OnePlus 11R: नए साल 2023 की शुरुआत हो गई है। पिछले साल के मुकाबले भारतीय स्मार्टफोन के मार्केट में एक से बढ़कर एक साल की शुरुआत से ही बेहतरीन फोन लॉन्च किए जा चुके हैं। आप सभी जानते हैं कि 2022 में भारत में 5G की सौगात मिल चुकी है। अब देखा जाए तो 5G फोन की अधिक डिमांड बढ़ने लगी है।
साल 2022 में बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके थे. और साल 2023 की शुरुआत में भी कम बजट में बेहतरीन फीचर वाले स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च किए जाने वाले फोन में सैमसंग,oneplus,oppo,vivo आदि कंपनी के फोन है।
आइए फिर जानते हैं कि आने वाले अपकमिंग फोन one plus 11R में क्या है खासियत। इस फोन में कौन-कौन से नए स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा पिछले साल 1 प्लस के नए फोन लांच हुए उनमें से क्या बेहतरीन फीचर इस फोन में देखने को मिलेंगे..
OnePlus 11R Key Specifications
- 6.74 Inch Amoled Display
- 50 MP + 8 MP + 2 MP Rear Camera
- 100W Super VOOC Charging
- Qualcomm snapdragons 8 gen2
- 8 GB RAM
- 120Hz Refresh Rate
- 5000mAh Battery
OnePlus 11R
वन प्लस 11 5G फोन साल 2023 में लॉन्च होने वाला है। 1 प्लस में इस बात की जानकारी दी है कि फरवरी 2023 में अपने प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन वन प्लस 11 और one plus11R को लॉन्च करेगी। इन दोनों वनप्लस स्माटफोन में Qualcomm snapdragons 8 gen2 चिपसेट दिया जा रहा है। जनवरी 2023 में यह स्मार्ट फोन चीन में लांच किया जा चुका है। लेकिन अब जल्द ही फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च होने वाला है।
यह फोन फ्लैगशिप नहीं बल्कि upper mid range कैटेगरी का आने वाला स्मार्ट फोन है। इस फोन में आप को snapdragons 8 +gen2 का चिपसेट देखने को मिलेगा। इसमें आपको 6.74 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी। यह फुल एचडी रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है।
वन प्लस 11 के मुकाबले वन प्लस 11 आर के कैमरे में भी काफी अंतर देखने को मिलेंगा। इसमें आपको 50 प्राइमरी सेंसर के साथ में 12 एमबी का अल्ट्रा वाइल्ड लैस और 2MP का तीसरा सैंसर है। हालांकि इसकी बैटरी आपको 5000mAh की मिलेगी। इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Read Also- 6GB RAM और 6000mAh बैटरी वाला Realme का यह धांसू फ़ोन कर रहा है ग्राहकों को आकर्षित, कीमत भी बहुत कम
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से