Printing Business Idea: कम लागत में शुरू करें यह 3 प्रिंटिंग बिज़नस, हर महीने होगी 30000 की कमाई, जाने विस्तार से

Printing Business Idea: अगर आप बिज़नस करने का सोच रहे है और आपका बजट बहुत कम है तो आप यह तीन प्रिंटिंग बिज़नस को बहुत कम लागत से साथ शुरू करने महीने का आसानी से 30 से 40 हज़ार तक कमा सके है|

जब भी लोगों में मन में बिज़नस का ख्याल आता है तो उन्हें लगता है कि अधिक पूंजी के साथ ही बिज़नस में सफलता मिल सकती है, कम पूंजी के साथ बिज़नस स्टार्ट करना बहुत मुस्किल है लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ ऐसे भी बिज़नस है जिसे कम पूंजी के सतह शुरू करने से भी महीने का अच्छा खाशा रुपया कमाया जा सकता है,

आइये जानते है 3 ऐसे प्रिंटिंग बिज़नस के बारे में जिसे शुरू करके आप आसानी से 30 से 40 हज़ार तक कम सकते है|

Printing Business Idea

मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है प्रिंटिंग बिज़नस का डिमांड

पिछले कुछ महीने या वर्षों में नजर डाला जाये तो प्रिंटिंग बिज़नस बहुत तेजी से विकास कर रहा है, और कई लोग इस बिज़नस को शुरू करके महीने का 50 हज़ार तक भी आसानी से कम रहे है|

Read Also:  Expert Option App क्या है? Expert Option से पैसे कैसे कमाए?

प्रिंटिंग बिज़नस में आप T-shirt Printing, Mug Printing, Card Printing, Flex Printing आदि का बिज़नस कम लागत में स्टार्ट कर सकते है, इन सभी बिज़नस के लिए आपको अधिक बजट कि जरूरत नहीं पड़ती है|

1. T-shirt Printing

वर्तमान समय में T-shirt Printing का बिज़नस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है, आज का युवा तरह-तरह के डिजाईन बने T-shirt को पहनना पसंद करते है|

और ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि इस बिज़नस का डिमांड आने वाले समय में और भी बढेगा| इस बिज़नस को आप महज 50 हज़ार रुपया के साथ शुरू कर सकते है|

इस बिज़नस को स्टार्ट करने के लिए आपको एक प्रिंटिंग मशीन, लैपटॉप या कंप्यूटर, और Row Material आवश्यकता होती है|

आप T-shirt में तरह-तरह के डिजाईन को प्रिंट करके अपने आस-पास के दुकान में तथा ऑनलाइन अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट जैसे वेबसाइट में आसानी से बेच करते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|

Read Also:  Power Bank App क्या है? Power Bank App Real of Fake

2. Mug Printing

Mug Printing बिज़नस का ग्रोथ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, आजकल लोग मग में अपना फोटो या कई तरह के डिजाईन को पप्रिंट करके गिफ्ट देना पसंद करते है|

मग प्रिंटिंग बिज़नस को शुरू करने के लिए बहुत कम लागत कि जरूरत होती है, और एक मौ प्रिंट करके बेचने से 80 से 100 रुपया तक का लाभ आसानी से हो जा है|

इसीलिए इस बिज़नस को स्टार्ट करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है|

3. Flex Printing

Flex Printing का इस्तेमाल मुख्य तौर पर विज्ञापन करने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग बनाने के लिए किया जाता है, यह एक ऐसा बिज़नस है जिसका डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है| ऐसे में अभी यह बिज़नस स्टार्ट करना बुद्धिमानी का काम होगा|

इस तरह के प्रिंटिंग का डिमांड वैसे तो हमेशा रहती है परन्तु इलेक्शन के समय इसका डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि राजनितिक पार्टियाँ Flex Printing का इस्तेमाल अपने नेताओं के विज्ञापन के लिए अवश्य करते है|

Read Also:  Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से

Printing Business से कितना कमा सकते है?

अगर आप इन तीनों प्रिंटिंग बिज़नस को स्टार्ट अक्र्ते है और सही ढंग से काम करते है तो आप महीने से लाखों रुपया तक आसानी से कमा सकते है| अगर इस पोस्ट में दी गयी जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें|

यह भी पढ़े-