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि यह 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन काम करने वाली सर्विस नहीं है, एनईएफटी के द्वारा कुछ निश्चित समय के अंदर ही फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे कि सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 8:00 से लेकर रात 7:00 बजे तक इसकी सर्विस चालू रहती है और रविवार को यह बंद रहता है|

Read Also:  Angel Broking क्या है? इससे पैसा कैसे कमाए?

बैंक की छुट्टी सरकार द्वारा छुट्टी दूसरा और चौथा शनिवार इसकी सुविधाएं बंद रहती है, एनईएफटी की सर्विस फ्री नहीं है आप जब एनईएफटी के द्वारा पैसे ट्रांसफर करते हैं तो बैंक आपसे इसका कुछ रुपए चार्ज करती है एनईएफटी के द्वारा फंड ट्रांसफर में लिया जाने वाला चार्ज आपको भुगतान करना पड़ता है अन्यथा आप एनईएफटी का लाभ नहीं ले पाते| 

एनईएफटी का उपयोग करने के लिए पैसे भेजने वाले के पास पैसे प्राप्त करने वाले का नाम जो उसके बैंक खाते में दर्ज है, अकाउंट नंबर ,ब्रांच नाम, प्रणाली कोड ,जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए|

जब आपके पास ये सभी जानकारियां होगी तब जाकर आप किसी अन्य के खाते में एनईएफटी की सहायता से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं I एनईएफटी की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं –

NEFT से ऑनलाइन पैसे भेजने का तरीका

सबसे पहले आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग अकाउंट पर जाकर लॉगिन करें यदि आपका नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

उसके बाद बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉगइन होने पर आपको ‘ पे ‘ का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है पैसे भेजने के लिए आपको कुछ डिटेल्स भी भरने होंगे आप बैंक होल्डर, नाम ,आईएफएससी कोड ,अकाउंट नंबर ,बैंक ब्रांच, नाम, मोबाइल नंबर, इत्यादि डिटेल्स को सही से दर्ज कर दें|

Read Also:  CashBean App क्या हैं? CashBean App से Instant लोन कैसे लें?

उसके बाद आपको फंड ट्रांसफर मोड में एनईएफटी को सेलेक्ट करना है अब आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए अमाउंट लिखने होंगे जितने पैसे आपको ट्रांसफर करने हैं, इसके बाद रिमार्क को ऐड करें सबमिट पर क्लिक करते ही आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा|

NEFT से ऑफलाइन पैसे भेजने का तरीका

ऑफलाइन एनईएफटी के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जाना होगा बैंक में जाने के बाद आपको एनईएफटी का फॉर्म लेना होगा फॉर्म में आपसे पूछे गए महत्वपूर्ण जानकारियां आपको दर्ज करनी होगी|

जिसके बाद आपको फॉर्म बैंक में जमा करने होंगे इसके बाद आपका बैंक एक मैसेज एनईएफटी के सर्विस सेंटर को भेजता है इन सभी प्रक्रियाओं के पूरे होने के 2 घंटे के अंदर प्राप्तकर्ता के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं|

एनईएफटी के द्वारा कोई भी यूजर पैसे भेज सकता है और कोई भी व्यक्ति पैसे प्राप्त कर सकता है| लेकिन एनईएफटी के द्वारा पैसे प्राप्त करने के लिए प्राप्तकर्ता के पास एनईएफटी अनेबल बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है अन्यथा अगर NEFT एनेबल  बैंक में अकाउंट नहीं है तो आप एनईएफटी के द्वारा पैसे प्राप्त नहीं कर सकते|

एनईएफटी के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही सुरक्षित माना जाता है यह आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार  कार्य करती है I आप ऑनलाइन एनईएफटी के द्वारा घर बैठे भी बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकती है और जब पैसा ट्रांजैक्शन कंप्लीट नहीं होता है तो 24 से 48 घंटों के अंदर पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाता है|