Banana Powder Business Idea: कम लागत में केले का पाउडर का बिज़नस करके कमा सकते है लाखो, जाने कैसे

Banana Powder Business Idea: क्या आप भी कोई ऐसा बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है जिसके लिए आपको बहुत कम लागत कि जरूरत पड़े तो केले का पाउडर का यह बिज़नस आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है|

केले के पाउडर के इस बिज़नस को स्टार्ट करने के लिए आपको लाखों रूपये कि आवश्यकता नहीं है बल्कि आप कुछ हज़ार रूपये के साथ भी इस बिज़नस को स्टार्ट कर सकते है और महीने के 50 हज़ार तक तो आसानी से कमा सकते है|

केले का पाउडर का डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है क्योंकि इसमें प्रोटीन के साथ-साथ कई विटामिन भी पाए जाते है तो सेहतमंद रहने के लिए बहुत ही आवश्यक है| और इस बिज़नस में प्रोफिट्स भी बहुत ज्यादा होता है|

50 रूपये के Row Material को पाउडर बनाके बेचने पर वह पाउडर लगभग 700 से 800 रुपया तक का मार्केट में बिकता है|

Banana Powder Business Idea

Banana Powder Business कैसे शुरू करें?

इस बिज़नस को शुरू अकरने के लिए 10 हज़ार रुपया पर्याप्त है, इसके लिए आपको दो मशीन कि आवश्यकता होगी एक ड्रायर मशीन जिसमे केले को सुखाया जायेगा, और दूसरा मिक्सर मशीन जिसमे सूखे हुए केले का पाउडर बनाया जायेगा|

Read Also:  [Top 5] Small Business Ideas in Bihar: बिहार में शुरू कर सकते है यह 5 बिज़नस और कमा सकते है 60000 रुपया प्रतिमाह, जाने कैसे

आप यह दोनों मशीन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मार्किट में 5 से 8 हज़ार में खरीद सकते है और 2 से 3 हज़ार के Row Material के साथ आप यह बिज़नस स्टार्ट कर सकते है|

केले के पाउडर को आप ऑनलाइन अमेज़न तथा फिल्प्कार्ट के साथ-साथ लोकल मार्किट में भी 700 से 800 रूपये प्रति किलो के भाव से बेच सकते है|

केले का पाउडर कैसे बनाये?

केले का पाउडर बनाने कि प्रक्रिया बहुत ही सारल है, इसमें आपको बहुत ज्यादा म्हणत करने कि आवश्यकता नहीं है|

सबसे पहले मार्केट से Row Material ले आये, अब उसके ड्रायर मशीन की सहायता से अच्छे से सुखा ले| ध्यान रखे की केले का अच्छे से सुखना बहुत ही महत्वपूर्ण है नहीं तो पाउडर अच्छा नहीं बनेगा|

अब अच्छे से सुख जाने के बाद उस सूखे हुए केले को मिक्सर मशीन में डालके अच्छे तरह से पाउडर बना ले| पाउडर बन जाने के बाद उसके अलग-अलग थैली में पैक करके ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मार्केट में बेचा जा सकता है|

Read Also:  Rubik Trade App क्या है? इससे पैसा कैसे कमाए?

Banana Powder Business के कितना कमा सकते है?

अगर आप 50 रूपये का Row Material का पाउडर बनाते है तो इस पाउडर को आप आसानी से 700 से 800 रूपये में बेच सकते है| इस बिज़नस में प्रोफिट्स मार्जिन काफी अच्छा देखने को मिलता है|

अगर आप छोटे लेवल में भी इस बिज़नस को स्टार्ट करते है तो आप इसके रोजाना 2000 से 3000 तक आसानी से कमा सकते है| इस प्रकार आप महीने का 60 हज़ार तक आसानी से कमा सकते है|

अगर आप इस बिज़नस को बड़े पैमाने में स्टार्ट करते है तो आप लाखों रूपये महीने तक कमा सकते है|

यह भी पढ़े-