OPPO A58 5G: ओप्पो फिर से भारतीय के स्मार्टफोन बाज़ार में तहलका मचने का सोच रहा है| जी हैं! ओप्पो अपना नया 5G स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जो एक बजट सेगमेंट का फोन होने वाला है यानि कम पैसों में भी अब आप 5G फ़ोन का आनंद ले पाएंगे|
लांच होने से पहले ही इस फ़ोन का फीचर्स के बारे में जानकारी मिल चुकी है जिसके बारे में हम आपके साथ इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी शेयर करेंगे, आइये जानते है-
OPPO A58 5G के खास फीचर्स
ओप्पो के द्वारा लांच किये जाने वाले इस स्मार्टफोन में हमे 6.56 inches का एक आईपीएस एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका resolution 720 x 1612 pixels का दिया गया है| इस फ़ोन का डिस्प्ले 90 Hz Refresh Rate में काम करेगा, यानि इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस मिलने वाला है|
इसी के साथ OPPO A58 5G में हमे MediaTek Dimensity 700 MT6833 chipset देखने को मिल जाता है जो एक 5G चिपसेट है और इसका परफॉरमेंस भी काफी तगड़ा है, आप ऑनलाइन विडियो गेम भी इस स्मार्टफोन में खेल सकते है|
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला है जिसका मूल्य के बारे में हम आगे इसी पोस्ट में चर्चा करेंगे|
Read Also – Samsung लाया बंपर ऑफर! बेहद सस्ते में मिल रहे हैं यह स्मार्टफोन, देखें यह आकर्षक डील
OPPO A58 5G Camera
कैमरा के मामले में ओप्पो का लगभग सभी फ़ोन बहुत अच्छा होता है, हालाँकि यह एक बजट 5G फ़ोन के लेकिन इसमें भी कैमरा के साथ कोई भी कमी नहीं किया गया है, इसके रियर में हमे 50MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, और वहीं इसके फ्रंट में हमे 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है|
रियर और फ्रंट कैमरा दोनों ही फोटो क्लिक करने और विडियो रिकॉर्ड करने में बहुत ही अच्छा है, आप इसके कैमरा से बहुत अच्छा-अच्छा फोटो क्लिक कर सकते है|
OPPO A58 5G Battery
इस फ़ोन में 5000mAh का एक बहुत ही बड़ा बैटरी दिया गया है जो 33W VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है| इससे आप इस फ़ोन के बैटरी को महज 1 घंटे से कम के ही समय में फुल चार्ज कर सकते है| अगर आप इसके बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो यह फ़ोन आराम से हैवी इस्तेमाल में भी एक दिन का बैटरी बैकअप दे देता है|
OPPO A58 5G Price
यह फ़ोन अभी तक भारतीय बाज़ार में लांच नहीं हुआ है, और यह फ़ोन भारत में अगले महीने ही लांच हो सकता है| सूत्रों के जानकारी के मुताबित यह फ़ोन 18 से 20 हज़ार के मूल्य में लांच हो सकता है|
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से