Realme 8 pro review in Hindi: हाल फ़िलहाल में ही realme कंपनी ने अपना एक ब्रांड न्यू फोन Realme 8 pro को भारतीय बाज़ार में लांच किया है| आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमलोग इस फोन के बारे में विस्तार से जानेंगे और इसका रिव्यु भी करेंगे|
यह budget range का phone है मतलब इसकी price 15 से 16 हज़ार के आसपास है| अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े क्युकि इस पोस्ट में आपको इस फोन से जुड़े सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा|
Realme 8 pro review in Hindi

Realme 8 pro पिछले साल लांच किए गए Realme 7 pro का अपग्रेडेड version है| realme का स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में बहुत ज्यादा पोपुलर है| यह फोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है| साथ-ही रियर में 4 कैमरा का सेट up मिल जाता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 108 megapixel का दिया गया है| यह एंड्राइड version 11 के साथ आता है जो एंड्राइड का लेटेस्ट version है| इसमें बारे में विस्तार से चर्चा हम आगे इसी पोस्ट में करेंगे|
Quick Specifications
- 8GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
- 16.26 cm (6.4 inch) Full HD+ Display
- 108MP + 8MP + 2MP + 2MP | 16MP Front Camera
- 4500 mAh Battery ,Qualcomm Snapdragon 720G Processor, Super AMOLED Display
Realme के इस स्मार्टफोन में आपको लगभग सभी feature मिल जाते है जो एक बजट range के फोन में मिलता है साथ ही कुछ ऐसे भी feature है जो लोगों को काफी पसंद आता है जैसे इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट के जगह हमे dedicated सिम स्लॉट देखने को मिलता है मतलब इसमें 2 सिम के साथ मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है|
डिजाईन

अगर हम इसकी डिजाईन की बात करे तो इस स्मार्टफोन को Realme 7 प्रो की तुलना लगभग 0.6mm पतला बनाया गया है जो premium feel देता है| साथ ही इसका पीछे नज़र डालने पर हमलोग को 4 कैमरा के साथ के बहुत की ग्लॉसी और cool दिखने वाला finishing मिलता है जो स्मार्टफोन को अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन की श्रेणी में लाता है| साथ-ही इसके पीछे हमे dare to leap लिखा हुआ देखने को मिल जाता है| दरअसल realme का दावा है की यह स्मार्टफोन कैमरा के मामले में इस range का सबसे best स्मार्टफोन है|
इसमें हमे एक dedicated सिम स्लॉट देखने को मिल जाता है जिसमे एक साथ 2 nano सिम और एक मरोरी कार्ड को insert किया जा सकता है| इसमें आप 256 GB तक के मेमोटी कार्ड को ही लगा सकते है| साथ-ही इसमें हमे 3.5 mm की audio jack भी देखने को मिल जाती है जो एक अच्छी बात है क्युकि आजकल स्मार्टफोन कंपनी स्मार्टफोन से 3.5 mm jack को हटा देती है और हमे earphones इस्तेमाल करने के लिए अलग से dongle खरीदना पड़ता है| लेकिन इस स्मार्टफोन में ऐसा नहीं है|
यह हाथ में अच्छे से fit हो जाता है, ग्लॉसी finish होने के कारण यह हाथ से स्लिप जरुर करता है लेकिन premium feel भी देता है साथ भी normal इस्तेमाल में हमे किसी भी प्रकार की sketch इसके पीछे देखने को नहीं मिली लेकिन जअगर आप इसका इस्तेमाल हमेशा बिना कवर के करोगे तो इसमें स्केच आ सकती है| साथ-ही अगर आप गेम खेलने के लिए लेना चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा|
डिस्प्ले

Realme कंपनी का यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की बड़ी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है जो full HD+ resolution यानि 2400*1080 को सपोर्ट करती है| इसकी डिस्प्ले quality बहुत ही ज्यादा अच्छी है| साथ-ही यह 60Hz frame रेट के साथ डिजाईन किया गया है जो बहुत ही स्मूथ experience देता है| एमोलेड दिपले होने के कारण हमे बहुत ही क्लियर और well managed कलर देखने को मिलता है| अगर मई आसान भाषा में बोलू तो इसकी डिस्प्ले quality वास्तव में अन्य बजट और मध्यम range के स्मार्टफोन की तुलना काफी ज्यादा अच्छी है|
आप इसमें आराम के 4k विडियो को देख सकते है बिना कोई हैंगिंग problem के| डिस्प्ले में ही दाए तरफ हमे पंच होल कैमरा देखने को मिल जाता है जिसकी quality की बात हम आगे इसी पोस्ट में करेंगे| डिस्प्ले पूरा bezel-less होने के कारण देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है| अगर आप गेम खेलना पसंद करते है तो आपको इसका डिस्प्ले बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है|
कैमरा

यह स्मार्टफोन कैमरा के लिए ही पोपुलर हो रहा है और कंपनी का दावा भी है की इसकी कैमरा बहुत अच्छी है| साथ-ही Realme में विज्ञापन में भी इसके कैमरा का ही बखान करते है| यह स्मार्टफोन 4 प्राइमरी कैमरा के साथ आता है जिसमे इसका प्रमुख कैमरा का सेंसर 108 मेगापिक्सेल्स का है वही एक 8 megapixel और दो 2 megapixel के सेंसर देखने को मिल जाती है|

कैमरा की quality सच में बहुत ही अच्छी है अगर आपको अच्छी फोटो क्लिक करने का शौक है तो आपको यह स्मार्टफोन बहुत ही पसंद आने वाला है| इसका कैमरा कम रौशनी में भी अच्छा फोटो क्लिक करने के साथ-साथ 4 k quality को विडियो रिकॉर्डिंग भी करती है| विडियो quality की बात करे तो निसंधेह इसमें बहुत की अच्छा विडियो शूट किया जा सकता है| अगर आभी शोर्ट विडियो बनाते हो तो आप इसको खरीद सकते है| वही अगर portrait फोटो की बात करे तो इसमें हमे अच्छा बैकग्राउंड blur देखने को तो मिला लेकिन शायद इसको और थोड़ा बेहतर बनाया जा सकता था|

अब अगर सेल्फी कैमरा की बात की जाये तो इसमें हमे 16 megapixel की सेल्फी सेंसर देखने को मिलता है| quality के मामले में न तो ख़राब है और न ही अच्छा बोल सकते है| शायद सेल्फी कैमरा का quality थोड़ा और बेहतर होता तो यह इस range का सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन होता| लेकिन फिर भी इसका सेल्फी कैमरा रेड्मी की आने वाली स्मार्टफोन के काफी ज्यादा बेहतर है| आप अगर सेल्फी के शौकीन है तो आप इससे थोरा नाराज़ हो सकते है|
बैटरी
यह स्मार्टफोन 4500 MAh की बैटरी के साथ आती है| जो 65 वाट fast चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसे full चार्ज होने में लगभग 1 घंटे से थोरा कम समय लगता है| सबसे खाश बात यह है की fast चार्जर इसके साथ ही आता है आपको अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है|
अगर आप normal इस्तेमाल और थोड़े-बहुत गेमिंग करते हो तो यह आराम से 1 दिन का बैकअप देती है वही अगर आप हाई ग्राफ़िक्स वाले गेम लगातार खेलते है तो यह लगभग 6 घंटे तक का बैकअप देती है| overall अगर कहा जाये तो बैटरी के मामले में भी यह स्मार्टफोन अच्छा ही है|
सॉफ्टवेर
यह स्मार्टफोन google के लेटेस्ट एंड्राइड version एंड्राइड 11 के साथ आती है| साथ-ही अगर इसकी UI की बात करे तो इसमें Realme UI 2.0 दिया गया है जिसका इंटरफ़ेस बहुत ही एडवांस है| Realme यूजर को यह UI बहुत ही पसंद आ रहा है| अगर इस UI की तुलना हम Xiomi की UI से करे तो Realme का UI, Xiomi की तुलना बहुत ही ज्यादा अच्छा है|
कंपनी का दावा है की इसमें आपको अपडेट मिलती रहेगी और समय के साथ-साथ इसका performance को ओर बेहतर बनाया जायेगा|
performance
यह स्मार्टफोन snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ आती है| यह प्रोसेसर हार्ड टास्क को भी बहुत ही स्मूथ से रन कराने में सक्षम है| इसमें आप हाई ग्राफ़िक्स के गेम को आसानी से खेल सकते है| यह 8 GB RAM तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है|
इसका परफॉरमेंस का टेस्ट करने के लिए हमने इसमें हाई ग्राफ़िक्स गेम्स जैसे COD, PUBG को खेला और हमे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई| आप अगर गेम या कोई हार्ड काम करने के लिए करना चाहते है तो आप इसे ले सकते है|
overall परफॉरमेंस की बात की जाये तो अभी बहुत ही अच्छा और balanced phone देखने को मिलता है| लेकिन इसका मूल्य शायद और थोड़ा कम होता तो हम इसे सबसे अच्छा फोन कह सकते थे| लेकिन इसका price 20 हज़ार से ज्यादा होने के कारण हम इसे best के लिस्ट में नहीं रख सकते|
निष्कर्ष
अगर आप एक कैमरा phone या गेम खलने के लिए लेना चाहते तो आप इसे ले सकते है| लेकिन आपको इसके लिए लगभग 20 हज़ार से ज्यादा का भुगतान करना पड़ता है जो मुझे महंगा लगा| शायद इसका price 16 से 17 हज़ार के आसपास होना चाहिए था|
अगर आपको हमारी यह पोस्ट “Realme 8 pro review in Hindi” अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करे|
Read Also
iPhone 13 में मिल रहा है 27 हज़ार का जबरदस्त डिस्काउंट, जाने कहा से ख़रीदे
Saving Account में भी यह बैंक देता है जबरदस्त ब्याज, जाने विस्तार से
Redmi Note 12 और Redmi 12C का सेल शुरू, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है महज 8 हज़ार रूपये में