Riva Arora: Red जीन्स और क्रॉप टॉप में बहुत ही खुबसूरत लग रही है एक्ट्रेस रीवा अरोरा, देखे तस्वीर

Riva Arora: इन्टरनेट में आय दिन कोई न कोई पोपुलर होते रहता है ठीक उसी तरह अभी रीवा अरोरा बहुत ही पोपुलर हो रही है| रीवा पेशे से एक एक्ट्रेस है और कई बड़े फिल्मों में भी काम कर चुके है जिसके बारे में हम आगे इसी आर्टिकल में चर्चा करेंगे|

रीवा अरोरा का जन्म भारत कि राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी 2010 को एक हिन्दू परिवार में हुआ था और इन्हें बचपन से ही गाना गाना और डांस करने का बहुत शौक था| वर्तमान में इसकी आयु महज 13 साल है लेकिन 13 साल एम् ही इन्होने वह सब हासिल कर लिया है जो बड़े-बड़े नहीं कर पा रहे है|

Riva Arora in Red Jeans and Crop Top

Riva Arora in Red Jeans and Crop Top
Riva Arora in Red Jeans and Crop Top

रीवा अरोरा कई बड़े फिल्म जैसे उड़ी, काली खुसी, मोम, मर्द को कभी दर्द नहीं होता, सेक्शन 375 आदि बड़े-बड़े फिल्मों में काम कर चुकी है और इसकी एक्टिंग और डांसिंग को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है|

Read Also:  Shriya Saran के साड़ी में इस लुक को देखके फेंस कर रहे है तारीफों की बारिश, आप भी देखे तस्वीर

Read Also- Shraddha Kapoor: पिंक ड्रेस में श्रद्धा कपूर ने चुराया अपने फेंस का दिल, लुक देखके आप भी हटा नहीं पाएंगे निगाहे

Riva Arora Instagram

इंस्टाग्राम में रीवा बहुत ज्यादा पोपुलर है और महँ 13 साल के आयु में ही इसका 8 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है और इनके सभी पोस्ट में मिलियंस में लाइक आता है| इससे तो आप यह अनुमान लगा ही सकते है कि आगे भविष्य में यह और कितना नाम रौशन करने वाली है|

रीवा अरोरा के इंस्टाग्राम को उसमे माँ के द्वारा हैंडल किया जाता है और वह इसके इंस्टाग्राम में समय-समय में पोस्ट करते रहती है| महज 13 साल के आयु में ही यह बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है और भविष्य में अपना साथ-साथ अपना देश का भी नाम रौशन अवश्य करेगी|

Read Also- Urfi Javed: अतरंगी कपड़ा पहनने वाली उर्फी ने साड़ी पहनकर दिखाया अपना जलवा, वायरल हो रही है फोटोज

Read Also:  सिमरी स्कर्ट में दिशा पाटनी ने एक बार फिर दिखाया जलवा, फेंस कर रहे है तारीफों की बौछार