How to Remove Water from Phone Speaker in Hindi, इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग जानेंगे कि फ़ोन के स्पीकर से पानी कैसे निकले?
वैसे तो आज के समय में अधिकतर फोन वाटर रेसिस्टांस फीचर के साथ आता है जो पानी में डूब जाने के बाद भी ख़राब नहीं होते है, परन्तु अभी भी बहुत सारे ऐसे फ़ोन भी आते है जो अगर पानी में डूब जाता है तो उसका स्पीकर का आवाज़ ख़राब हो जाता है|
ऐसे में अगर आपका फ़ोन भी पानी में गिर गया है, और उसके स्पीकर के खराब आवाज़ आ रही है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है और न ही फ़ोन को ठीक करवाने किसी दूकान में जाना है|
आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करके पानी भी भींगा हुआ आपका फोन का स्पीकर के आवाज़ को बिलकुल पहले के जैसे ठीक कर सकते है|

फ़ोन के स्पीकर से पानी कैसे निकले?
मोबाइल के स्पीकर से पानी निकलने के लिए सारे तरीके से लेकिन आज हम आपको सबसे आसान तरीका बताएँगे, जिसमे आपको कोई भी एप्प डाउनलोड करने की आवश्कता नहीं होगी|
अगर आपके फ़ोन के स्पीकर मेपानी चला गया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें-
- सबसे पहले जिस फ़ोन के स्पीकर में पानी गया है, उसमे कोई भी ब्राउज़र जैसे Crome या अन्य खोल लें||
- उसके बाद अपने ब्राउज़र में fixmyspeakers.com वेबसाइट को ओपन करे|
- इस वेबसाइट को ओपन करते ही आपके सामने एक प्ले का बटन दिखेगा|
- आप जैसे उस प्ले बटन में क्लिक करोगे तो फ़ोन में वाइब्रेशन के साथ एक आवाज़ आएगा|
- दरअसल यह आवाज़ फ़ोन के स्पीकर में घुसे हुए पानी को बहार निकालती है|
- जैसे ही फ़ोन के स्पीकर से पानी बहार आ जाता है तो आवाज़ और वाइब्रेशन दोनों बंद हो जाती है|
- अच्छा रिजल्ट के लिए यह प्रक्रिया दो बार अवश्य करे|
- इसके बाद आपका स्पीकर बिलकुल पहले के तरह हो जायेगा|
- याद रहे फ़ोन को कभी भी धुप में ना सुखाये, हमारे छाव में ही सुखाये|
यह प्रक्रिया बहुत सारे एप्प की मदद से भी की जाती है, परन्तु फ़ोन में कभी-कभी ही पानी जाता है इसीलिए आपको किसी भी प्रकार की एप्प डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, आप fixmyspeakers.com वेबसाइट की मदद से ही स्पीकर में घुसे हुए पानी को आसानी से निकल सकते है और अपने फ़ोन की स्पीकर को पहले के जैसा ठीक कर सकते है|