SBI ATM Pin Change कैसे करें? SBI ATM PIN बदलने का तरीका

SBI ATM Pin Change Kaise Kare: आज के दौर में लोग बैंक से पैसे निकालने के बजाय ज्यादातर एटीएम से पैसे निकालना पसंद करते हैं और एटीएम से पैसे निकालना बहुत आसान भी होता है| एटीएम का इस्तेमाल बहुत सी ऐसी चीजों में किया जाता है जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है|

इनमें से सबसे कॉमन है एटीएम का पिन बदलना यह बहुत बेसिक है लेकिन बहुत लोग हैं जिन्हें पिन चेंज करने में दिक्कतें आती है| देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एटीएम पिन को चेंज करने की कई सारी प्रक्रिया बताइ है|

कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने एटीएम पिन को बदलने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि अगर हमारा एटीएम पिन नंबर कोई जान जाए तो उससे हमें बहुत नुकसान हो सकता है और बहुत हानि भी पहुंच सकती है तो एटीएम पिन बदलने के लिए हम आप को सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं|

SBI ATM Pin Change बदलने का तरीका

SBI ATM Pin Change

एसबीआई एटीएम पिन बदलने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाए और एटीएम मशीन में अपना कार्ड इंसर्ट या स्वाइप करें|

Read Also:  विंडोज 10 पर JPG to PDF कैसे कन्वर्ट करें?

इसके बाद स्क्रीन पर पिन डालने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा पिन चेंज करने से पहले आपसे दोबारा करंट पिन मांगा जाएगा जिसके बाद आप न्यू पिन ऑप्शन में नया पिन जनरेट कर सकते हैं|

इसके बाद स्क्रीन पर कंफर्म के ऑप्शन को चुनने पर आपकी स्क्रीन पर “your pin has been change successfully” दिखाई देगा इसका मतलब है आपका एटीएम पिन बदल चुका है I

एसबीआई के कस्टमर घर बैठे भी अपने एटीएम पिन कोड जनरेट कर सकते हैं यह बेहद आसान प्रक्रिया है आपको ना बाहर जाने की जरूरत पड़ेगी ना कस्टमर केयर में कॉल करने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी की मदद लेने की जरूरत पड़ेगी आप यह काम खुद से ही कर सकते हैं I 

Online SBI ATM Pin Change बदलने का तरीका

एसबीआई एटीएम पिन बदलने के लिए आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए और आपका  www.onlinesbi.com पर अकाउंट रजिस्टर होना चाहिए|

यहां आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना पड़ता है, जब आप लॉग इन कर ले तो इसके बाद होम पेज पर आपको e-service सेक्शन में जाना है|

वहां एटीएम कार्ड सर्विस ऑप्शन में जाकर आपको क्लिक करना है इस पर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा यहां पेज पर दिख रहे ऑप्शन एटीएम पिन जनरेट पर आपको क्लिक कर देना है|

Read Also:  Keyboard से कंप्यूटर Restart कैसे करें?

एटीएम पिन जेनरेट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेलीडेट करने के लिए दो ऑप्शन ओपन हो जाएंगे इसमें एक ओटीपी और दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपने पसंदीदा ऑप्शन पर टिक कर सकते हैं|

अगर आप यहां प्रोफाइल पासवर्ड का ऑप्शन चुनते हैं तो आप उसे टीक करें, इस पर नए पेज पर प्रोफाइल पासवर्ड डाले ऐसा होने के बाद आपके एसबीआई में जितने भी अकाउंट होंगे वह आपको दिखाई देने लग जाएंगे अब जिस एटीएम कार्ड का पिन आप बदलना चाहते हैं उसको आप चुने और आगे बढ़ने के लिए कंटिन्यू बटन को दबाएं|

कंटिन्यू बटन दबाने के बाद आपके सामने सभी रजिस्टर कार्ड दिखेंगे इसमें वह कार्ड सिलेक्ट करना है जिसका पिन आपको बदलना है|

कार्ड सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट बटन क्लिक करना है, सबमिट बटन क्लिक करने के बाद अब नया पेज आपके सामने दिखाई देगा इसके बॉक्स में आपको अपने पसंदीदा पहला 2 डिजिट संख्या डालकर सबमिट करना होगा|

Read Also:  फ़ोन के स्पीकर से पानी कैसे निकले? जाने विस्तार से

इस पर बैंक द्वारा बाकी 2 डिजिट एसएमएस के जरिए भेजेगा, इस तरह आपका एसबीआई एटीएम 4 डिजिट का हो जाएगा जो एटीएम पिन नंबर बन जाएगाI 

अब उसके बाद आपने जो दो डिजिट डाले है और जो 2 डिजिट आपको बैंक द्वारा एसएमएस प्राप्त हुआ है उन्हें आपको शेष बॉक्स में मिलाकर एक साथ डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|

इसके बाद आपका पिन सेट हो जाएगा और आपका नया एटीएम पिन बन जाएगा| ध्यान रहे कि इस डिजिट को आपको किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है अन्यथा आप को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि यह आपका पर्सनल पिनकोड होता है जिसकी वजह से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, और अगर यह एटीएम पिन नंबर कोई जान जाए तो वह आपका एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकता है इसलिए अपने एटीएम पिन को किसी के साथ भी शेयर ना करें|

इसे भी पढ़े- Small Business Ideas in Bihar : बिहार में शुरू कर सकते है यह 5 बिज़नस और कमा सकते है 60000 रुपया प्रतिमाह, जाने कैसे