Riva Arora: इन्टरनेट में आय दिन कोई न कोई पोपुलर होते रहता है ठीक उसी तरह अभी रीवा अरोरा बहुत ही पोपुलर हो रही है| रीवा पेशे से एक एक्ट्रेस है और कई बड़े फिल्मों में भी काम कर चुके है जिसके बारे में हम आगे इसी आर्टिकल में चर्चा करेंगे|
रीवा अरोरा का जन्म भारत कि राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी 2010 को एक हिन्दू परिवार में हुआ था और इन्हें बचपन से ही गाना गाना और डांस करने का बहुत शौक था| वर्तमान में इसकी आयु महज 13 साल है लेकिन 13 साल एम् ही इन्होने वह सब हासिल कर लिया है जो बड़े-बड़े नहीं कर पा रहे है|
Riva Arora in Red Jeans and Crop Top

रीवा अरोरा कई बड़े फिल्म जैसे उड़ी, काली खुसी, मोम, मर्द को कभी दर्द नहीं होता, सेक्शन 375 आदि बड़े-बड़े फिल्मों में काम कर चुकी है और इसकी एक्टिंग और डांसिंग को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है|
Riva Arora Instagram
इंस्टाग्राम में रीवा बहुत ज्यादा पोपुलर है और महँ 13 साल के आयु में ही इसका 8 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है और इनके सभी पोस्ट में मिलियंस में लाइक आता है| इससे तो आप यह अनुमान लगा ही सकते है कि आगे भविष्य में यह और कितना नाम रौशन करने वाली है|
रीवा अरोरा के इंस्टाग्राम को उसमे माँ के द्वारा हैंडल किया जाता है और वह इसके इंस्टाग्राम में समय-समय में पोस्ट करते रहती है| महज 13 साल के आयु में ही यह बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है और भविष्य में अपना साथ-साथ अपना देश का भी नाम रौशन अवश्य करेगी|
Read Also- Urfi Javed: अतरंगी कपड़ा पहनने वाली उर्फी ने साड़ी पहनकर दिखाया अपना जलवा, वायरल हो रही है फोटोज
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से