Turkish Drama: अगर आप इन्टरनेट या ओटीटी में ड्रामा या वेब सीरीज देखना पसंद करते है तो तो यह सभी टर्किश ड्रामा आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है| जिसतरह कोरियन ड्रामा को कोरिया के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है ठीक उसी प्रकार अब टर्किश ड्रामा भी लोकप्रिय हो रहा है|
इस आर्टिकल में बताये गए टर्किश ड्रामा को आप हिंदी भाषा में देख सकते है| यह सभी टर्किश ड्रामा सीरीज MX Player में उपलब्ध है, आप एम्एक्स प्लेयर के माध्यम से आसानी से इन सभी टर्किश ड्रामा को देख सकते है| आइये जानते है अभी का कुछ पोपुलर टर्किश ड्रामा|
1. एंडलेस लव
एंडलेस लव एक बहुत ही पोपुलर टर्किश ड्रामा है जिसे आप एम्एक्स प्लेयर के माध्यम से देख सकते है| यह एक लव स्टोरी ड्रामा है| जिसमे एक लड़का और एक लड़की का प्यार का कहानी को दिया गया है, लड़की बहुत ज्यादा अमीर घर से ताल्लुक रखती है इसीलिए उनका घरवाला चाहता है कि उनका शादी किसी बड़े बिज़नसमेन के घर में हो| यह टर्किश ड्रामा लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है|
2. प्यार लफ़्ज़ों में कहां
यह भी एक लव स्टोरी टर्किश ड्रामा है|इस टर्किश ड्रामा में एक बड़े बिज़नसमेन को अपने ही ऑफिस में काम करने वाली एक लड़की से प्यार हो जाता है| इसमें बहुत ही क्लासिक लव स्टोरी को दिखाया गया है| अगर आप लव स्टोरी का ड्रामा देखना पसंद करते है तो यह टर्किश ड्रामा आपको बहुत पसंद आ सकता है|
Read Also- Shriya Saran के साड़ी में इस लुक को देखके फेंस कर रहे है तारीफों की बारिश, आप भी देखे तस्वीर
3. डेड्रीमर
यह भी के बहुत ही पसंद किया जाने वाला पोपुलर टर्किश ड्रामा है इस ड्रामा में जो लड़की लीड कैरक्टर में रहती है उसके सामने दो रास्ते होते है या तो वह अपने ही समाज में रखने वाले से शादी कर ले अथवा अपना कोई बिज़नस स्टार्ट करे, इन दोनों में से वह दूसरा आप्शन को चुनती है और अपना एक बिज़नस स्टार्ट करती है, इस टर्किश ड्रामा में बहुत ही रोमांचक कहानी दिया गया है, इसीलिए आपको यह ड्रामा अवश्य देखना चाहिए|
4. द प्रॉमिस
यह एक बहुत ही पोपुलर टर्किश ड्रामा है| इस ड्रामा में एक कपल होते है जो एक दुसरे से बहुत ज्यादा नफरत करते है लेकिन फिर भी दोनों को शादी करना होता है| और शादी के बाद ही इनदोनो का नफरत से प्यार तक का सफ़र चालू होता है|द प्रॉमिस टर्किश ड्रामा आपको भी बहुत ज्यादा पसंद जरुर आएगा, इसीलिए इसे एक बार अवश्य देखे|
Buy OPPO Reno 8 | Click Here |
Join Deals Telegram Channel | Click Here |
Our Website | Click Here |
Related Post- Shraddha Kapoor: पिंक ड्रेस में श्रद्धा कपूर ने चुराया अपने फेंस का दिल, लुक देखके आप भी हटा नहीं पाएंगे निगाहे
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से