Role of Science and Technology in Make in India Aatmnirbhar Bharat, किसी भी देश का तेजी से विकास होने का कारण वहां के नागरिको का आत्मनिर्भर होना होता है| भारत सरकार की भारत के नागरिको को आत्मनिर्भर बनने के लिए भारत के नागरिक से विनती कर रहे है| आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान और तकनीक की क्या भूमिका हो सकती है| कैसे Science and Technology आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारी मदद कर सकती है? आइए जानते है विस्तार से
Role of Science and Technology in Make in India Aatmnirbhar Bharat
भारत को आर्थिक स्थिति से मजबूक बनाने के लिए भारत के मौजूदा प्रधान मंत्री द्वारा “आत्मनिर्भर भारत”मकी मुहीम को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री भारत के नागरिको से विनती कर रहे है कि वह किसी पे आश्रित न होकर अपने कमाई का सोर्स खुद ढूंढे और आत्मनिर्भर बने, ऐसा करने का सिर्फ नागरिको का ही विकसित नहीं होगा अपितु नागरिको के साथ-साथ भारत देश का भी विकास होगा|
अगर हम भारत की आत्मनिर्भरता पर विज्ञान और तकनीक की भूमिका का वर्णन करे तो आज के समय में विज्ञ और तकनीक दोनों ही बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इससे रोजगार के कई नए रस्ते बनते जा रहे है| जैसे आज के समय में बहुत सारे युग डिजिटल मार्केटिंग के जरिये घर बैठे लाखों रूपये कमा रहे है तो कोई विडियो बना के कमा रहे है| तो कोई ऑनलाइन माध्यम से काम करके काफी पैसे कमा रहे है, ये सभी आत्मनिर्भरता की ही निशानी है|
इन्हें भी पढ़े-
भारत का आत्मनिर्भर बनने में विज्ञान और तकनीक की भूमिका
ऐसा देखा जा रहा है कि अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े वस्तु भारत दुसरे देशों से आयात करते है लेकिन अगर हमारी देश की तकनीक को मजबूक कर दिया जाये तो हम ऐसी वस्तुओं का निर्माण हमने देश में ही कर पाएंगे जिससे हमने दुसरे देशो को टेक्स नहीं देना पड़ेगा और उस पैसे को हम देश की तरक्की के लिए इस्तेमाल कर सकते है|
आज के समय में भारत में भी विज्ञान और तकनीक काफी तेजी से विकसित कर रहा है ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले कुछ वर्षो में भारत की आर्थिक वर्तमान की तुलना बहुत मजबूक हो जाएगी और भारत भी विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगी|
आज के इस पोस्ट की मदद से हमने चर्चा किया कि Role of Science and Technology in Make in India Aatmnirbhar Bharat. उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से शेयर की गयी जानकरी आपको जरुर पसंद आया होगा|
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
- उत्तर प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- Reliance Jio की कमाई में हुई 43% की वृद्धि, लगभग 1.75 लाख करोड़ के लाभ के साथ
- Resin Art Business idea: 10000 रूपये के इन्वेस्ट में ऐसे कमाए लाखो
- LIC Jeevan Labh Policy: 17 लाख का रिटर्न्स मात्र 233 रूपये के प्रतिदिन निवेश पर, साथ ही टेक्स पर भी छुट
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से