Octa FX kya है? आज हम बात करने वाले है इसी के बारे, उसमे हम जानेंगे की ये Octa FX क्या है? कैसे इससे पैसे कमा सकते है? और भी बहुत कुछ जानेंगे इसके बारे में |
यदि हम बात करे Octa FX कि तो यह एक प्रकार का ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमे आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है | आपने शायद Octa FX app के बारे में सुना ही होगा, यह काफी लोकप्रिय app है | इसका प्रमोशन बड़े – बड़े Youtubers करते है और कहते है कि आप इससे घर बैठे पैसा कमा सकते है| इसमे आपको बस ग्राफ को देखना होता है और ग्राफ के कैंडल को ही देखकर प्रिडिक्ट करना है की कैंडल ऊपर जाएगा या नीछे | इस तरह की apps में अगर पैसा कामना इतना ही आसान होता तो आज सब कोई घर बैठे पैसा कमा के मालामाल हो जाता|
तो चलिए विस्तार से जानते है Octa FX kya है? और इससे कैसे पैसा कमाया जाता है|
Octa FX क्या है?
आप शायद हमारे इस post को पढकर इतना तो समझ ही गए है कि Octa FX एक प्रकार का ट्रेडिंग app है जिसमे आप अपना पैसा invest कर सकते है और पैसा invest कर अच्छा खासा पैसा भी कम सकते है| मार्केट में इस तरह की कई सारी ट्रेडिंग app है पर उसमे से यह भी अच्छी app है क्योंकि इसमे आपको forex trading का ऑप्शन मिल जाता है जिसका मतलब Foreign Exchange होता है जिससे आप अलग अलग देशो के currency पर ट्रेड कर पाएंगे | साथ ही आपको कई तरह की और भी ऑप्शन मिलता है|
आपने शेयर मार्केट के बारे में तो सुना ही होगा इसमें आपको एक Demat account खोलकर इस तरह की कई सारी apps में पैसा invest कर सकते है या आपको एक Broker की जरुरत होती है ताकि आप इसमें अच्छा से और सही जगह पैसा का invest कर पाए|
जब भी आप share market के कोई company में पैसा invest करते है इसका मतलब होता है कि आप उस company के कुछ प्रतिशत shareholder हुए तब आपको बस ग्राफ में कैंडल को देखना होता है और ग्राफ का कैंडल भी लाभ या हानि करा सकता है| इसलिए यदि आप share market में पैसा invest करते है तो आपको ग्राफ की जानकारी होना जरूरी है तभी आप अच्छे से ट्रेड कर पाओगे |

भारत सरकार के अनुशार आप सिर्फ 4 ही currency में ट्रेड कर सकते है :-
1. USDINR = Dollar into Rupee
2. EURINR = Euro into Rupee
3. JPYINR = Yen into Rupee
4. GBPINR = Pound into Rupee
Octa FX App को download कैसे करे?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के play store या Apple store में जाना है और वहाँ आपको search टूल मिल जायेगा जिसमे आपको जाकर Octa FX search करना है
- Search करते ही आपको Octa FX मिल जाएगा और जैसे ही आपको मिले उसमे एक option होगा Install करके, बस उसी में जाकर क्लिक करना है और
- Octa FX का एप्लीकेशन आपके phone में इनस्टॉल हो जायेगा और आपके मोबाइल के स्क्रीन में इस app के logo आपको दिखाई देगा |

Demo Account :-
आप जैसे ही इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके इसके अंदर जाते है तो आपको सामने log in और sign up की कई सारी option मिल जाती है जैसे Google,Facebook या Email
तो आपको demo account बनाने के इन सब में से किसी को भी कुछ नही करना है बस आपको स्क्रीन में right side के ऊपर आपको एक option मिलता है Try demo नाम से बस उसी में जाकर क्लिक करना है और आपका demo account बन जायेगा और आप demo account में जाकर trading की practice कर सकते है |
आप जैसे ही अपना demo account बना लेते है वैसे ही आपका demo account में practice के लिए आपको पुरे $5000 Dollar दिया जाता है ताकि आप अच्छे से ट्रेडिंग को समझ पाए |
Log In या Sign Up :-
यदि बात करे sign up कि तो इसमें आपको कई सारी ऑप्शन मिल जाती है जैसे Google, Facebook और Email | आप किसी से भी जाकर अपना अकाउंट बना सकते है और अकाउंट बनाने के समय आपको एक पासवर्ड भी देनी होती है ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित और आपके अलावा कोई भी आपके अकाउंट को लॉग इन न कर पाए |
और यदि बात करे लॉग इन कि तो यह तब किया जाता है जब आपका अकाउंट इस एप्लीकेशन में पहले से बना हुआ हो | बस आपको email और पासवर्ड डालना परता है | यदि आप फेसबुक या गूगल से अपना अकाउंट बनाये है तो उससे भी आप अपना अकाउंट को आसानी से लॉग इन कर सकते है |

Octa FX से पैसा कैसे कमाए?
यदि आप octa FX से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको –
- अपना account create करना होगा ताकि आप इसमे पैसा invest कर सके
- Account create करते ही सबसे पहले आपको Octa FX के account में पैसा deposit करना होगा
- तब आपको ग्राफ में जाके SELL या BUY का ऑप्शन लेना है| ध्यान रखे की SELL तब लिया जाता है जब आपको लगे की ग्राफ की कैंडल नीचे की ओर जाने वाली है और BUY का ऑप्शन तब लिया जाता है जब आपको लगे की ग्राफ की कैंडल ऊपर की जाने वाली है|
- बस इसी तरह आपको इसमे पैसा कमाना है| यदि आपको इन सब चीजों में इंट्रेस्टिंग है तो सबसे अच्छा होगा की आप पहले ग्राफ की अच्छी से analysis करे ताकि आपको लोस होने की संभावना कम हो सके
Octa FX से पैसा कैसे निकाले?
यदि आपको नहीं पता कि octa FX से पैसा कैसे निकाला जाता है तो हम आपको इस post के माध्यम से बताएँगे की octa FX से कैसे पैसे निकाला जाता है| आप जिस तरह octa FX ट्रेडिंग app में जिस तरह अपना deposit करते है जैसे Paytm, UPI, Debit card और Credit card से उसी तरह आपका octa FX ट्रेडिंग app से पैसे निकाल सकते है बिना किसी तकलीफ के |
Legal और Illegal
यह App भारत सरकार द्वारा Illegal है और SBI तथा SEBI के नियमों के द्वारा मान्य नहीं है| इसलिए यदि इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदार आप खुद होंगे | इसका जिम्मेदारी भारत सरकार या SEBI नहीं लेगी|
वैसे octa FX एक registered विदेशी company है| इसकी स्थापना 2011 में हुआ था | इसे आप Legal कह सकते है पर भारत में यह Illegal है|
सावधान :-
Octa FX kya है? इसके के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो गयी होगी और आप यह भी जान चुके होंगे कि कैसे इससे पैसे कमा सकते है|
यह एक हाई रिस्क ट्रेडिंग app है इसमें आप जितना कमाओगे नहीं उससे ज्यादा आपको लॉस भी हो सकता है| इसीलिए इस तरह की एप्लीकेशन में ज्यादा पैसा invest नहीं करना है| यदि आपको invest करना ही है तो आप पहले ग्राफ की analysis सिख ले| इससे आपको हानि होने की संभावना कम होती है|
क्या OCTA FX एप्प से सच में पैसे कमाए जा सकते है?
जी हाँ octa fx एप्प की मदद से आप ट्रेड कैसे पैसा कमा सकते है, लेकिन इसमें ट्रेड करना बहुत ही रिस्की होता है| अगर आप इसमें इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते है तो आप उनता ही इवेस्ट करे जितना का उक्सान होने से आपकी आर्थिक स्थिति में कोई बुरा असर न परे|
Read Also
iPhone 13 में मिल रहा है 27 हज़ार का जबरदस्त डिस्काउंट, जाने कहा से ख़रीदे
Saving Account में भी यह बैंक देता है जबरदस्त ब्याज, जाने विस्तार से
Redmi Note 12 और Redmi 12C का सेल शुरू, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है महज 8 हज़ार रूपये में