Oppo Reno 9 Pro Plus: Apple और OnePlus को टक्कर देने आ गया ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन, फीचर जानकर आप हो जायेंगे हैरान

Oppo Reno 9 Pro Plus: अगर आप हल्का और एक जबरदस्त लुक वाला फ़ोन का तलाश कर रहे है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है|

जैसे कि हम सब जानते है कि ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी समय-समय पर धासु फ़ोन लेकर आते रहते है जिसके कारण इसके यूजर की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है|

Oppo Reno 9 के आते ही यह लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रचलित हो गया है क्योंकि ओप्पो कंपनी ने इसके डिजाईन और लुक को बहुत ही बेहतरीन बनाया है, साथ-ही इस स्मार्टफोन का वजन भी काफी ज्यादा कम है जिसके इसको हाथ में पकड़ना बहुत आसान हो जाता है|

सबसे हल्का स्मार्टफोन Oppo Reno 9 Pro Plus

Oppo Reno 9 Pro Plus

सूत्रों से आये जानकारी के मुताबिक यह Oppo Reno 9 सीरीज का सबसे हल्का स्मार्टफोन होने वाला है और इसका डिजाईन भी यूनिक है जो हाथ में बहुत ही प्रीमियम लुक देता है| इस स्मार्टफोन के बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नेपड्रैगन 778 जी प्रोसेसर दिया गया है जो एक 5G प्रोसेसर है यानि इस स्मार्टफोन में आप 5G का भी आनंद उठा पाएंगे|

Read Also:  Nokia Mate Edge 5G: 7800 mAh बैटरी और 10 GB रैम वाला नोकिया का यह स्मार्टफोन लोगों का दिल जीत रहा है, जाने विस्तार से

इसीलिए के साथ, इस फ़ोन में बहुत ही गजब का कैमरा देखने को मिल जाता है जो लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रहा है|

क्या है Oppo Reno 9 Pro Plus में फीचर्स

यह स्मार्टफोन 120Hz वाला एक 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमे हमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता है|

साथ-ही यह फोन एंड्राइड v13 OS के साथ आता है, और इसमें 4700mAh की बैटरी दिया गया है जिसके बहुत कम समय में चार्ज करने के लिए इसमें 80 वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो इसके बैटरी को 30 मिनट से कम के समय में फुल चार्ज कर देता है|

इसी के साथ इसमें 5G का सपोर्ट देखने को मिल जाता है और ब्लूटूथ वाईफाई एनएफसी और फिंगरप्रिंट जैसे अन्य फीचर में दिया गया है|

वर्तमान समय में यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज  के साथ उपलब्ध है, आने वाले समय में इसका और भी कई वैरिएंट आ सकता है|

Read Also:  Onpassive Launch Date | Onpassive Kab Launch Hoga

Read Also- Nokia Mate Edge 5G: 7800 mAh बैटरी और 10 GB रैम वाला नोकिया का यह स्मार्टफोन लोगों का दिल जीत रहा है, जाने विस्तार से

Oppo Reno 9 Pro Plus का जबरदस्त कैमरा क्वालिटी

इस फोन के रियर में हमे तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमे 50 MP + 12 MP + 5 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका आउटपुट बहुत ही कमाल का है और इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का एक कैमरा दिया गया है| कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन बहुत ही कमाल का है|

अगर आप फोटो लेने के शौकीन है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही अच्छा चॉइस हो सकता है|

Read Also- Moto E13: 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ हुआ यह फ़ोन मात्र 10,999 रुपया में लॉन्च, जाने सभी फीचर

Important Link – Oppo Reno 9 Pro Plus

Buy OPPO Reno 8Click Here
Join Deals Telegram ChannelClick Here
Our WebsiteClick Here

Read Also- Techno Phantom X2 Pro 5G: 12GB रैम और 50MP के दो कैमरा के साथ लांच हुआ यह शानदार फ़ोन, जाने सबकुछ

Read Also:  OPPO का धमाकेदार स्मार्टफोन Find N2 Flip मचाने वाला है धमाका, सैमसंग को देगा कड़ी टक्कर