अगर आप Saving Account में अपना पैसा रखते है तो आपको मालूम ही होगा कि कोई भी बैंक सेविंग अकाउंट में बहुत कम ब्याज देता है, यह ब्याज 3% से कम ही होता है| लेकिन कुछ ऐसा भी बैंक है जो Saving Account में भी अच्छा खासा रिटर्न्स देता है, आइये जानते है विस्तार से|
वैसे अगर अप बेहतर ब्याज कि ओर जाना चाहते है तो आपको सेविंग अकाउंट में पैसा नहीं रखता चाहिए क्योंकि इसमें ब्याज बहुत ज्यादा कम मिलता है| वहीं अगर आप अपना पैसा FD या म्यूच्यूअल फंड्स में रखते है तो इससे आप बेहतर रिटर्न्स पा सकते है|
बेहतर रिटर्न्स देने वाला बैंक
आइये जानते है कुछ ऐसे बैंक्स के बारे में जो अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में भी अच्छा खासा रिटर्न्स देता है|
बंधन बैंक–
बंधन बैंक सेविंग अकाउंट में अधिकतम 6.50% का ब्याज अपने ग्राहकों को देता है लेकिन कुछ कंडीशन के साथ, अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये से कम रखते है तो आपको मात्र 3% का ब्याज दिया जायेगा, अगर आप 1 से 10 लाख रुपये के बीच रखते है तो आपको 6% ब्याज दिया जायेगा, 10 लाख से 2 करोड़ के बीच 6.25% और 2 करोड़ से ज्यादा रखने पर आपको 6.50% का ब्याज मिल सकता है|
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक–
इस बैंक में आपको 6% का ब्याज मिल सकता है लेकिन इसमें भी कुछ कंडीशन है जैसे अगर आप 10 लाख से कम रखते है तो आपको महज 4% का ब्याज मिलेगा और अगर आप वहीं 10 लाख से ज्यादा रखते है तो आपको 6% का ब्याज प्राप्त होगा|
डीसीबी बैंक–
प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक अपने सेविंग अकाउंट पर 7% तक का ब्याज देता है, इसके भी कुछ कंडीशन है जैसे अगर आप 1 लाख रुपये से कम रखते है तो आपको महज 2.25% का ब्याज मिलेगा , वहीं 1 लाख से 2 लाख के बीच रखते है तो 4.00%, 2 से 5 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5.00%, 5 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 6.00%, 10 से 25 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 6.75%, 25 लाख से 2 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 7.00% ब्याज दिया जाता है|
अंतिम शब्द
अपना सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा रखना कभी भी अच्छा निर्णय नही होता है, आप अपने सेविंग को म्यूच्यूअल फंड्स या एफडी या स्टॉक मार्किट में निवेश करके इससे बहुत अच्छा रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है|
Read Also
iPhone 13 में मिल रहा है 27 हज़ार का जबरदस्त डिस्काउंट, जाने कहा से ख़रीदे
Redmi Note 12 और Redmi 12C का सेल शुरू, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है महज 8 हज़ार रूपये में
Keyboard से कंप्यूटर Restart कैसे करें?