T-shirt printing Business, टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नस बहुत तेजी से फ़ैल रहा है और कई युवा इस बिज़नस को करके महीने के 60 हज़ार आसानी से कम रहे है इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि कैसे आप भी इस बिज़नस को करके आसानी से 60 हज़ार या उससे ज्यादा की कमाई एक महीने में कर सकते है|
यह बिज़नस फैशन से जुड़ा हुआ है क्योंकि आज के सभु में बच्चे से लेकर युवा भी अच्छे और अच्छे फशिर वाले टी-शर्ट ही पहनना पसंद करते है इसीलिए इस बिज़नस से बनने वाले प्रोडक्ट का डिमांड समय के साथ-साथ बढ़ने वाला है| इसिलिते अगर आप इस बिज़नस को शुरू करना चाहते है तो यह एक अच्छा समय हो सकता है, जल्द-से-जल्द प्लान करके शुरू कर सकते है|

T-shirt printing Business को कैसे करें
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए| जिसके बारे में हमने नीचे पॉइंट के माध्यम से चर्चा किया है, इसीलिए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े|
1. Find Good Location
अगर आप इस बिज़नस को शुरू कर रहे है तो आपको एक ऐसे जगह कि तलाश करना चाहिए जाना युवाओं के आना जाना ज्यादा होता है| साथ-ही इस प्रकार के टी-शर्ट को बच्चे भी पसंद करते है इसीलिए ऐसा जगह चुने जहा बच्चे और युवा का आना जाना होता है|
2. Buy Equipment
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको एक कंप्यूटर और एक कपड़े में प्रिंट करने वाली प्रिंटर, डिजाईन निकलने के लिए एक अच्छा प्रिंटर, और रो मटेरियल की| यह सभी सामान के साथ आप इस बिज़नस को शुरू कर सकते है, इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है|
3. Make Good Design
इस बिज़नस से ज्यादा प्रोफिट्स कमाने के लिए आपको अच्छे-अच्छे डिजाईन प्रिंट करना होगा, इसीलिए आपका डिजाईन स्किल अच्छा होना चाहिए ताकि लोग आपके डिजाईन को देखकर आपके और आकर्षित हो और आपके द्वारा प्रिंट किये गए टी-शर्ट जल्दी से बीके| साथ-ही आप ग्राहक के पसंद के अनुसार भी उसका डिजाईन को प्रिंट करके दे|
4. Good Marketing Skill
इस्ट सब होने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए अच्छा मार्केटिंग स्किल आना चाहिए ताकि आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स बेच पाए और आप ज्यादा मिनाफा कमा पाए|
आइये जानते है आप इस बिज़नस से कितना कमा सकते है?
अगर आप एक रो टी-शर्ट को खरीदते है तो यह आपको 90 रुपया से लेकर 180 रुपया तक पड़ेगा जिसे आप प्रिंट करके मार्केट में 250 से लेकर 580 रुपया तक बेच सकते है, एक टी-शर्ट में प्रिंट करने का खर्च आपको लगभग 5 से 15 रुपया के आस-पास पड़ेगा याकि आप एक टी-शर्ट बेचकर दोगुना से तिगुना प्रोफिट्स कमा सकते है| अगर आप घुमने के शौक़ीन है तो आप कम लागत के साथ Travel Agent Business भी शुरू कर सकते है जिसमे आप महीने के लाखों रूपये तक कमा सकते है|