Post Office RD Account: दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करेंगे और Post Office RD में आप कैसे थोड़ा-थोड़ा रुपया जमा करके एक बार में लख रुपए का सकते हैं।
अगर आप अपने भविष्य को सोचकर इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस का यह RD आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है इसलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पर है।
Post Office RD Account Details
आईए जानते हैं अगर आप पोस्ट ऑफिस में ₹1000 का RD जमा करते है तो आपको क्या लाभ मिलेगा| अगर आप महीने में ₹1000 जमा करते हैं तो आपको 5 सालों में कितना रुपया मिलेगा।
अगर आप प्रतिमाह ₹1000 जमा करते हैं और यह प्रक्रिया 5 साल तक चलाते रहती है तो आप कुल 60000 रुपए जमा करते हैं। आपकी इस जमा किये गए रुपयों में पोस्ट ऑफिस ₹11000 का ब्याज देती है इस प्रकार आपको 5 साल बाद 71000 मिलते हैं।
1000 रूपये का जमा के बाद 10 वर्षो का रिटर्न्स
अगर आप इसी ₹1000 का RD को 10 वर्षों के लिए चलाते हैं तो आप कुल 120000 रुपए जमा करते हैं वही 10 वर्ष बाद आपको लगभग 50000 तक का ब्याज मिल जाता है और इस प्रकार ₹1000 का RD 10 सालों तक चलने के बाद आपको 170000 रूपये देती है|
यहां हमने सिर्फ ₹1000 जमा करने के बात की है अगर आपका बचत 1000 से ज्यादा है तो आप जरूर ज्यादा निवेश करें क्योंकि आप अगर ₹2000 निवेश करते हैं तो आपको सीधे इसका दो गुना रिटर्न मिलेगा, इसीलिए आपका बचत जितना ज्यादा से ज्यादा हो आप उतना ज्यादा से ज्यादा का RD खोल सकते हैं।
Post Office RD Account आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं, इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है| अगर आप ज्यादा रुपए का RD खोलना चाहते हैं तो इस स्थिति में आपके पास पैन कार्ड का होना भी जरूरी है, इसलिए अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाए और आप आज ही अपना RD अकाउंट खोलें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाये|
Read Also
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से
Fake Loan App List: RBI ने जारी किया लोन ने नाम पर फ्रॉड करने वाला एप्प का लिस्ट, इन एप्प से बच के रहे