आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Travel Agent बिज़नस के बारे में विस्तार से जानेंगे, क्योंकि यह एक ऐसा बिज़नस है जो वर्तमान समय में बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है| क्योंकि बढ़ते समय के अनुसार लोग घूमना पसंद करते है और हम जब भी कोई भी ट्रिप प्लान करते है तो कोई न कोई Travel Agent से संपर्क अवश्य करते है|
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आप Travel Agent बिज़नस कैसे शुरू कर सकते है, Travel Agent बिज़नस को शुरू करने का सम्पूर्ण जानकारी के इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े|

Travel Agent Business कैसे शुरू करें?
किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले हमे यह अच्छे से सोच लेना चाहिए कि हम अपना बिज़नस को कितना बड़ा कर सकते है आपका Travel Agent Business बिज़नस कितना बड़ा हो सकता है यह आपके बिज़नस एरिया के पापुलेशन पर निर्भर करेगा|
नीचे हम इस बिज़नस को शुरू करने के लिए सभी आवश्यक चीजों को विस्तार से समझाया है-
1. Find Best Location
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसा लोकेशन खोजना परेगा जिसमे लोगों का आवागमन बहुत ज्यादा होता है ताकि लोगों को आपके बिज़नस के बारे में पता चले और आपको एक्सपोज़र मिले| साथ-ही यह भी ध्यान रखे कि आप जिस लोकेशन पर यह बिज़नस शुरू करना चाहते है वह इन्टरनेट की सुविधा अच्छी हो|
2. Acquire office equipment
लोकेशन तय करने के बाद आपको आपके बिज़नस के लिए सभी जरुरी यन्त्र को लेना है जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि, और इसके साथ ही आपको पेमेंट मेथड की सुविधा भी लेना होगा क्योंकि बहुत सारे ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते है|
3. licensing
किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती ही है ठीक उसी प्रकार आपको Travel Agent Business शुरू करने के लिए भी लाइसेंस कि आवश्यकता होगी, जिसे आप local licensing agency से कांटेक्ट करके इसके लिए जो लाइसेंस जरूरी होता है वह बनवा सकते है|
4. Contact airlines, hotels..etc
यह सब हो जाने के बाद आपको होटल, एयरलाइन, कैब, रेस्टोरेंट, बस आदि से कांटेक्ट करना पड़ेगा, ताकि आप अपने ग्राहक के लिए सभी सुविधा समय और कम रेट में बुक कर सके और आपको मुनाफा अच्छा हो|
साथ-ही आपको यह ध्यान रखना चाहिए इस अगर आप इस बिज़नस को शुरू कर रहे है तो आपको अपने बिज़नस का इन्सुरांस अवश्य करवा लेना चाहिए|