जाने कैसे ठगा Power Bank App | Power Bank App Scam ko

Power Bank Kaise Thaga, Power Bank App Scam कुछ दिनों से पॉवर बैंक app काफी जयादा सुर्ख़ियों में थी, क्युकि यह एप्प लोगों को सच में पीसी देती थी लेकिन हाल-फिहाल में यह एप्प न तो किसी को पैसे दे रही है न ही कोई इसमें उपलब्ध अपने पैसे को निकल पा रही है| आसान भाषा में कहा जाये तो पॉवर बैंक app हम सबको ठग कर भाग गया|

आज के इस पोस्ट में हमलोग इस app से जुड़े scam को जानेंगे की आखिर या एप्प लोगों को कैसे भ्रमित किया और करोड़ो रुपया लेकर फरार हो गया|

Power Bank App का परिचय

यह एप्प भारत में कुछ दिन पहले ही लांच किया गया था और लांच होने के साथ-साथ ही काफी ज्यादा प्रचालन में आने लगा इसका एकमात्र कारण यह था कि यह एप्प सच में पैसे देती थी और हजारों लोगों ने इस एप्प की सहायता की पैसे कमाए है और कमाए हुए पैसो को अपने बैंक में ट्रान्सफर भी किये है| लेकिन अब यह एप्प न तो पैसे देती है और न ही पहले से उपलब्ध पैसो को हमलोग निकल पा रहे है यह इसका संकेत है की पॉवर बैंक app हम सब को ठग कर हमारे पैसे लेकर भाग चुकी है|

Read Also:  Top 5 खाना बनाने वाला गेम | Khana Banane Wala Game

ऐसा नहीं है की पॉवर बैंक एप्प एकमात्र ऐसा एप्प है जो ऐसा कारनामा अपने यूजर के साथ किया हो पहले भी इस तरह के काफी एप्प आये है भारत में जो शुरू-शुरू में लालच देकर उदर की संख्या बढ़ाते है और फिर करोड़ो रुपया लेकर भाग जाते है| इस तरह के एप्प में इन्वेस्ट करना हमेशा जोखिम से भरा होता है| कभी भी ऐसी एप्प में हमे इन्वेस्ट करना नहीं चाहिए, अगर आप करते भी है तो इतना ही रुपया इन्वेस्ट करे जिससे आपको खोने का गम न हो|

Power Bank App Scam

अब तक हम सबको यह पता चल चुका है की पॉवर बैंक एप्प ने हम सबसे साथ scam करके हमारे द्वारा कमाए गए कीमती रुपयों को लेकर भाग चुका है| दरसल ऐसे कंपनी पहले अपने यूजर बढ़ने के लिए अच्छा रिटर्न्स का लालच देती है ताकि हम सा ज्यादा-ज्यादा रुपया इन्वेस्ट करे फिर हम हम सब इसमें अपना अच्छा-खाशा रुपया इन्वेस्ट कर देते है तब यह हमारा सारा रुपया लेकर भाग जाती है|

Read Also:  [PDF] ठाकुर प्रसाद कैलेंडर 2022 - Thakur Prasad Calendar 2022 PDF

इस तरह का एप्प न तो सरकार द्वारा registered होती है और न इस इसमें इन्वेस्टमेंट की कोई security होती है इसीलिए जागरूक नागरिक होने के तहत ऐसे एप्प में इन्वेस्ट करने के जगह इसके खिलाफ हमे आवाज़ उठाना चाहिए| ऐसी स्कैन भारत में अब आम बात हो चुकी है, पहले भी इस तरह के कई scam हो चुके है उसके बावजूद भी हम सब ने पॉवर बैंक एप्प में अपना पैसे इन्वेस्ट किये इसका कारण यह है की हम सब आसानी से बिना मेहनत के पैसा कमाना चाहते है, कोई भी एप्प या कंपनी अगर यह दावा करती है कि हम आपको बिना मेहनत के अच्छा खासा रिटर्न्स देंगे तो उसका scam करने का चांस 90 प्रतिशत से ज्यादा होता है|

क्या पॉवर बैंक एप्प लीगल था?

नहीं! पॉवर बैंक एप्प का तो लीगल था न ही इसमें इन्वेस्टमेंट का कोई security था, जिसके कारण हम इस एप्प में दुबे हुए अपने पैसो को नहीं निकल सकते| in सभी कपानी का लक्ष्य की लोगों को फसकर पैसे लूटकर भागना होता है|

Read Also:  [PDF] मनुस्मृति | Manusmriti PDF in Hindi

भारत में ऐसी एप्प बहुत जल्दी ही सुर्ख़ियों में आ जाती है इसका एकमात्र कारण यह है कि हम कम समय में बिना मेहनत के पैसा कमाना चाहते है, जो कभी भी पॉसिबल नहीं है| अगर आप सच में पैसे कमाना ही चाहते है तो आप अपने पैसे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है| angel broking जैसे लीगल एप्प की सहायता से पाने पैसो को भारत सरकार की security के साथ इन्वेस्ट करके पैसा कम सकते है| angel broking क्या है? इसके बारे में हमने पहले ही पोस्ट लिखा चुका है उसे जरुर पढ़े|

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट Power Bank Kaise Thaga, Power Bank App Scam से में भी यह बताते हुए दुखी हूँ क्युकि हम में से बहुत लोगों ने एप्प में हजारो रूपये इन्वेस्ट किये थे, जिसमे से विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी| मेरा आपलोगों से एक अपील है की इस तरह के एप्प में इन्वेस्ट करने के बजाये इसका विरोध करे| यह पोस्ट अपने सारे द्दोस्तों के साथ शेयर करे जो ऐसी एप्प में अपना कीमती पैसा इन्वेस्ट करते है| पोस्ट में बने रखने के लिए धन्यवाद्|