Oppo F19 Review in Hindi: हाल-ही में ओप्पो कंपनी ने अपना न्यू स्मार्टफोन ओप्पो f19 प्रो और f19 प्कोरो प्लस को भारतीय बाज़ार में लांच किया था जिसको भारतीय लोगों ने बहुत पसंद किया| ओप्पो इन दोनों स्मार्टफोन की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय बाज़ार में ओप्पो f19 को लांच किया है|
आज के इस पोस्ट में हमलोग इसी नई f19 की समीक्षा करेंगे और जानेंगे की किया यह फोन हमे लेना चाहिए या नहीं| साथ-ही इसकी अच्छाई और बुराई के बारे में भी चर्चा करेंगे|
Oppo F19 Review in Hindi

ओप्पो भारतीय बाज़ार में बहुत समय पहले से ही कैमरा फोन के लिए लोकप्रिय है| यह वास्तव में Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro Plus का downgrade version है| यह 4G स्मार्टफोन के हमलोग आज इसके बारे में विस्तार से जानेंगे| आपको बता दूँ यह एक midrange फोन है जिसका मूल्य लगभग 16 से 18 हज़ार के बीच होगी|
- 6GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
- 16.26 cm (6.43 inch) Full HD+ Display
- 48MP + 2MP + 2MP | 16MP Front Camera
- 5000 mAh Battery ,Qualcomm Snapdragon 662 Processor, Super AMOLED Display
- Dual 4G
- Wi-Fi Calling
- Dual Band Wi-Fi
- In-display Fingerprint
- FM Radio
- Curved Design
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में लगभग वे सारी feature मिल जाते है जो एक बजट या लोअर midrange के स्मार्टफोन में हमें देखने को मिलता है| साथ-ही इसमें हमे 3.5 mm jack और dedicated sim slot मिल जाता है जो अक्सर आजकल स्मार्टफोन निर्माता provide नही करते है| तो अब चलिए विस्तार से इस फोन की समीक्षा करते है|
डिजाईन
अगर हम इसकी डिजाईन की बात करे तो इसका body polycarbonate का बना है जो बहुत भी ग्लॉसी look देता है| यहाँ हमलोग metal को जरुर miss कर रहे है लेकिन पॉलीकार्बोनेट का बना होने के बावजूद यह हाथ में बहुत ही premium feel देता है| जो मुझे इस स्मार्टफोन के बारे में बहुत अच्छी बात लगी|
साथ-ही इसके पीछे का हिस्सा थोड़ा curved किया गया है जो पकड़ने में अच्छा ग्रिप देता है और से फिसलने का डर भी नहीं होता है| इसका वजन मात्र 180 ग्राम के लगभग होने के कारण यह बहुत ही हल्का है और इसके कैर्री करने में भी कोई परेशानी नहीं होती है|
यह दो कलर में आती है ब्लू और ब्लैक दोनों ही कलर बहुत ही attractive है| अगर overall बोला जाये तो हाथ में यह फोन बहुत ही compact और premium feel देता है|
इसके पीछे हमे तीन कैमरा का सेट up देखने को मिल जाता है वही निचे 3.5 mm jack, mic, speaker, type c पोर्ट और बाये साइड हमे वॉल्यूम बटन के साथ साथ dedicated सिम स्लॉट देखने को मिल जाता है| साथ- ही ऊपर हमे कुछ भी नहीं मिलता है और दाए साइड पॉवर बटन देखने को मिल जाता है|
आगे स्क्रीन के अंदर ही हमे फिंगरप्रिंट सेंसर और पंच होल सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है| overall इसका डिजाईन मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया, साथ- ही हल्का और खुबसूरत होने के कारण इसे आप कही भी आराम से ले जा सकते है|
डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन 6.43 इंच ही बड़ी full HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है जिसका resolution 2400 * 1080 दिया गया है| इस range में यह बहुत ही अच्छा है| साथ-ही डिस्प्ले की quality बहुत ही अच्छी है| 4K विडियो भी आप इसके देख सकते है वो भी बिना कोई परेशानी के|
अगर इसकी डिस्प्ले की aspect ratio की बात की जाये तो हमे यहाँ 20:9 का ratio देखने को मिलता है वो फोन को डेली लाइफ में इस्तेमाल करके के ध्यान से बनाया गया है| डिस्प्ले की quality में मुझे कोई बड़ी कमी दिखाई नहीं दी| brightness के मामले में हमे बहुत ही अच्छा brightness और कलर्स का combination देखने को मिला|
इसके डिस्प्ले में ही हमे फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है और यह बहुत fast भी है, पर्सनली मुझे इसका in-display फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत पसंद आया|
कैमरा

ओप्पो का सभी स्मार्टफोन सबसे ज्यादा कैमरा के लिए ही प्रचलित है| और लोग अच्छी कैमरा के लिए ही ओप्पो का स्मार्टफोन लेना पसंद करते है| कैमरा के मामले में हमे यह स्मार्टफोन बिलकुल भी निराश नहीं करती है| इसके पीछे यही रियर में 3 कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे से प्राइमरी कैमरा 48 megapixel का और दो secondary कैमरा 2+2 megapixel का दिया गया है|
इसके रियर कैमरा से आप full hd quality तक के विडियो को रिकॉर्ड कर पाओगे| 4k में हमे विडियो रिकॉर्ड करने का feature हमे इस स्मार्टफोन में नही मिलता है, लेकिन आप 4k विडियो देख सकते हो| साथ-ही अगर आप छोटे-छोटे विडियो बनाते हो तो आपको यह फोन बिलकुल भी निराश नहीं करेगा|
साथ-ही अगर आप फोटो के शौकीन है तो आपको यह स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है| बाकि ओप्पो स्मार्टफोन की भांति इअका कैमरा quality भी बहुत ही कमाल का है| इसके आप portrait मोड, नाईट मोड और भी बहुत सारी मोड का उपयोग कर अच्छी से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है|
अगर सेल्फी कैमरा की बात की जाये तो इसमें हमे 16 megapixel का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो डिस्प्ले के अंदर ही fit किया गया है यानि पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ यह स्मार्टफोन आता है| quality के मामले में इसका सेल्फी कैमरा बहुत ही अच्छा फोटो क्लिक करता है साथ-ही आप इससे अच्छी quality में विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हो|
overall बोला जाये तो कैमरा के मामले में यह फोन इस price range में सबसे अच्छा है| अगर आप एक कैमरा फ़ोन की तलक से है और आपका बजट 20000 से कम है तो आप इस फोन को ले सकते है|
बैटरी
यह फोन बहुत ही ज्यादा हल्का और स्लिम होने के बाबजूद इसमें 5000 mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है, जो 33 वाट fast चार्जिंग को सपोर्ट करती है| इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे से कम का समय लगता है| साथ-ही fast चार्जर भी हमे इसके बॉक्स में ही देखने को मिल जाता है|
अगर आप बहुत ज्यादा भी इस्तेमाल करते हो तो यह स्मार्टफोन कम-से-कम 1 दिन का बैकअप बिना किसी परेशानी के देती है| वहीँ अगर आप बहुत ज्यादा विडियो गेम्स खेलते हो तो आप इसको लगभग 8 घंटे का बैकअप देखने को मिलता है जो मेरे ख्याल से बहुत अच्छा बैटरी बैकअप है|
सॉफ्टवेर
ओप्पो का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 के साथ आती है, जो एंड्राइड का लेटेस्ट version है| साथ- ही अगर ऑपरेटिंग सिस्टम को बात करे तो इसमें हमे कलर OS 11.1 देखने को मिलता है, जो बहुत अच्छे से optimized है और fast भी है| पहले की तुलना ओप्पो का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही अच्छा कर दिया गया है|
इसमें अभी मुझे किसी भी प्रकार का हैंगिंग problem देखने को नहीं मिली और कंपनी का दावा है की वह समय-समय पर सॉफ्टवेर अपडेट भेजकर इसकी performance को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी|
परफॉरमेंस
यह ओप्पो स्मार्टफोन snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आती है जो इस मूल्य में बहुत ही अच्छा प्रोसेसर माना जाता है| अगर आप कैमरा और normal इस्तेमाल के लिए लेना चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपको बहुत अच्छा परफॉरमेंस देगी| अगर आप गेम खेलने के लिए लेना चाहते है तो आप इसकी परफॉरमेंस से नाराज़ हो सकते है क्युकि यह स्मार्टफोन हाई ग्राफ़िक्स के गेम के लिए नहीं बनाया गया है|
इसमें हमने COD और free fire जैसे गेम किया जो अच्छे से च रही थी लेकिन लम्बे समय तक खेलने से फोन बहुत ज्यादा गर्म होने लगता है इसलिए मेरा मानना है की इसको आप गेम खेलने के motive से न ही ले तो अच्छा है|
परफॉरमेंस के मामले में यह फोन गेम को छोरकर आपको कहीं भी निराश नहीं करेगी चाहते वो कैमरा की बात हो यह विडियो देखने की बात हो|
other feature
इन सभी feature के अलावा हमे इसमें dual 4g का सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, FM रेडियो, wi-fi caling, dual band wi-fi जैसी feature भी देखने को मिल जाती है| जो हमारी डेली लाइफ में कभी-न-कभी use होती रहती है|
निष्कर्ष
भारतीय बाज़ार में यह फोन लगभग 19 हज़ार में उपलब्ध है| लेकिन मेरी राय में अगर इस स्मार्टफोन का मूल्य 16 से 17 हज़ार के आसपास होता तो शायद यह इस range का सबसे best स्मार्टफोन होता लेकिन फिर भी हमे इसमें कोई बड़ी कमी देखने को नही मिली|
अगर आप एक best का,एरा वाले फोन की तलाश में है तो आप इसे खरीद सकते है| उम्मीद है की आपको तह पोस्ट Oppo F19 Review in Hindi जरुर पसंद आया होगा| अगर अब भी आपके पास इस स्मार्टफोन से जुड़े कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके पूछना न भूले|
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से