Samsung Lightweight Laptop: धमाल मचा देगा सैमसंग का यह नया हल्का लैपटॉप, जाने फीचर और डिजाईन

Samsung Lightweight Laptop: हल्का लैपटॉप का प्रचलन दिन-व-दिन बढ़ रहा है, इसी डिमांड को देखते हुए अब सैमसंग ने भी वैश्विक बाज़ार में आना सबसे हल्का लैपटॉप को लांच करने का सोच लिया है| सैमसंग के एक रिपोर्ट के मुताबिक यह लैपटॉप बहुत ही हल्का होने वाला है ताकि इस लैपटॉप के यूजर को इसे यातायात के दौरान कहीं ले जाने में कोई समस्या का सामना न करना पड़े|

साथ-ही इसके performance और डिजाईन के साथ भी किसी तरह का कमी नहीं किया जायेगा, आइये जानते है सैमसंग के इस धमाल लैपटॉप के बारे में विस्तार से-

Samsung Lightweight Laptop: धमाल मचा देगा सैमसंग का यह नया हल्का लैपटॉप

जैसे की हम सबको मालूम है की इस साल के आरम्भ में ही सैमसंग के अपना दो धांसू लैपटॉप Samsung Book Pro और Samsung Book Pro 360 को लांच किया था, जिसे वैश्विक बाज़ार में बहुत पसंद किया गया| इस लैपटॉप के फीडबैक को देखते हुए सैमसंग ने इस लैपटॉप के अपग्रेड वर्शन को Lightweight बनाने का निर्णय लिया है| क्युकि वर्तमान समय में सभी यूजर Lightweight लैपटॉप लेना ही पसंद करते है| इसी को देखने हुए एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग 2022 के प्रथम तिमाही में अपना दो नया हल्का और अच्छी डिजाईन और परफॉरमेंस वाला लैपटॉप Samsung Book 2 Pro और Samsung Book 2 Pro360 को ग्लोबल मार्किट में लांच कर सकती है| यह दोनों लैपटॉप का डिजाईन और परफॉरमेंस दोनों नभी काफी ज्यादा एडवांस देखने को मिलेगा साथ-ही इसका वजन भी काफी ज्यादा हल्का होगा|

Read Also:  सबसे सस्ता ऑनलाइन शौपिंग एप्प - Sabse Sasta Online Shopping App

इसे भी पढ़े – मछली पालन के लिए लोन कैसे लें?

Samsung Book 2 Pro की ख़ास बातें

Samsung Lightweight Laptop

वैसे अभी इन दोनों लैपटॉप की फीचर की सटीक जानकारी प्राप्त नहीं है, परन्तु सूत्रों के मुताबिक इसमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी की OLED स्क्रीन देखने को मिल सकता है, जिसका आउटपुट पिछले सीरीज के मुलाबले काफी ज्यादा अच्छा होगा, साथ ही यह विंडोज का लेटेस्ट वर्शन Windows 11 के साथ आएगा| और इसे पावरफुल बनाने के लिए इसमें इंटेल के लेटेस्ट 12 जनरेशन का एल्डर लैक प्रोसेसर या AMD का 6000 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है|

साथ-ही इसके साथ इन दोनों लैपटॉप में वें सभी स्पेसिफिकेशन दिया जायेगा जो Samsung Book Pro और Samsung Book Pro 360 दिया गया है|

और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग के इन दोनों नए लैपटॉप में गैलेक्सी इंटीग्रेशन फीचर आ सकता है जिससे सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज के फोन को इन लैपटॉप के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सके|

Read Also:  HP का 64GB का Pen Drive ख़रीदे मात्र 157 रुपया में, इससे सस्ता बाद में नहीं मिलेगा इसीलिए जल्दी करें

पीछे कुछ महीने पहले, सैमसंग ने बिज़नस को ध्यान में रखकर दो नया नोटबुक या लैपटॉप लांच किये थे , गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी बुक 360, इन दोनों लैपटॉप में हमे विंडोज के होम वर्शन के जगह प्रो वर्शन देखने को मिला, इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है की सैमसंग के लांच होने वाले Samsung Book Pro और Samsung Book Pro 360 लैपटॉप में हमने विंडोज का प्रो वर्शन देखने को मिल सकता है|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Resin Art Business idea: 10000 रूपये के इन्वेस्ट में ऐसे कमाए लाखो

High Returns Stocks: 2021 में इन 5 कंपनी के shares ने दिया बम्पर रिटर्न्स, जाने कौन से है वो stocks

Aadhar Card Photo Change: ऐसे लगाये साफ फोटो आसानी से आधार कार्ड में