Onpassive Kab Launch Hoga, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग Onpassive Launch Date के बारे में जानेंगे, Onpassive का जिक्र अभी बहुत ज्यादा हो रही है, और Onpassive के सभी फाउंडर Onpassive के मेगा लांच के लिए इन्तेजार कर रहे है, आइये जानते है कंपनी के तरफ से इसके लांच के बारे में क्या गया गया है|
Onpassive के लांच के बारे में जाने के पहले हमलोग इसके बारे में थोडा विस्तार से जान लेते है, क्योंकि अभी बहुत बहुत सारे लोगों के मन में शंका है कि आखिर Onpassive क्या है?
Onpassive क्या है?
Onpassive एक IT कंपनी अर्थात टेक्नोलॉजी कंपनी के जिसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है यह कंपनी विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेर का निर्माण करती है| और कंपनी का दावा है कि यह AI के क्षेत्र में काम कर रही है और आगे आने वाले कुछ समय में टेक्नोलॉजी को नया रूप देगा और Onpassive को एक विशाल टेक्नोलॉजी कंपनी का रूप देगा|
Onpassive में कई देशों के लाखों लोग इन्वेस्ट किये है, क्योंकि कंपनी ने एक स्कीम के जरिये लोगों को इस कंपनी का फाउंडर बन्ने का मौका दिया, जिसके लिए लोगों के करीब 102 डॉलर का इन्वेस्ट किया है|
और कंपनी का दावा है कि जैसे ही Onpassive लांच होगा, वैसे ही इसके सभी फाउंडर की अच्छी कमी चालू हो जाएगी| इस बात में कितनी सत्यता है, इसकी जानकारी भी हम आगे इसी पोस्ट के माध्यम से आपको देंगे|

Onpassive Launch Date
वैसे तो अभी तक आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं किया गया है कि Onpassive कम्पनी को कण लांच किया जायेगा, परन्तु कम्पनी के कार्य करने की गति को देखकर इसका अनुमान किया जा रहा है|
ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में Onpassive का लांच छोटे तौर या टेस्टिंग के तौर पर कर दिया जायेगा, जब इसका टेस्ट सफल हो जायेगा तक इसका मेगा लांच कर दिया जायेगा|
अगर आप इसके फाउंडर है तो आपको इसके लांच के बारे में जानने के लिए और 1 से 2 महीने इन्तेजार करना पर सकता है| कंपनी के कुछ बड़े स्तर के कर्मचारियों का कहना है कि Onpassive को अगस्त महीने के अंतिम तारीख तक लांच कर दिया जायेगा| इस बात में कितनी सत्यता है, इसकी कोई जानकारी नहीं है|
Onpassive Real or Fake
यह सवाल उठाना आम बात है क्योंकि कंपनी पिछले कुछ सालों से इसके लांच करने की बात कर रही है परन्तु आधिकारिक तौर पर अब तक यह बताया नहीं गया है कि इस कम्पनी को कब लांच किया जायेगा|
साथ ही कम्पनी का कहना है कि इसके द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट अभी टेस्टिंग पीरियड में है परन्तु टेस्टिंग के लिए किसी भी फाउंडर को इसका एक्सेस नहीं दिया गया है, जो मन में कई तरह के सवाल पैदा कर रहे है है|
और इसके बात ही Onpassive का अभी तक भारत में किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है, जो इसके सच्चाई होने की संभावना को कम करती है|
इसी भूटान में Onpassive को Fraud घोषित करके बन कर दिया है, भूटान में Onpassive को प्रमोट करने वाले लोगों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है, जो सहयक इसके Fake होने इ संभावना को बढ़ता है|
सरल भाषा में कहा जाये तो Onpassive लोगों के साथ माइंड गेम खेलकर लोगों से पैसा भी ले रहा हिया उर लोगों का समय भी बर्बाद कर रहा है|
आसान शब्दों में कहा जाये तो इसके बारे में रिसर्च करने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह कि Onpassive एक माइंड गेम के अलावा कुछ नहीं है, लोग इसी तरह इन्तेजार करते करते अपने पैसा को भूल जायेंगे, और Onpassive के नाम पर scam करने वाले पैसा लेकर आमिर बन जायेंगे|
Onpassive Kab Launch Hoga
Onpassive को एक ऐसा टेक्नोलॉजी कंपनी कहा जा रहा जा रहा है, परन्तु Onpassive के अभी तक कोई ऐसा काम नहीं किया है, या कोई ऐसा प्रोडक्ट लांच नहीं किया है, जिससे कम कह सके कि यह सच में एक टेक कंपनी है|
Onpassive की लोच होने की संभावना बिलकुल बहुत ही कम है, क्योंकि इसके Fraud होने की संभावना बहुत ज्यादा है| यह लोगों के साथ एक माइंड गेम के अलावा और कुछ नहीं है|
Onpassive पहले लोगों के साथ माइंड गेम खेला फिर लोगों के पैसा लुटा और अब लोगों का समय भी बरबाद कर रह है|
अंतिम शब्द
इस पोस्ट के माध्यम से हमने Onpassive के बारे में सच्चाई बताने का कोशिश किया, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा परिवार के साथ अवश्य शेयर करें|
Related Post-