आजकल आय दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लांच होते रहता है लेकिन लोगों को हल्का और स्लिम फ़ोन ही ज्यादा पसंद आता है क्योंकि स्लिम और हल्का फ़ोन देखने में बहुत ही अच्छा लुक देता है और इस तरह के स्मार्टफोन को पॉकेट में रखना भी बहुत आसान होता है|
आज हम बात करने वाले है नोकिया कंपनी के द्वारा हाल ही में लांच किया गया स्मार्टफोन Nokia G11 Plus की जो शानदार फीचर के साथ महज 12499 रूपये में उपलब्ध है, यह स्मार्टफोन बहुत ही हल्का होने के कारण लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|
यह स्मार्टफोन Charcoal Grey और Lake Blue दो कलर में उपलब्ध है आप अपने पसंदीदा कलर में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है| आइये जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे में|
Nokia G11 Plus Features and Specifications
नोकिया का यह स्मर्त्फोने 6.5” HD+ display के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी ज्यादा स्मूथ है और टच Response भी बहुत ही तेज है|
इसके रियर में 50 MP AI camera के साथ 2MP का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है जो बहुत ही अच्छा फ़ोन क्लिक करता है और इसी के साथ इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कमेरा दिया गया है जिसका परफॉरमेंस भी काफी ज्यादा अच्छा है|
नोकिया का यह स्मार्टफोन ब्लोटवेयर-फ्री एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है, इस स्मार्टफोन को चलना काफी सरल है और इसमें किसी भी तरह का कोई बग नहीं पाया जाता है|
यह स्मार्टफोन केवल 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, और इस फ़ोन का वजन महज 195 ग्राम है और यह फ़ोन आसानी से हाथ में आ जाता है|
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन 12499 रुपया में आसानी से खरीद सकते है|
इसे भी पढ़े- OPPO ने लांच किया कम कीमत में जबरदस्त फीचर वाला यह स्मार्टफोन, कीमत और फीचर जानके हो जायेंगे आप हैरान!